Breaking News: संदेशखाली मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी, तीनों शेख शाहजहां के तीन करीबी
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
संदेशखाली मामले में तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी, तीनों शेख शाहजहां के तीन करीबी
संदेशखाली (पश्चिम बंगाल) में ईडी अधिकारियों पर हमले से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में सीबीआई ने आज सरबेरिया के एक पंचायत प्रधान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी शेख शाहजहां के सहयोगी हैं जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था.
CBI has today arrested three persons including a Panchayat Pradhan of Sarberia in an ongoing investigation of a case related to the attack on ED Officers at Sandeshkhali (West Bengal). They are all associates of accused Sheikh Shahjahan who was arrested earlier: CBI
— ANI (@ANI) March 11, 2024
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीएए लागू होने पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
सीएए अधिसूचना पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, हमें पता चला है कि यह अधिसूचना जारी की गई है और सभी समुदाय के सदस्यों से मेरी अपील है कि हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए और अपनी कानूनी समिति पूरी अधिसूचना का अध्ययन करेगी और फिर कोई बयान दिया जा सकता है.
#WATCH | On the CAA notification, All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali says "We have come to know that this notification has been issued and my appeal to all the community members is that we all should maintain peace and our legal… pic.twitter.com/1AGRFt1DX7
— ANI (@ANI) March 11, 2024
दिग्विजय सिंह ने CAA को भारतीय संविधान के खिलाफ बताया
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, इतना विलंब क्यों किया? और अगर विलंब किया तो चुनाव के बाद क्या दिक्कत थी? संविधान में हर व्यक्ति को उसके धर्म का पालन करने का अधिकार है... मेरे मत में ये(CAA) भारतीय संविधान के खिलाफ है.
#WATCH भोपाल: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "इतना विलंब क्यों किया? और अगर विलंब किया तो चुनाव के बाद क्या दिक्कत थी?... संविधान में हर व्यक्ति को उसके धर्म का पालन करने… pic.twitter.com/7Fa6sqeehb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
पीएम मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण.
Proud of our DRDO scientists for Mission Divyastra, the first flight test of indigenously developed Agni-5 missile with Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle (MIRV) technology.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
पीएम मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण.
पीएम मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण.
Proud of our DRDO scientists for Mission Divyastra, the first flight test of indigenously developed Agni-5 missile with Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle (MIRV) technology.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2024
गुजरात में इमारत ढही, दो लोग घायल
गुजरात के खेड़ा नडियाद में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. राहत और बचाव अभियान जारी है. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद. नडियाद नगर पालिका के मुख्य अधिकारी रुद्रेश हुदाद ने बताया, एक निर्माणाधीन घर ढह गई. दो लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. तलाशी अभियान जारी है.
#WATCH | Gujarat: An under-construction building collapsed in Nadiad, Kheda. Rescue operation is underway. Police and administration present at the spot. pic.twitter.com/HsTmYF8yrm
— ANI (@ANI) March 11, 2024
पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत की जरूरत, बोले केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में एक कार्यक्रम में कहा कि पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत की जरूरत है.
चुनावी बांड पर एसबीआई 12 मार्च को ही देनी होगी पूरी डिटेल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड संबंधी जानकारी का खुलासा करने के लिए 30 जून तक का समय दिए जाने का अनुरोध करने वाली एसबीआई की याचिका सोमवार को खारिज कर दी. कोर्ट ने एसबीआई को 12 मार्च को कामकाजी घंटे समाप्त होने तक चुनावी बांड संबंधी विवरण का खुलासा करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को एसबीआई द्वारा साझा की गई जानकारी 15 मार्च तक प्रकाशित करने का निर्देश दिया.
चुनावी बांड पर एसबीआई 12 मार्च को ही देनी होगी पूरी डिटेल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड संबंधी जानकारी का खुलासा करने के लिए 30 जून तक का समय दिए जाने का अनुरोध करने वाली एसबीआई की याचिका सोमवार को खारिज कर दी. कोर्ट ने एसबीआई को 12 मार्च को कामकाजी घंटे समाप्त होने तक चुनावी बांड संबंधी विवरण का खुलासा करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को एसबीआई द्वारा साझा की गई जानकारी 15 मार्च तक प्रकाशित करने का निर्देश दिया.
पीएम मोदी ने 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने ‘नमो ड्रोन दीदियों’ की ओर से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा. प्रधानमंत्री ने 1,000 से अधिक ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन भी सौंपने का काम कार्यक्रम के दौरान किया.
हरियाणा में देर रात भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत
हरियाणा के रेवाड़ी से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | Haryana | Six people died, six injured in a road accident in Rewari last night. The incident occurred when the occupants of the car were changing its tyres and were hit by another car coming from behind. pic.twitter.com/0naO2WsdPy
— ANI (@ANI) March 11, 2024
हरियाणा में देर रात भीषण सड़क हादसा, 6 घायल
हरियाणा के रेवाड़ी से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 6 लोग घायल हो गये.
#WATCH | Haryana | Six people died, six injured in a road accident in Rewari last night. The incident occurred when the occupants of the car were changing its tyres and were hit by another car coming from behind. pic.twitter.com/0naO2WsdPy
— ANI (@ANI) March 11, 2024
दिल्ली में बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत के मामले में केस दर्ज
दिल्ली में बोरवेल में गिर गए व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है. मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है.
दिल्ली में बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत के मामले में केस दर्ज
दिल्ली में बोरवेल में गिर गए व्यक्ति की मौत होने के मामले में पुलिस ने लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है. मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है.
हरियाणा में देर रात भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत
हरियाणा के रेवाड़ी से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | Haryana | Six people died, six injured in a road accident in Rewari last night. The incident occurred when the occupants of the car were changing its tyres and were hit by another car coming from behind. pic.twitter.com/0naO2WsdPy
— ANI (@ANI) March 11, 2024
अमेरिका के आर्कंसा में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
अमेरिका के आर्कंसा राज्य में एक निजी पार्टी के दौरान गोलीबारी में तीन लोगों के मौत की खबर है. घटना में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी 'नमो ड्रोन दीदी' कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. वे यहां स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कई ‘नमो ड्रोन दीदी’ की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन के प्रदर्शन को देखेंगे. बताया जा रहा है कि देशभर में 11 अलग-अलग स्थानों से ‘नमो ड्रोन दीदी’ भी एक साथ प्रदर्शन में भाग लेने वालीं हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम खंड का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम का दौरा करने वाले हैं. यहां वह एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली और देश भर में फैली लगभग 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.