Breaking News: गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट को ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया, 5 साल के लिए बैन

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | March 12, 2024 10:45 PM

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से बात की. दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते पर मौजूदा वार्ताओं की प्रगति का स्वागत किया.

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट को 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया, 5 साल के लिए बैन

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (जेकेएनएफ) को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से पांच साल की अवधि के लिए एक 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया.

5.09 हुई महंगाई दर

खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में 5.09 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, जनवरी महीने में 5.1 प्रतिशत पर थी महंगाई दर

गुजरात कोस्ट गार्ड ने भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की गई है. ड्रग्स के साथ छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. टीवी न्यूज

राजनीतिक हलचल तेज, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जाएंगे हरियाणा

हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पूरा कैबिनेट सामूहिक इस्तीफा दे सकता है. इस बीच खबर है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ आज हरियाणा जाएंगे.

जाति आधारित जनगणना कराना कांग्रेस की गारंटी, बोले जयराम रमेश

महाराष्ट्र के नंदूरबार में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना हमारी पार्टी की गारंटी है. हमने गारंटी दी है कि सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना होनी चाहिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री बने रहेंगे खट्टर, नई कैबिनेट के साथ फिर लेंगे शपथ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बने रहेंगे. नई कैबिनेट के साथ फिर वे शपथ लेंगे.

भारतीय नेताओं के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन द्वारा आपत्ति जताना उचित नहीं, भारत ने कहा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नेताओं के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन द्वारा आपत्ति जताना उचित नहीं है. हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के संबंध में चीन की टिप्पणियों को अस्वीकार करते हैं.

पीएम मोदी ने साबरमती में 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाली गांधी आश्रम स्मारक परियोजना की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती में 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाली गांधी आश्रम स्मारक परियोजना की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साबरमती आश्रम हमारे स्वतंत्रता आंदोलन और विकसित भारत के लिए तीर्थ बन गया है.

राजनीतिक हलचल तेज, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जाएंगे हरियाणा

हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पूरा कैबिनेट सामूहिक इस्तीफा दे सकता है. इस बीच खबर है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ आज हरियाणा जाएंगे.

पीएम मोदी ने 85,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 नयी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने के साथ 85,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में NIA की छापेमारी जारी

NIA कर रही छापेमारी कई राज्यों में जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में खालिस्तान गैंगस्टर लिंक मामले को लेकर छापेमारी चल रही है.

मध्य प्रदेश में हादसा, अनियंत्रित ट्रॉली के बारात में घुसने से 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन से हादसे की खबर आ रही है. कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रॉली के बारात में घुसने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हैं.

पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

पीएम मोदी आज 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसमें रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version