लाइव अपडेट
क्वा नदी में नाव दुर्घटना में 80 से अधिक लोगों की मौत
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के माई-न्डोम्बे प्रांत में क्वा नदी पर हुई नाव दुर्घटना में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
More than 80 people have been killed in a boat accident on the River Kwa in the Democratic Republic of Congo's Mai-Ndombe province, President Felix Tshisekedi said on Wednesday, reports Reuters
— ANI (@ANI) June 12, 2024
मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4
मणिपुर के कामजोंग में आज 5:32 IST पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी.
An earthquake of magnitude 3.4 on the Richter Scale occurred today at 17:32 IST in Kamjong, Manipur: National Center for Seismology pic.twitter.com/pjdfaKyndM
— ANI (@ANI) June 12, 2024
कुवैत में मजदूरों की इमारत में लगी आग, 10 भारतीयों समेत 43 की मौत, विदेश मंत्री ने जताया दुख
कुवैत से दुखद खबर सामने आ रही है. मजदूरों की इमारत में आग लगने से करीब 43 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 भारतीय भी शामिल हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया और लिखा, कुवैत में आग की खबर से दुखी हूं. जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हुए हैं. इधर दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है: +965-65505246। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
In connection with the tragic fire accident involving Indian workers today, Embassy has put in place an emergency helpline number: +965-65505246. All concerned are requested to connect over this helpline for updates. Embassy remains committed to render all possible assistance:… pic.twitter.com/H5nH5ebzGZ
— ANI (@ANI) June 12, 2024
पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने 13 जून को जाएंगे इटली के अपुलिया
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली के अपुलिया जाएंगे. यह शिखर सम्मेलन 14 जून को वहां आयोजित किया जाएगा, जहां भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह लगातार तीसरे कार्यकाल में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा होगी. इससे उन्हें जी7 शिखर सम्मेलन में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ भारत और वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा.
watch | Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra says, "...At the invitation of Prime Minister of Italy, Prime Minister Narendra Modi will be travelling to Apulia, Italy tomorrow to participate in the 50th G7 Summit which is to be held there on 14th June where India has been invited… pic.twitter.com/zJtVBdZiTk
— ANI (@ANI) June 12, 2024
उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत
उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 24 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात गंगनानी से 50 किलोमीटर पहले हुए हादसे के दौरान बस अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में गिर गयी. पुलिस के मुताबिक, खाई में गिरते ही बस पेड़ के सहारे अटक गयी, जिस कारण हादसे में जनहानि कम हुई.पुलिस ने बताया कि गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर जा रही बस में कुल 27 श्रद्धालु सवार थे.
डोडा में आतंकी हमला, आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी.