लाइव अपडेट
छह नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर स्थित गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीडिया के जंगल में चल रही मुठभेड़ में कम से कम 6 नक्सली मारे गए.
Chhattisgarh | At least 6 Naxals killed in an ongoing encounter in the jungle of Pidiya under Gangaloor Police Station limit in Bijapur district: Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2024
आबकारी नीति मामले में के. कविता की जमानत याचिका पर अदालत ने ईडी से जवाब मांगा
दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिं के एक मामले में बीआरएस की नेता के. कविता की जमानत याचिका पर शुक्रवार को जांच एजेंसी ईडी से अपना रुख बताने को कहा है.
आरक्षण पर कांग्रेस का हाल 'चोर मचाए शोर' वाला, महाराष्ट्र की रैली में बोले पीएम मोदी
महाराष्ट्र के नंदुरबार की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस जानती है कि वे विकास में मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने इस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोली है और झूठ फैलाकर वे वोट लेना चाहते हैं. कभी आरक्षण को लेकर झूठ तो कभी संविधान को लेकर झूठ बोलते हैं. आरक्षण पर कांग्रेस का हाल 'चोर मचाए शोर' वाला है.
10वीं कक्षा की छात्रा की कर्नाटक में हत्या
कर्नाटक के सुरलब्बी राजकीय उच्च विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा यूएस मीना की आज उस समय हत्या कर दी गई जब वह स्कूल जा रही थी. सोमवारपेट पुलिस ने बताया कि मृतक के माता-पिता ने नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी कर ली थी. पुलिस ने उसकी सगाई रोक दी थी. ऐसा संदेह है कि जिस व्यक्ति से शादी होनी थी, उसने आज लड़की की उस समय हत्या कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
Kodagu, Karnataka | A class 10th student of Surlabbi Government High School, US Meena, murdered today while she was going to school.
— ANI (@ANI) May 10, 2024
The parents of the deceased had made preparations for the wedding of the minor girl. Her engagement was prevented by the Somwarpet police. It is…
मध्य प्रदेश के बैतूल में 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी
मध्य प्रदेश के बैतूल में 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी है. आपको बता दें कि 7 मई को बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के गौला गांव से लौटते समय मतदान कर्मियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई थी. मतदान कर्मी बस से कूद गए और सुरक्षित बच गए थे, हालांकि, चार ईवीएम के पार्ट्स खराब हो गए थे.
watch | Madhya Pradesh | Repolling at 4 polling stations is going on, in Betul.
— ANI (@ANI) May 10, 2024
A bus, carrying polling personnel, burst into flames while returning from Goula Village in the Multai assembly constituency of Betul Lok Sabha constituency on May 7. The polling personnel jumped off… pic.twitter.com/RYVsI5pCMH
केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुक्रवार को खुल गए हैं. मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहें. इससे पहले सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री केदारनाथ धाम, श्री यमुनोत्री धाम एवं श्री गंगोत्री धाम के कपाट पूर्ण विधि-विधान के साथ दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे. आप समस्त श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा हेतु हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन...
Rudraprayag, Uttarakhand: The doors of one of the twelve Jyotirlingas Shri Kedarnath Dham have been opened with full rituals and Vedic chanting with the echo of Har Har Mahadev by the devotees.
— ANI (@ANI) May 10, 2024
Chief Minister Pushkar Singh Dhami along with his wife Geeta Dhami were present for… pic.twitter.com/MrAiT33kqd
केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर फैसला आज
दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. जांच एजेंसी ईडी कुछ खास दलीलों के साथ जमानत दिए जाने का विरोध कर रही है.
केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर फैसला आज
दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. जांच एजेंसी ईडी कुछ खास दलीलों के साथ जमानत दिए जाने का विरोध कर रही है.
पीएम मोदी ओडिशा में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को ओडिशा में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. 11 मई को वह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सुबह 9.30 बजे कंधमाल में होगी जबकि दूसरी सुबह 11.30 बजे बोलंगीर में और तीसरी एक बजे बरगढ़ में होगी. भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री शुक्रवार रात आठ बजे से रोड शो करेंगे.