लाइव अपडेट
दिल्ली हाई कोर्ट ने बिभव कुमार को स्वाती मालीवाल से मारपीट के मामले में जमानत देने से इनकार किया
दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को स्वाती मालीवाल से मारपीट के मामले में जमानत देने से इनकार किया.
हाथरस भगदड़ मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से हाई कोर्ट का रुख करने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस भगदड़ मामले की जांच का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. शीर्ष कोर्ट ने याचिकाकर्ता से हाई कोर्ट का रुख करने को कहा है.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने मतदान का समय बढ़ाने की मांग की
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने शुक्रवार को मांग की कि मुंबई में भारी बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाए.
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने पहुंचे
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Cricket legend Sachin Tendulkar, along with his family, arrives in Mumbai for the wedding of Anant Ambani-Radhika Merchant. pic.twitter.com/CEqG6BrOcm
— ANI (@ANI) July 12, 2024
दिल्ली में एक लड़के की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय एन तिर्की ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे हुई. मृतक 16 साल का है. शिकायतकर्ता... उसका भाई भी नाबालिग है. वे सभी कबीर नगर में रहते हैं और कुछ कपड़े खरीदने के लिए जाफराबाद आए थे. जब वे वापस जा रहे थे, तो कुछ परिचित लोग स्कूटी पर आए. उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा. जब उन्होंने जाने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उनमें से एक पर गोली चला दी. लड़के को अस्पताल ले जाया गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया.
VIDEO | A boy was shot dead in Delhi last night. Here’s what DCP North East Joy N Tirkey said, giving updates about the incident.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2024
“This incident happened at around 9 pm yesterday. He (the deceased) was 16 years old. The complainant… his brother is also a minor. They all live in… pic.twitter.com/AwagUxKIqw
नेपाल में भूस्खलन, पांच दर्जन यात्री लापता
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह गई. इसमें लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की खबर है. देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. मैंने गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव का निर्देश दिया हूं.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया, "नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित… pic.twitter.com/QpTLa3cuQw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024