Breaking News : वित्तीय खुफिया इकाई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | March 1, 2024 7:18 PM
an image

लाइव अपडेट

वित्तीय खुफिया इकाई ने धन शोधन के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. वित्त मंत्रालय ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल इकाइयों ने अपराध की कमाई की हेराफेरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खोले गये खातों के जरिये की है.

36 किलोग्राम मेथमफेटामाइन दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

डीआरआई ने चेन्नई और मदुरै रेलवे स्टेशन से करीब 180 करोड़ रुपये की 36 किलोग्राम मेथमफेटामाइन दवा जब्त की है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित इंपीरियल क्लब में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उन्होंने अपनी मां को वीडियो कॉल किया था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक शख्स का वैवाहिक विवाद चल रहा था.

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, 5 लोग घायल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

चेतक हेलीकॉप्टर को खेतों में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी

जयपुर जा रहे एक चेतक हेलीकॉप्टर को इंजन चिप चेतावनी लाइट के कारण आज सुबह 10:35 बजे डीडवाना में खेतों में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में कोई वीआईपी मौजूद नहीं था. समस्या को ठीक कर लिया गया है और हेलिकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गया है.

हर साल की तरह दिल्ली सरकार का बजट मुनाफे में रहा , बोलीं वित्त मंत्री आतिशी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण(2023-2024) प्रस्तुत कर दिया है. इस मौके पर उन्होंने विधानसभा में कहा कि आर्थिक सर्वे दिखा रहा है कि पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है, यही नहीं लगातार हर साल की तरह दिल्ली सरकार का बजट मुनाफे में रहा है. आगे आतिशी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि केंद्र सरकार और उनके उपराज्यपाल ये जान लें कि वे चाहें कितनी भी कोशिश कर लें अरविंद केजरीवाल रुकेंगे नहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की याचिका पर विचार करने से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर दुष्कर्म मामले में सजा निलंबित करने का अनुरोध करने संबंधी स्वयंभू बाबा आसाराम की याचिका पर विचार करने से इनकार किया है. कोर्ट ने स्वयंभू बाबा आसाराम को पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के अस्पताल में इलाज कराने के लिए राजस्थान होई कोर्ट का रुख करने को कहा है.

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी आर्थिक सर्वेक्षण की कॉपी के साथ दिल्ली विधानसभा पहुंचीं

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी आर्थिक सर्वेक्षण की कॉपी के साथ शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा पहुंचीं. आज वे सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने वाली हैं.

पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने समझौतों को रोकने पर सहमति जताई

पेटीएम और उसकी सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने निर्भरता कम करने के लिए दोनों कंपनियों के बीच के विभिन्न समझौतों को रोकने पर सहमति जताई.

वायनाड में छात्र के मौत के मामले में 6 गिरफ्तार

केरल के वायनाड के वेटरनरी कॉलेज, पुक्कोडे के एक छात्र जे.एस. सिद्धार्थ की मौत के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि 20 वर्षीय छात्र 18 फरवरी को कॉलेज के छात्रावास में लटका हुआ पाया गया था.

आज पीएम मोदी झारखंड के सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड के धनबाद आ रहे हैं. यहां वह हर्ल के सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. मुख्य कार्यक्रम हर्ल प्लांट में होगा.

पीएम मोदी बंगाल में जनसभा को संबोधित करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं. यहां वे पहले दिन हुगली में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही 7,200 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

विमेंस प्रीमियर लीग में आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला

विमेंस प्रीमियर लीग में आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होने वाला है.

Exit mobile version