लाइव अपडेट
स्पीकर के फैसले पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बोले- सत्य की जीत हुई
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिंदे गुट को असली शिव सेना राजनीतिक दल बताए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह सत्यमेव जयते है...सत्य की जीत हुई है...लोकशाही की जीत हुई है...लोकशाही में बहुमत का बहुत महत्व होता है और इसलिए आज स्पीकर ने जो फैसला सुनाया है वो लोकतंत्र की जीत है.
शिंदे गुट ही असली शिवसेना, अयोग्यता मामले में बोले स्पीकर नार्वेकर
विधायकों की अयोग्यता मामले पर फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा, एकनाथ शिंदे गुट की असली शिवसेना. शिंदे के पास 37 विधायकों का बहुमत है. नार्वेकर ने कहा, एकनाथ शिंदे नियमों के तहत ही पार्टी नेता बने.
उद्धव ठाकरे के पास एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार नहीं: नार्वेकर
शिंदे गुट के विधायकों की सदस्यता पर फैसला सुनाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, उद्धव ठाकरे का नेतृत्व 2018 संविधान के मुताबिक नहीं है. उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे के पास एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार नहीं है.
शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता: नार्वेकर
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है. रिकॉर्ड के अनुसार, मैंने वैध संविधान के रूप में शिव सेना के 1999 के संविधान को ध्यान में रखा है.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बोले- दोनों पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए संविधान पर कोई सहमति नहीं
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, दोनों पार्टियों (शिवसेना के दो गुट) द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए संविधान पर कोई सहमति नहीं है. दोनों दलों के नेतृत्व संरचना पर अलग-अलग दृष्टिकोण हैं. मुझे विवाद से पहले मौजूद नेतृत्व संरचना को ध्यान में रखते हुए प्रासंगिक संविधान तय करना होगा.
आंध्र प्रदेश में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा, चुनाव आयोग ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयोग अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें बताया, राज्य में 2.07 करोड़ महिला मतदाताओं सहित कुल 4.07 करोड़ मतदाता हैं. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है.
Tweet
21 जून 2022 को जो हुआ उसे समझना होगा: नार्वेकर
अयोग्यता मामले में फैसला सुनाते बोले स्पीकर नार्वेकर ने कहा, 21 जून 2022 को जो हुआ उसे समझना होगा.
शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता पर महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर सुना रहे फैसला
शिंदे गुट के विधायकों की सदस्यता पर महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुना रहे हैं. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फैसले की कॉपी पढ़ते हुए कहा, शिवसेना का 1999 का संविधान ही मान्य होगा. स्पीकर ने कहा, ECI के रिकॉर्ड में भी शिंदे गुट ही असली शिवसेना. उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयोग के फैसले को भी ध्यान में रखा.
दुष्कर्म मामले में नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को आठ साल कैद की सजा
नेपाल की अदालत ने दुष्कर्म के एक मामले में स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को आठ साल कैद की सजा सुनाई है. शिशिर राज ढकाल की पीठ ने आज सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया, इसकी पुष्टि अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने की.
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में 34 देश हुए शामिल
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के इस संस्करण में 34 देश भागीदार देशों के रूप में शामिल हुए हैं. क्वात्रा ने कहा, यह 'अमृत काल' काल में पहला वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन है. इस 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में कई राष्ट्राध्यक्षों और बड़ी संख्या में भागीदार देशों के कई मंत्रियों की उपस्थिति स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेंट गुजरात भारत के आर्थिक पुनरुत्थान का पर्याय बन गया है.
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगीं सोनिया गांधी कांग्रेस ने न्योता ठुकराया
कांग्रेस ने राम मंदिर का न्योता ठुकरा दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधिर रंजन चौधरी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. कांग्रेस ने राम मंदिर के सियासी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने शिवसेना यूबीटी नेता रवींद्र वायरकर को जारी किया समन
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता रवींद्र वायकर को समन जारी कर 17 जनवरी को उनके सामने पेश होने को कहा है.
Tweet
मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ी
Delhi excise policy money laundering case | Rouse Avenue Court in Delhi extends the judicial custody of AAP MP Sanjay Singh and former Delhi Deputy CM Manish Sisodia till January 20.
— ANI (@ANI) January 10, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर सरकार ने नहीं दी इजाजत
सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मणिपुर सरकार ने बड़ा झटका दिया है और राज्य में इसकी इजाजत नहीं दी है. halankiहालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है और ना ही ऐसा करने का कारण पता चल पाया है.
'भारत और UAE के बीच संबंध मजबूत हुए', गुजरात वाइब्रेंट समिट में बोले पीएम मोदी
'गुजरात वाइब्रेंट समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि भारत और UAE के बीच संबंध मजबूत हुए है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत विश्व मित्र की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए अमृतकाल है.
#WATCH | At the Vibrant Gujarat Global Summit 2024 in Gandhinagar, PM Narendra Modi says, "In the recent past, India completed 75 years of independence. Now, India is working on its goal for the next 25 years. We have the goal of making it a developed country by the time it… pic.twitter.com/SnAzf9VUDg
— ANI (@ANI) January 10, 2024
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने असम के कामाख्या देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा अपने असम दौरे के दौरान कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Guwahati, Assam: BJP National President JP Nadda offers prayers at Maa Kamakhya Temple. pic.twitter.com/VoCoWzYAqv
— ANI (@ANI) January 10, 2024
तेलंगाना में रेल हादसा, ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरी, पांच लोग घायल
तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन एक एक ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गई है जिसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है.
#WATCH | Telangana: Five people were injured after three coaches of Charminar Express derailed at the Nampally Railway Station
— ANI (@ANI) January 10, 2024
The incident took place at around 9:15 AM. This Railway station is a terminal station where trains end. The train should have stopped before the end,… pic.twitter.com/mzlV82OLAu
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में होगा उद्घाटन
10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन आज से गांधीनगर में हो रहा है. इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच चुके है. कुछ देर में पीएम मोदी ही इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी यहां विदेशों से आए मेहमानों का स्वागत भी कर रहे है.
#WATCH | Prime Minister of the Czech Republic, Petr Fiala meets Prime Minister Narendra Modi in Gandhinagar, Gujarat.#VibrantGujaratGlobalSummit pic.twitter.com/SGaUpSzvn7
— ANI (@ANI) January 10, 2024
यमन के हुती विद्रोहियों ने लाल सागर में नौकाओं पर किया ड्रोन हमला
यमन के हुती विद्रोहियों ने मंगलवार देर रात लाल सागर में नौकाओं को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, इन हमलों में फिलहाल किसी पोत के क्षतिग्रस्त होने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकार दी. निजी खुफिया कंपनी ‘एम्ब्रे’ के अनुसार हमला यमन के बंदरगाह शहर होदेइदा और मोखा के पास हुआ.
वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन आज करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. यह समिट 10 से 12 जनवरी तक चलने वाला है. इस साल का विषय गेटवे टू द फ्यूचर रखा गया है. खबरों की मानें तो इस समिट में 34 देशों और 16 संगठन शामिल होंगे. वहीं, यूएई के राष्ट्रपति नाहयान समिट के चीफ गेस्ट हैं.