लाइव अपडेट
अनुराग ठाकुर बोले- इनको देश से बड़ा दल नजर आता है
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर निमंत्रण पत्र भारत नाम से गया है तो उससे किसी को परहेज क्यों होना चाहिए? ये भारत विरोधी कौन है? भारत का विरोध कौन कर रहा है? क्या अब नाम से भी दर्द होना शुरू हो गया है? इनको देश से बड़ा दल नजर आता है और ये राजनीति के चक्कर में फंसकर कई बार देश की छवि खराब करने का काम करते हैं.
सचिन तेंदुलकर ने मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक फिल्म '800' का ट्रेलर लॉन्च किया
सचिन तेंदुलकर ने पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक फिल्म '800' का ट्रेलर लॉन्च किया. इस दौरान तेंदुलकर ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके साथ समय बिता पा रहा हूं. सबसे अच्छी बात यह है कि...इतने सालों के बाद भी हम अच्छे दोस्त बने हुए हैं, हम एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. मुझे यकीन है कि हर कोई इस फिल्म को देखेगा. इस कार्यक्रम में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी मौजूद थे.
Tweet
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 75 को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में 75 चयनित पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 प्रदान किया.
Tweet
पीएम मोदी 7 सितंबर को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे जकार्ता
सौरभ कुमार, सचिव (ईस्ट), विदेश मंत्रालय ने बताया, पीएम मोदी 7 सितंबर को होने वाले 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए जकार्ता जाएंगे... जी20 शिखर सम्मेलन जल्द ही होने वाला है इसलिए यह एक छोटी यात्रा होगी.
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 16 दिनों तक दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
Tweet
गौरव गोगोई ने पूछा, ISRO ने जो चंद्रयान भेजा, वह गुलामी का प्रतीक है?
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पूछा, ISRO ने जो चंद्रयान भेजा, वह गुलामी का प्रतीक है? ISRO, IIT में जो इंडिया है उसे बदलेंगे? क्या IIT गुलामी का प्रतीक है? INDIA गठबंधन का गठन होने के बाद भाजपा के मन में नई नफरत जाग चुकी है. भाजपा को 2014 से अब तक 'इंडिया' शब्द से कोई दिक्कत नहीं थी. यह लोगों का ध्यान असल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.
नाम बदलने से दायित्व पूर्ण नहीं होंगे : संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भारत और इंडिया विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान में दोनों ही नाम को अंगीकार किया गया है. हम दोनों ही नाम का प्रयोग करते आये हैं. यह बस भाषा की बात है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि जनता ने बीजेपी को किस काम के लिए पद पर बैठाया है, उन्हें वे दायित्व पूर्ण करने चाहिए.
जी-20 सम्मेलन के दौरान कानून -व्यवस्था त्रुटिहीन होगी
जी20 सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था देपेंद्र पाठक ने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि व्यवस्था पूरी तरह त्रुटिहीन हो. इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है. रिहर्सल किये जा रहे हैं.
बीजेपी, डीएमके को हिंदुओं के खिलाफ पेश करने की कोशिश कर रही
बीजेपी यह कोशिश कर रही है कि वह डीएमके को हिंदुओं के खिलाफ साबित कर दे. यह बीजेपी की साजिश है, यह उसकी राजनीति का हिस्सा है. उक्त बातें केएमडीके के महासचिव ईआर ईश्वरन ने कही.
दिल्ली में 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई गई हरी झंडी
जी-20 सम्मेलन से पहले दिल्ली को क्लीन बनाने के लिए 400 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गयी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी वीके सक्सेना ने आज 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.
उदयनिधि स्टालिन को मिली जान से मारने की धमकी
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाले बयान को लेकर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद चेन्नई में उनके आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
Tweet
प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों को सलाम किया, सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को सलाम किया और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की. पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी एक पोस्ट में कहा, शिक्षक हमारे भविष्य और प्रेरणादायक सपनों को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शिक्षक दिवस पर हम उनके अटूट समर्पण और समाज पर उनके प्रभाव के लिए उन्हें सलाम करते हैं. डॉ. एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि.
Tweet
आदित्य एल-1 की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी
देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित दूसरी प्रक्रिया मंगलवार तड़के सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी. इसरो के मुताबिक, कक्षा संबंधी दूसरी प्रक्रिया को बेंगलुरु स्थित इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) से अंजाम दिया गया.
Tweet
जम्मू और कश्मीर के रियासी में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर के रियासी में सर्च ऑपरेशन जारी है. रियासी में कल मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिस कर्मी घायल हुआ.
बिहार शिक्षा विभाग ने फैसला वापस ले लिया
बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या कम करने का फैसला वापस ले लिया है.
Tweet
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन दो दिन बाद भारत में जी-20 समिट में शामिल होने के लिए आने वाले थे. इससे पहले दोनों की कोविड जांच की गई जिसकी रिपोर्ट आयी है. रिपोर्ट में फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव है.
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित ‘इंडिया’ गठबंधन का यह पहली चुनावी परीक्षा मानी जा रही है.