23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने महिला हॉकी टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी

Breaking News: कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, पहले 30% महिलाएं बसों में सफर करती थीं, जो बीजेपी सरकार के दौरान घटकर 24% रह गई. 17 जून को अमित शाह ओडिशा का दौरा करेंगे, इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 12 जून को होगा ट्रायल रन. देश और दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने महिला हॉकी टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय महिला हॉकी टीम को जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, 2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीतने पर हमारे युवा चैंपियनों को बधाई! टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है. उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है. भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं. अमित शाह ने ट्वीट किया और लिखा, भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण! जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप जीत कर इतिहास रचा है. इस अभूतपूर्व जीत पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.

हिमंत बिस्वा सरमा ने 36वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को नियुक्ति पत्र बांटा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में 36वें राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

भारत ने महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीता, दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया

भारत ने 2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीता, जापान में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया. हॉकी इंडिया ने घोषणा की कि महिला जूनियर एशिया कप 2023 का पहला खिताब जीतने पर खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, कार और कंटेनर के बीच टक्कर में दो की मौत

महाराष्ट्र के जालना के पास चंदनजीरा में समृद्धि हाईवे पर एक कार और कंटेनर वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी मृतक व घायल एक ही परिवार के सदस्य थे. हादसे के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे कंटेनर वाहन के चालक को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया.

गुजरात में खेत में लगी आग ने सड़क पर खड़ी पांच गाड़ियां को लिया चपेट में, जलकर खाक

गुजरात के बोटाड में सारंगपुर मंदिर के पास सड़क किनारे स्थित एक खेत में आग लगने से खड़ी पांच कारें जलकर खाक हो गईं. मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौजूद है.

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से मिले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

श्रीनगर में एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मैंने आज श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. जम्मू-कश्मीर में बहुत विकास और परिवर्तन हुआ है. इसके साथ ही यूटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है. मैंने एलजी से अनुरोध किया है कि राज्य से आने वाले पर्यटकों के लिए जम्मू-कश्मीर में महाराष्ट्र सदन बनाने में हमारी मदद करें. इस दौरान शिंदे के बेटे और सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे भी एलजी से मुलाकात की.

कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना की शुरुआत, बीजेपी पर बरसे सिद्धारमैया

कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, पहले 30% महिलाएं बसों में सफर करती थीं, जो बीजेपी सरकार के दौरान घटकर 24% रह गई. वे नहीं चाहते थे कि महिलाएं घर से बाहर निकलें.

मुंबई धारावी में इमारत में लगी आग, 6 लोग घायल

मुंबई के धारावी में एक इमारत में लेवल 1 में आग लगने से 6 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 4 दिन की पुलिस रिमांड में लिया

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 4 दिन की पुलिस रिमांड में लिया

पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट बढ़ाया

पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट बढ़ा दिया है. राज्य में पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर होगी.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिला सॉकेट बम से भरा बैग, किया गया डिफ्यूज

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मिला सॉकेट बम से भरा बैग, किया गया डिफ्यूज

कोलकाता में अभिषेक बनर्जी का सचिव बनकर रेलवे कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में दो गिरफ्तार

कोलकाता में अभिषेक बनर्जी का सचिव बनकर रेलवे कर्मचारियों को धमकाने के आरोप में दो गिरफ्तार

अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोग घायल, कैनसस सिटी में 2 की मौत

अमेरिका. सैन फ्रांसिस्को में गोलीबारी की घटना हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन डिस्ट्रिक्ट में शुक्रवार रात (स्थानीय समय) हुई फायरिंग में कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं. वहीं कैनसस सिटी में 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि यह एक लक्षित हमला था. शूटिंग घटना की जानकारी देते हुए सैन फ्रांसिस्को के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक पार्टी के दौरान शूटिंग की घटना हुई. सभी घायलों की हालत स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें