23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: छत्तीसगढ़ विस चुनाव के लिए AAP ने कसी कमर, 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

केंद्र पर बरसे सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जब संगठन का नाम I-N-D-I-A हुआ तो वे बोल रहे है देश का नाम भारत रख देंगे. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, अब आप क्या करेंगे. देश के सारे नोटों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा है. IPL, IPS, IAS सभी में इंडिया आता है आप कितनों को बदलेंगे? इन्होंने जितनी योजनाएं निकाली हैं, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, खेलो इंडिया, आप इन योजनाओं का क्या करेंगे. भाजपा के लोग कितने संकुचित मानसिकता के हैं कि I-N-D-I-A नाम रख लिया तो सब बदल डालो.

सीएम एकनाथ शिंदे ने एसटी कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज एसटी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री जनसंपर्क सेल ने बताया कि इससे राज्य सरकार पर कुल 9 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

दुबई से गुआंगझू जाने वाले विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

दुबई से गुआंगझू जाने वाले विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. न्यूज चैनल आजतक के हवाले से खबर है कि विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.

यूक्रेन पर रूस का मिसाइल हमला

मध्य यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृहनगर में शुक्रवार को एक रूसी मिसाइल हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि कम से कम 44 अन्य घायल हो गये.यूक्रेन पर रूस ने रातभर हमला किया और यह उन्हीं हमलों में से एक था. यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लीमेंखो ने बताया कि क्रीव्यी रिह में हमले में दस भवन क्षतिग्रस्त हो गये और मलबे से निकाले गये तीन लोगों की हालत गंभीर है. क्लीमेंखो द्वारा टेलीग्राम पर सार्वजनिक की गयी तस्वीरों में एक भवन से आग की लपटें उठती हुईं तथा आपात सेवाओं द्वारा घायलों को बचाते हुए देखा गया.

'भाजपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ तालमेल होगा'

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा है कि भाजपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के साथ तालमेल होगा.

फ्लाइट अटेंडेंट की हत्या का आरोपी मुंबई में पुलिस हवालात में फंदे पर लटका मिला

फ्लाइट अटेंडेंट रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति मुंबई में पुलिस हवालात में फंदे पर लटका हुआ मिला. स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मणिपुर में सुरक्षा बलों और हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी

मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में शुक्रवार को तड़के सुरक्षा बलों और हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली है. अधिकारियों के मुताबिक, गोलाबारी सुबह छह बजे शुरू हुई और रुक-रुक कर जारी है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा बल हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बिष्णुपुर जिले के फौगाक्चाओ इखाई इलाके में बुधवार को हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे और तोरबुंग में अपने वीरान पड़े घरों तक पहुंचने के लिए सेना की नाकेबंदी को तोड़ने का प्रयास किया था, जिसके दो दिन गोलीबारी की यह घटना सामने आई है.

मुंबई के झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मुंबई के कुर्ला पूर्व के कुरेशी नगर में शुक्रवार अहले सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुरेशी नगर में एक झुग्गी बस्ती में यह आग लगी. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके के स्थानीय लोगों ने आग देखी और शोर मचाया जिसके बाद वहां दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें