लाइव अपडेट
पश्चिम बंगाल में एक कार से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद, दो गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने बताया, गरियाहाट में एक कार से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गयी है. कार के चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Tweet
तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 19,300 से अधिक हुई
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंपों के कारण मरने वालों की संख्या 19,300 से अधिक हुई.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति धनखड़ को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष और आरएस एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि सरकार की नीतियों और फैसलों की किसी भी आलोचना और उनके नतीजों को सदन के किसी एक सदस्य के खिलाफ आरोप नहीं माना जा सकता है.
Tweet
राजस्थान के बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, कार और डंपर की टक्कर में तीन की मौत
राजस्थान के बांसवाड़ा सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हुई. हादसे के समय कार सवार एक शादी समारोह में जा रहे थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2023 पर शुक्रवार को लोकसभा में देंगी जवाब
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के Union Budget 2023 पर शुक्रवार शाम 6 बजे लोकसभा में जवाब देने की उम्मीद है.
Tweet
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पेश करने से पहले बजट को दिया अंतिम रूप
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और राज्य के वित्त सचिव ने विधानसभा में पेश करने से पहले राज्य के बजट को अंतिम रूप दिया.
Tweet
छत्तीसगढ़ कांकेर में स्कूली छात्रों को ले जा रहे ऑटो की ट्रक से टक्कर, 7 बच्चों की मौत
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरार गांव के पास स्कूली छात्रों को ले जा रहे ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें सात छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक ऑटो चालक घायल हो गया. आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने पुष्टि की कि घायल छात्रों को कोरार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Tweet
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव को राज्यसभा में मंजूरी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब दिए जाने के बाद, कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उसे मंजूरी दे दी गई. धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी गई और कुछ विपक्षी दलों द्वारा लाए गए संशोधनों को खारिज कर दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरूआत होने पर, लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- हमने 2020-2025 तक गिद्ध संरक्षण की कार्ययोजना बनाई
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हमने 2020-2025 तक गिद्ध संरक्षण की कार्ययोजना बनाई है. हमें भविष्य की पीढ़ियों के लिए संसाधनों को बनाए रखने के लिए रैखिक बनाने और मॉडल के निपटान के बजाय रीसायकल, पुन: उपयोग, रीमेक, री-इंजीनियरिंग और पुनरुत्पादन मॉडल का पालन करना चाहिए.
कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन
दिल्ली में बेरोजगारी, मंहगाई और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महिला कांग्रेस की सदस्य जंतर-मंतर पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गई और पुरजोर विरोध किया है.
Delhi | Members of Mahila Congress climb over police barricades at Jantar Mantar as they hold protest against the Central govt over unemployment, inflation and other issues. pic.twitter.com/q1hILdooOS
— ANI (@ANI) February 9, 2023
हैदराबाद में टैंकरों की सफाई करते समय गैस रिसाव के कारण 7 श्रमिकों की अस्पताल में मौत
हैदराबाद के रागमपेटा गांव में एक खाद्य तेल निर्माण कंपनी के टैंकरों की सफाई करते समय गैस के कारण कई श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान पुलिस ने सात लोगों के मौत की सूचना दी है.
टैंकरों की सफाई करते समय गैस के कारण कई श्रमिकों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
रागमपेटा गांव में एक खाद्य तेल निर्माण कंपनी के टैंकरों की सफाई करते समय गैस के कारण कई श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Andhra Pradesh | Several workers hospitalised after inhaling gas while cleaning tankers of an edible oil manufacturing company in Ragampeta village.
— ANI (@ANI) February 9, 2023
More details awaited pic.twitter.com/MKB2e4XVgE
अदाणी मामले में JPC जांच की मांग पर AAP और BRS पार्टी अड़ी, सांसद धरने पर बैठे
अदाणी मामले में JPC जांच की मांग पर AAP और BRS पार्टी अड़ी हुई है. संसद परिसर में ही सांसद धरने पर बैठे है.
NSE फोन टैपिंग: चित्रा रामकृष्ण को धन शोधन मामले में मिली दिल्ली HC से जमानत
दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कर्मचारियों की कथित जासूसी व फोन टैपिंग से जुड़े धन शोधन के मामले में एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को गुरुवार को जमानत दे दी. न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा, ‘आवेदन स्वीकार किया जाता है. आवेदक को जमानत दी जाती है.’ रामकृष्ण को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित एनएसई को-लोकेशन घोटाले में गिरफ्तार किया था. उन्हें 14 जुलाई को ईडी ने हिरासत में लिया था.
अदाणी समूह मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार! जानें क्या है मामला ?
उच्चतम न्यायालय अदाणी समूह की कंपनियों पर ‘हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट’ की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के लिये तैयार हो गयी है.
भाजपा ने लोकसभा में सभी सांसदों को सोमवार तक सदन में उपस्थित रहने का व्हिप जारी किया
भाजपा ने लोकसभा में अपने सभी भाजपा सांसदों को सोमवार (13 फरवरी) तक सदन में उपस्थित रहने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है.
आप सांसद संजय सिंह ने 'अदाणी समूह द्वारा की गई धोखाधड़ी' का मुद्दा उठाने के लिए नोटिस दिया
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत 'अदाणी समूह द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी' का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है.
#BudgetSession | AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh gives notice under Rule 267 to raise the issue of 'financial irregularities and fraud done by Adani Group' pic.twitter.com/EVVLAccGKU
— ANI (@ANI) February 9, 2023
दिल्ली शराब घोटाला मामले में राजेश जोशी गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में रथ प्रोडक्शन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है.
'चुनाव आयोग के आदेश के लिए तैयार हूं', मुंबई में उद्धव ठाकरे ने कहा
मुंबई में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के आदेश के लिए तैयार हूं लेकिन जब तक सुप्रीम कोर्ट शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं करता, तब तक चुनाव आयोग को शिवसेना के चुनाव चिन्ह और नाम पर फैसले का इंतजार करना चाहिए.
I am ready for the Election Commission's order but until Supreme Court decides on the disqualification of rebel Sena MLAs, EC should wait on the decision on Shiv Sena's symbol and name: Uddhav Thackeray in Mumbai yesterday pic.twitter.com/EvumKj7m4A
— ANI (@ANI) February 9, 2023
जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए
जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए है. घटना की जानकारी देते हुए बीएमओ क्रालपोरा मोहम्मद शफी ने बताया कि मैं एंबुलेंस से यहां पहुंचा और देखा कि एक कमरे में 5 लोग मृत पड़े हैं जिनमें 3 बच्चे हैं जिनमें से दो 5-7 साल के थे और एक 2 दिन का था. मौत का कारण मोनोऑक्साइड विषाक्तता हो सकता है.
J&K | Five members of a family were found dead in Kupwara
— ANI (@ANI) February 9, 2023
I reached here in an ambulance & saw 5 people lying dead in a room incl 3 children in which two were 5-7 year old and one was 2 days old. Cause of death can be due to monoxide poisoning: Mohd Shafi, BMO Kralpora (08.02) pic.twitter.com/lEB3KMCG0g
पीएम मोदी आज राज्यसभा में 'मोशन ऑफ थैंक्स' पर देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को प्रस्ताव पर आखिरी स्पीकर के बोलने के बाद कहा, "प्रधानमंत्री कल दोपहर 2 बजे जवाब देंगे."
PM Modi to reply on 'Motion of Thanks' in Rajya Sabha today
— ANI Digital (@ani_digital) February 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/LI4kLGLst8#PMModi #MotionOfThanks #RajyaSabha #BudgetSession pic.twitter.com/y8IzPbYqpr
तुर्की और सीरिया में भूकंपों के कारण अब तक 15,000 से अधिक लोगों की मौत
एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 15,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
#TurkeyEarthquake | As per AFP News Agency, over 15,000 people have been killed so far due to powerful earthquakes in Turkey and Syria.
— ANI (@ANI) February 9, 2023