लाइव अपडेट
शिरोमणि अकाली दल ने उम्मीदवारों की घोषणा की
शिरोमणि अकाली दल के डॉ दलजीत एस चीमा ने कहा, शिअद अध्यक्ष एस सुखबीर सिंह बादल ने संसद चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के रूप में पार्टी के 7 वरिष्ठ नेताओं की सूची की घोषणा की.
1. गुरदासपुर - डॉ दलजीत एस चीमा
2. आनंदपुर साहिब- प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा
3. पटियाला- एनके शर्मा
4. अमृतसर साहिब - अनिल जोशी
5. फतेहगढ़ साहिब- एस बिक्रमजीत सिंह खालसा
6. फरीदकोट - एस राजविंदर सिंह (दिवंगत एस गुरदेव सिंह बादल के पोते)
7. संगरूर - एस इकबाल सिंह झूंदा
SAD President S Sukhbir Singh Badal announced a list of 7 senior leaders of party as candidates for the Parliament Elections 2024. Choosing the historic & pious occasion of ‘Khalsa Sirjana Divas’ as the most suited day to sound the poll bugle, he released the first list of…
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) April 13, 2024
कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से चुनाव लड़ेंगे विक्रमादित्य सिंह
बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से विक्रवादित्य सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. विक्रमादित्य के नाम की घोषणा प्रतिभा सिंह की है.
हिमाचल के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस सीईसी की बैठक
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस सीईसी (केंद्रीय चुनाव समिति) की दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में बैठक हुई.
#WATCH | Congress CEC (Central Election Committee) meets at the AICC HQ in Delhi to discuss the candidates for Lok Sabha elections in Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) April 13, 2024
(Video source: AICC) pic.twitter.com/kYLXPOYwzt
रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में गिरफ्तार दो संदिग्धों को बेंगलुरु लाया गया
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में एनआईए द्वारा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया है.
एचएएल को दिया गया 97 तेजस लड़ाकू विमान खरीद का ठेका
रक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय वायु सेना के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) तेजस खरीदने के लिए एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक ठेका देने का काम किया गया है. इन लड़ाकू विमानों की अनुमानित कीमत 67,000 करोड़ रुपये है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में अमित शाह की जनसभा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
कांग्रेस के शीर्ष नेता आज शाम को केंद्रीय चुनाव समिति यानी सीईसी की बैठक में पंजाब, हरियाणा, बिहार और दिल्ली से उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करेंगे जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में यह बैठक शाम चार बजे से होने की संभावना है.