लाइव अपडेट
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली राहत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर 5 जून को फैसला सुनाएगा. यानी अरविंद केजरीवाल को 2 जून को ही तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करना होगा. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया था.
एग्जिट पोल चर्चा में हिस्सा लेंगे 'इंडिया' गठबंधन के प्रवक्ता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आयोजित 'इंडिया' गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों ने फैसला किया है कि वो एग्जिट पोल चर्चा में हिस्सा लेंगे.