लाइव अपडेट
ओडिशा के विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक जारी
ओडिशा के विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए भुवनेश्वर में बैठक शुरू हो गई है. बैठक में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव मौजूद हैं.
update | The meeting in Bhubaneswar to elect the Legislature Party Leader of Odisha begins.
— ANI (@ANI) June 11, 2024
Union Ministers and BJP central observers Rajnath Singh & Bhupender Yadav are present at the meeting.
जीत के बाद रायबरेली पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली पहुंचे. जीत के बाद राहुल गांधी का यह पहला रायबरेली दौरा है. दोनों भाई और बहन का भव्य स्वागत किया गया.
Uttar Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi and General Secretary Priyanka Gandhi Vadra arrive in Raebareli.
— ANI (@ANI) June 11, 2024
(Pics: Uttar Pradesh Congress) pic.twitter.com/93XQOBf97b
पश्चिम बंगाल सरकार ने 4 प्रतिशत DA बढ़ाने की घोषणा की, 1 अप्रैल से लागू
पश्चिम बंगाल सरकार ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी कर दी है. यह आदेश 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा.
West Bengal: Dearness Allowance and Dearness Relief increased by 4%. Government notification released today. The order comes into implementation with effect from from 1st april 2024. pic.twitter.com/2hYMGHS9DG
— ANI (@ANI) June 11, 2024
सुकांत मजूमदार ने शिक्षा मंत्रालय में MoS के रूप में शपथ ली
सुकांत मजूमदार ने शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में शपथ ली. पदभार संभालने के बाद सुकांत मजूमदार ने कहा, मैं निजी जीवन में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा रहा हूं. मैंने पहले एक स्कूल में पढ़ाया और फिर एक कॉलेज में. जब मैं राजनीति में आया, तब मैं एक विश्वविद्यालय में पढ़ा रहा था. यह मंत्रालय नया है. मुझे पहले इसे पहचानना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विजन है. मुझे मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मार्गदर्शन मिलेगा, वे एक बहुत अनुभवी मंत्री हैं. हम उनके विशाल अनुभव का उपयोग करेंगे.
watch | Sukanta Majumdar says, "I have been associated with Education sector in my personal life. I first taught in a school and then in a college. I was teaching at a University when I joined politics...This Ministry is new. I will have to identify it first. I know a little… https://t.co/TXpz2ndpP5 pic.twitter.com/ITxXv3L0lh
— ANI (@ANI) June 11, 2024
अरुणाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन? रविशंकर प्रसाद और तरूण चुघ बनाए गए पार्टी ऑब्जर्वर
भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
BJP appoints party leaders Ravi Shankar Prasad and Tarun Chugh as the Central Observers for the election of Legislative Party Leader in Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/gYGWbFgg1Q
— ANI (@ANI) June 11, 2024
डॉ वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का कार्यभार संभाला
डॉ वीरेंद्र कुमार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय समाज के उन जरूरतमंद लोगों के लिए है, जिन्हें सहारे की जरूरत है. मंत्रालय शुरू से ही इसमें योगदान देता रहा है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं. जो लक्ष्य तय किए जा रहे हैं, उन्हें हासिल करने के लिए हम सभी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करेंगे.
watch | Union Minister Dr Virendra Kumar says, "...Social Justice and Empowerment Ministry is for the needy people of the society, who need support. Right from the beginning, the Ministry has been contributing towards this. We want to express gratitude to Prime Minister Narendra… https://t.co/yL7vKA2qvK pic.twitter.com/G5AWXu7nI3
— ANI (@ANI) June 11, 2024
मुंबई एटीएस ने मुंबई में रह रहे 4 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
मुंबई एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ मुंबई में रह रहे 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. 5 और बांग्लादेशियों की पहचान एटीएस ने की है, जिनकी तलाश की जा रही है. एटीएस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने लोकसभा चुनाव में भी मतदान किया था, क्योंकि उन्होंने फर्जी नागरिकता दस्तावेजों के आधार पर मतदाता पहचान पत्र भी हासिल किए थे.
Mumbai ATS arrested 4 Bangladeshi nationals living in Mumbai with fake documents, 5 more Bangladeshis have been identified by ATS, and they are being searched. ATS has revealed that the accused had also voted in Lok Sabha elections as they also obtained voter ID cards based on…
— ANI (@ANI) June 11, 2024
आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकवादी हमले को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया. आपको बता दें कि आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई थी.
VIDEO | Terror attack in Reasi, Jammu and Kashmir: Locals stage protest in Chomu, Rajasthan.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/X0VOuDk3aL
अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री का कार्यभार संभाला
झारखंड से बीजेपी की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने महिला एवं बाल विकास मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है.
watch | Annapurna Devi takes charge as the Minister of Women and Child Development. pic.twitter.com/fDka7nwNd8
— ANI (@ANI) June 11, 2024
चिराग पासवान ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का कार्यभार संभाला
बिहार से सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मंगलवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का पदभार संभाल लिया है. पासवान (42) ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के ‘‘असली’’ राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
ललन सिंह ने मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का कार्यभार संभाला
राजीव रंजन (ललन) सिंह ने मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है.
watch | Rajiv Ranjan (Lalan) Singh takes charge as the Minister of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying. pic.twitter.com/4bQ02P2rMD
— ANI (@ANI) June 11, 2024
चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश में एनडीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना गया
तेलुगु देशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश में एनडीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया गया है.
किरेन रिजिजू ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला
किरेन रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.
VIDEO | Kiren Rijiju takes charge as Minister of Parliamentary Affairs and Minister of Minority Affairs.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
(Full video available on PTI Videos -https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ynAgvru9Pc
टीडीपी, जनसेना और बीजेपी विधायक बैठक जारी
आंध्र प्रदेश में टीडीपी, जनसेना और बीजेपी विधायक बैठक के लिए विजयवाड़ा पहुंच चुके हैं. टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, राज्य बीजेपी प्रमुख दग्गुबाती पुरंदेश्वरी और अन्य विधायक बैठक में शामिल हैं.
watch | Andhra Pradesh: TDP, JanaSena and BJP MLAs arrive in Vijayawada for the meeting.
— ANI (@ANI) June 11, 2024
TDP Chief N Chandrababu Naidu, JanaSena chief Pawan Kalyan, state BJP chief Daggubati Purandeswari, and other MLAs will attend the meeting. pic.twitter.com/2s6uBNNFAt
सुरेश गोपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला
सुरेश गोपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है और बड़ी जिम्मेदारी के लिए केरल के लोगों को धन्यवाद दिया है.
Suresh Gopi takes charge as Union Minister of State, thanks people of Kerala for "huge responsibility"
— ANI Digital (@ani_digital) June 11, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/RMkYAzQ7fIsureshgopi unionminister kerala pic.twitter.com/8w2URLoewl
सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर अश्विनी वैष्णव ने संभाला कार्यभार
सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है. सोमवार को प्रधानमंत्री ने पहले ही दिन गरीबों को समर्पित फैसले लिए हैं.
watch दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने एक बार फिर आशीर्वाद देकर देश की सेवा का मौका दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को समर्पित है। कल पीएम ने पहले ही दिन गरीबों को समर्पित फैसले लिए हैं। किसानों को समर्पित फैसले लिए… https://t.co/YBGcbEQKMB pic.twitter.com/OKxyKFZ57j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
एस जयशंकर ने विदेश मंत्री के तौर पर पदभार संभाला
एस जयशंकर ने विदेश मंत्री के तौर पर पदभार संभाल लिया है. मंगलवार सुबह वे साउथ ब्लॉक पहुंचे और पदभार संभाला. 9 जून को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी.
VIDEO | S Jaishankar (@DrSJaishankar) takes charge as External Affairs Minister of India.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/uZcpT90zY9
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पदभार संभाला
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पदभार संभाल लिया है. 9 जून को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी.
VIDEO | Ashwini Vaishnav (@AshwiniVaishnaw) arrives at Rail Bhawan in Delhi to take charge as Railway Minister.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/qpmezk6esl
मलावी के उपराष्ट्रपति को लेकर उड़ान भरने के बाद सैन्य विमान लापता
मलावी के उपराष्ट्रपति और देश की एक पूर्व प्रथम महिला नागरिक को लेकर जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को ब्लांटायर के पास लापता हो गया था और सैनिक पर्वतीय जंगलों में उसकी तलाश कर रहे हैं. राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने यह जानकारी दी.
ठाणे में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई
महाराष्ट्र के ठाणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, भिवंडी तालुका के सारावली एमआईडीसी में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई. आग बुझाने का काम जारी है.
watch ठाणे, महाराष्ट्र: भिवंडी तालुका के सारावली एमआईडीसी में डायपर निर्माण फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/zHrGv6wM5W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और उसके अगले दिन नयी सरकार शपथ लेगी. ओडिशा के वरिष्ठ सांसद धर्मेंद्र प्रधान के केंद्र सरकार में मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद उनके राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की संभावना क्षीण हो चुकी है.
चंद्रबाबू नायडू को नेता चुनने के लिये टीडीपी विधायक दल की बैठक आज
एन. चंद्रबाबू नायडू को नेता चुनने के लिए टीडीपी विधायक दल की बैठक आज होगी. तेलुगु देशम पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बैठक मंगलवार सुबह होने की उम्मीद है. इसमें नायडू को नेता चुना जाएगा.