लाइव अपडेट
पेट्रोल पंप का शेड गिरने से साल लोग घायल
मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है. घाटकोपर पूर्व के पंतनगर पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप का एल्युमीनियम शेड गिरने से कम से कम सात लोग घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है.
At least seven people got injured after an aluminum shade fell at the Police Ground Petrol Pump, Eastern Express Highway, Pantnagar, Ghatkopar East. Search and rescue is in process: BMC
— ANI (@ANI) May 13, 2024
उमर खालिद पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. उमर खालिद ने देरी और अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ समानता के आधार पर नियमित जमानत की मांग की है. वह यूएपीए के तहत एक मामले में सितंबर 2020 से हिरासत में हैं. दिल्ली पुलिस ने याचिका का विरोध करते हुए इसे तुच्छ और निराधार बताया.
Delhi's Karkardooma Court reserves the order on the bail plea of Umar Khalid in the larger conspiracy of Delhi riots case of 2020.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Umar Khalid has sought regular bail on the grounds of delay and parity with other accused persons. He has been in custody since September 2020 in a…
दिल्ली के दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया, तलाशी अभियान जारी है.
Delhi: Bomb threat email received at Burari Government Hospital and Sanjay Gandhi Hospital in Mangolpuri, search operation underway: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 12, 2024
दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में लगी आग, 13 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में आग लग गई. कुल 13 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया, अब तक किसी के हताहत होने/चोट की सूचना नहीं है.
#WATCH | Fire broke out in a shop in Chandni Chowk. A total of 13 fire tenders were rushed to the spot. So far no causality/injuries reported: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 12, 2024
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/BaJzkcRXIQ
दिल्ली के सीएम ने 'केजरीवाल की 10 गारंटी' का ऐलान किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम लोकसभा चुनाव के लिए 'केजरीवाल की 10 गारंटी' का ऐलान करने जा रहे हैं. मेरी गिरफ़्तारी की वजह से इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण शेष हैं. मैंने अभी INDIA गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है.मैं यह गारंटी लेता हूं कि INDIA गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो.
मेरी गिरफ्तारी के बाद 'आप' और अधिक एकजुट हो गई, बोले अरविंद केजरीवाल
आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायकों से कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (आप) को तोड़ना चाहती है और पंजाब तथा दिल्ली में हमारी सरकारें गिराने चाहती है. मेरी गिरफ्तारी के बाद 'आप' और अधिक एकजुट हो गई है.
राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया, बंगाल में बोले पीएम मोदी
बंगाल के बैरकपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. तुष्टिकरण की ज़िद में INDI गठबंधन SC-ST-OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनने में लगी हुई है. ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए...पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए. कर्नाटक में कांग्रेस ने OBC को मिलने वाले सारे आरक्षण मुसलमान को देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की इसी राजनीति ने CAA जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया.
बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू
उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और इसी के साथ चारों धामों की यात्रा शुरू हो गयी है.
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में चौथा शख्स गिरफ्तार
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) प्रांत की जांच टीम की ओर से जानकारी दी गई है कि जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में चौथे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो एक भारतीय नागरिक भी है.
Canadian Police arrest fourth suspect in Hardeep Nijjar killing case
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/WfVh2ofNrOcanada hardeepsinghnijjar india pic.twitter.com/tYfKAhyEkx
पीएम मोदी का पटना में रोड शो आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार पहुंचेंगे. वे दोपहर तीन बजे दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे और थोड़ा विश्राम करने के बाद शाम पांच बजे से राजधानी में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे.
बंगाल में पीएम मोदी की रैली आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर आज पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में जनसभा करेंगे.