लाइव अपडेट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बजट को बताया सकारात्मक
अंतरिम बजट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'बजट सकारात्मक है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए.
निर्मला सीतारमण ने बजट को बताया, 10 वर्षों का श्वेत पत्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, (2004-2014) के 10 वर्षों की तुलना में पिछले 10 वर्षों का आर्थिक प्रदर्शन एक श्वेत पत्र की तरह है...सरकार को जीडीपी के अपने अनुकरणीय ट्रैक रिकॉर्ड यानी शासन, विकास और प्रदर्शन के आधार पर लोगों का विश्वास और आशीर्वाद मिला है.
पुष्कर सिंह धामी ने अंतरिम बजट को नए भारत की तस्वीर बताया
अंतरिम बजट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में जो बजट आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया वो नए भारत की तस्वीर है. 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प रखा गया है उस संकल्प की सिद्धि के लिए इस बजट में साफ दिख रहा है. अनेकों ऐसे काम जो सीधे-सीधे समाज के अंतिम छोर में खड़े हुए लोगों को आगे लाने का काम किया गया है. इस बजट से अनेक योजनाओं से सभी लोग प्रभावित होने वाले हैं.
समावेशी और इनोवेटिव बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट को लेकर कहा है कि आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा. यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है.
Tweet
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए गए झामुमो नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा. जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जेएमएम नेता हेमंत सोरेन अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में दायर याचिका वापस लेंगे.
पेटीएम के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट
पेटीएम के शेयर में बृहस्पतिवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था. इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल के स्थापना दिवस पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय तटरक्षक बल को उसके 48वें स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को बधाई दी और समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा तथा पर्यावरण की देखभाल के प्रति उसके समर्पण की सराहना की. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, मैं तटरक्षक बल के सभी कर्मियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. समुद्री सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण की देखभाल के प्रति उनका समर्पण अद्वितीय है. भारत उनकी सतर्कता और सेवा के लिए उन्हें सलाम करता है. भारतीय तटरक्षक समुद्री कानून प्रवर्तन का जिम्मा संभालता है.
Tweet
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता गिरफ्तार
ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, ठेकेदार को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी है.
गुजरात के कच्छ क्षेत्र में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सुबह आठ बजकर छह मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.
Tweet
महाराष्ट्र के पालघर में लगी आग
महाराष्ट्र के पालघर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नालासोपारा में धानिव बाग इलाके की एक पार्किंग में आग लग गई जिससे वहां खड़ी 7 गाड़ियां जलकर राख हो गईं. पार्किंग में केमिकल से भरा ट्रक भी खड़ा था, जिसमें आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
Tweet
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद I-N-D-I-A गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने बैठक की
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद I-N-D-I-A गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने बैठक की है. इसमें आगे की रणनीति बनाई गई.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड बंद का आह्वान
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संघ ने गुरुवार (1 फरवरी) को झारखंड बंद का आह्वान किया है.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट आज पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यानी आज देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है. आपको बता दें कि देश में चंद महीने के बाद लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसलिए इस मिनी बजट से लोगों को खासी उम्मीदें लगी हुई है.
पीएम मोदी आज करेंगे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ का शुभारंभ करने वाले हैं. 3 फरवरी तक चलने वाले शो में 50 देशों के 600 से ज्यादा एग्जिबिटर शामिल होंगे.