Breaking News: तमिलनाडु में तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को रौंदा, 5 लोगों की मौत
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
तमिलनाडु में तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को रौंदा, 5 लोगों की मौत
तमिलनाडु के विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को रौंद डाला. जिससे मदुरै के विलापुरम के एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने इसकी जानकारी दी.
#WATCH | Tamil Nadu: Five people, including four members of the same family from Madurai's Villapuram, were killed when a speeding SUV collided with a moped at Sivarakottai near Tirumangalam on the Virudhunagar-Madurai highway: Madurai district SP Arvind
— ANI (@ANI) April 10, 2024
(CCTV footage source:… pic.twitter.com/kFCzEvttJW
मनीष सिसौदिया की जमानत पर 15 अप्रैल को राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर आगे की सुनवाई की तारीख 15 अप्रैल तय की है. बुधवार को सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था.
Delhi's Rouse Avenue Court fixes April 15, for further hearing on AAP leader Manish Sisodia's bail hearing in excise policy case
— ANI (@ANI) April 10, 2024
बिल्ली को बचाने कुंए में कूदे पांच लोगों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के अहमदनगर के वाडकी गांव में देर रात एक परित्यक्त कुएं में गिरी एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में पांच लोगों की मौत हो गई. अहमदनगर के नेवासा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धनंजय जाधव के अनुसार बचाव दल ने उन छह लोगों में से पांच के शव बरामद किए, जो एक बिल्ली को बचाने की कोशिश करते समय एक परित्यक्त पशु अपशिष्ट में कूद गए थे. एक व्यक्ति जो कमर में रस्सी बांधकर कुएं में घुसा था, वह बच गया और बाद में उसे पुलिस ने बचा लिया. उसका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शीघ्र सुनवाई का अनुरोध
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम में दाखिल याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने संबंधी अनुरोध पर विचार करेंगे. प्रधान न्यायाधीश ने केजरीवाल के वकील को ईमेल भेजने को कहा. इससे पहले केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के नौ अप्रैल के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.प्रधान न्यायाधीश ने केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी से कहा कि मैं (याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने संबंधी अनुरोध वाले) ईमेल पर गौर करूंगा. सिंघवी ने कहा कि यह जरूरी है और दिल्ली के मुख्यमंत्री के संबंध में है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा कर दी है.
Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar party has announced the third list of candidates for the Lok Sabha Elections 2024.#Maharashtra pic.twitter.com/AUSZWrgA0Q
— ANI (@ANI) April 10, 2024
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा कर दी है.
Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar party has announced the third list of candidates for the Lok Sabha Elections 2024.#Maharashtra pic.twitter.com/AUSZWrgA0Q
— ANI (@ANI) April 10, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
केजरीवाल ने नहीं मिल सकेंगे मान और संजय सिंह
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से आज यानी बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुलाकात नहीं हो पाएगी. सुरक्षा कारणों से उनकी मुलाकात को जेल प्रशासन ने फिलहाल कैंसिल कर दी है. बता दें, भगवंत मान ने कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर सीएम केजरीवाल से मिलने का समय मांगा था.