लाइव अपडेट
भारत में डिजाइन और निर्मित उपकरणों को अमेरिका के 'रिप एंड रिप्लेस प्रोग्राम' में मान्यता मिली
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, जी-20 के साथ-साथ बहुत सारी द्विपक्षीय बैठक हुई जिनमें बहुत से महत्वपूर्ण समझौते हुए. जैसे टेलीकॉम क्षेत्र में भारत में डिजाइन और निर्मित उपकरणों को अमेरिका के 'रिप एंड रिप्लेस प्रोग्राम' में मान्यता मिली. इससे निर्यात में बढ़ोतरी होगी और भारत में बने उपकरणों को अमेरिका जैसा बाजार मिलेगा.
महाराष्ट्र में लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत
ठाणे नगर निगम ने बताया, महाराष्ट्र के ठाणे में एक लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, और कुछ घायल हो गए.
Tweet
सीएम शिंदे बोले- मराठा समाज को आरक्षण देने पर महाराष्ट्र सरकार की भूमिका स्पष्ट
महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा, मराठा समाज को आरक्षण देने पर महाराष्ट्र सरकार की भूमिका स्पष्ट है. देवेंद्र फडणवीस जब मुख्यमंत्री थे तब सरकार ने आरक्षण दिया भी था जो सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने खामियां दिखाई हैं, सरकार गंभीरता से मराठा समाज के आरक्षण पर काम कर रही है.
टीडीपी नेता केसिनेनी नानी और अन्य ने चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की
टीडीपी नेता केसिनेनी नानी और अन्य ने फैसले से पहले एसीबी कोर्ट में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. नायडू को सीआईडी ने कथित कौशल विकास सहयोग घोटाले के सिलसिले में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था.
Tweet
शाहरुख खान ने जी20 की सफल अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को बधाई दी
अभिनेता शाहरुख खान ने ट्वीट किया, भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई.
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा बोलीं, एथलेटिक्स में हमने जीतना शुरू कर दिया
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने ओलंपिक में भारत के स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा, आज हर सुविधा प्रदान की जाती है. हम उन्हें विदेशों में भेज रहे हैं, उन्हें अच्छी फिजियोथेरेपी, खेल विज्ञान, चिकित्सा सुविधाएं, पौष्टिक भोजन दे रहे हैं... मेरे आईओए अध्यक्ष बनने के बाद, मुझे बहुत खुशी है कि हमारा एथलेटिक्स भी अच्छा है विश्वस्तरीय बनना...विश्व स्तर पर एथलेटिक्स में जीतना बहुत कठिन है और उसमें हमने जीतना शुरू कर दिया है.
Tweet
महाराष्ट्र में टैंकर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत
नवी मुंबई में एक टैंकर ने कथित तौर पर एक कार को टक्कर मार दी तथा कार सवार व्यक्ति को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया, जिसमें 60वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पनवेल तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे नवी मुंबई में मुंबई-गोवा राजमार्ग के पास स्थित तारा गांव के एक पुल पर हुई. उन्होंने मृतक की पत्नी की शिकायत के हवाले से बताया कि रायगढ़ जिले के खालापुर के श्रीकांत मोरे अपनी पत्नी के साथ कार में जा रहे थे, तभी टैंकर ने पीछे से उनके वाहन में टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि टक्कर लगने पर मोरे कार से बाहर निकले और टैंकर चालक से बात कर रहे थे कि तभी टैंकर चालक ने अपना वाहन आगे बढ़ा दिया और मोरे को घसीटते हुए ले गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद टैंकर चालक ने कथित तौर पर मोरे को सड़क पर धक्का दिया, जिससे वाहन से कुचलकर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में है. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | UK Prime Minister Rishi Sunak visits Delhi's Akshardham temple to offer prayers. pic.twitter.com/0ok7Aqv3J9
— ANI (@ANI) September 10, 2023