Breaking News: अस्पताल में भर्ती तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव से अभिनेता नागार्जुन ने की मुलाकात
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
अस्पताल में भर्ती तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव से अभिनेता नागार्जुन ने की मुलाकात
अभिनेता नागार्जुन ने यशोदा अस्पताल में तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की. केसीआर को 7 दिसंबर को एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बाएं कूल्हे की टोटल रिप्लेसमेंट सर्जरी भी हुई.
Tweet
आम आदमी पार्टी के नेता भूपत भयानी ने पार्टी से इस्तीफा दिया
आम आदमी पार्टी के नेता भूपत भयानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की शान बढ़ी है. भारत माता को नरेंद्र भाई ने जो ऊंचाईयां दी है, एक राष्ट्रवादी व्यक्ति होने की वजह से मैं देश की सेवा करना चाहता हूं. यह काम में आम आदमी पार्टी में रहकर नहीं कर सकता था इसलिए मैंने पद से इस्तीफा दिया है.
कैंसर से जूझ रहे अभिनेता रवींद्र बेर्डे का निधन
कई लोकप्रिय मराठी और हिंदी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता रवींद्र बेर्डे का निधन हो गया. बेर्डे लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने मंगलवार रात को अपने घर पर अंतिम सांस ली. खबरों के मुताबिक रवींद्र बेर्डे का उपनगरीय बांद्रा में टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 78 साल के थे और दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे के भाई थे.
सुरक्षा चूक की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी पहुंचे संसद
सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह संसद पहुंचे.
पंजाब का गैंगस्टर भागने की कोशिश में पुलिस की गोली लगने से घायल
हत्या के कई मामलों में शामिल एक खूंखार गैंगस्टर पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान गोली लगने से घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हैबोवाल को बुधवार को पंजाब पुलिस की ‘गैंगस्टर-रोधी टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) टीम हथियार की बरामदगी के लिए जीरकपुर इलाके में एक खाली पड़ी इमारत में ले कर आई थी. एजीटीएफ के सहायक महानिरीक्षक संदीप गोयल ने बताया कि सिंह, गैंगस्टर सोनू खत्री का करीबी सहयोगी भी है और वह हत्या के कम से कम छह मामलों में शामिल रहा है.
लोकसभा की सुरक्षा में चूक, दर्शक दीर्घा से कूदा एक शख्स
लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आ रही है. खबर सामने आ रही है कि लोकसभा की कार्रवाई के दौरान दर्शक दीर्घा से एक शख्स कूद गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
संसद भवन के बाहर एक पुरुष और महिला का प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
संसद भवन के बाहर एक पुरुष और महिला ने प्रदर्शन किया है और नारेबाजी की है. उन्होंने नारेबाजी करते हुए 'तानाशाही बंद करो' के नारे लगाए. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने दोनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.
तिरुवनंतपुरम में BJYM का प्रदर्शन, सबरीमाला मंदिर में अव्यवस्था का विरोध
तिरुवनंतपुरम में भारतीय जनता युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. बता दें कि प्रदर्शनकारी सबरीमाला मंदिर में अव्यवस्था का विरोध कर रहे है.
#WATCH | Thiruvananthapuram: BJP Yuva Morcha holds a protest against Kerala Government over Sabarimala mismanagement issue. pic.twitter.com/MtBSo6o1P3
— ANI (@ANI) December 13, 2023
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इस ब्लास्ट में एक जवान शहीद हुआ है जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है.
मुंबई में आग से झुलस कर एक व्यक्ति घायल, तीन गाड़ियां जलकर खाक
मुंबई के अंधेरी इलाके में बुधवार को तड़के कुछ गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति भी झुलस गया. उन्होंने बताया कि यह घटना अंधेरी (पूर्व) में ‘महाकाली केव्स रोड’ पर ट्रांस रेजिडेंसी के सामने देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट के आसपास की है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फारूक सिद्दीकी (45) नाम का एक व्यक्ति झुलस गया और तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और देर रात दो बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया.
कांग्रेस विधायक गद्दाम प्रसाद तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष के लिए दाखिल करेंगे नामांकन
कांग्रेस विधायक गद्दाम प्रसाद कुमार तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मल्लू रवि के अनुसार, आलाकमान ने विकाराबाद से विधायक कुमार को इस पद पर नामाकंन करने के लिए कई कारणों से आगे किया है. विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कुमार का चुनाव महज एक औपचारिकता हो सकता है क्योंकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपना कोई उम्मीदवार मैदान में उतारने का संकेत नहीं दिया है।
आतंकवाद से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में SIA के छापे
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम जिलों में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में छापे मारे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एसआईए के अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के दो जिलों में कई स्थानों पर छापे मारे. इस मामले में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
संसद भवन पर हमले की बरसी, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
साल 2001 में आज ही के दिन संसद भवन पर हमला किया गया था. हमले की बरसी पर संसद परिवार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मौजूद है और इस हमले में शहीद लोगों के परिजनों स मुलाकात कर रहे है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Lok Sabha Speaker Om Birla, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Congress president Mallikarjun Kharge, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and other leaders gathered at the Parliament to pay… pic.twitter.com/ThGJ560Syq
— ANI (@ANI) December 13, 2023
महादेव बेटिंग ऐप मामले में बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
महादेव बेटिंग ऐप मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में दो मुख्य आरोपी में से एक रवि उप्पल को दुबई से एजेंसियों के द्वारा पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
In a significant success for the Enforcement Directorate, Dubai Police yesterday arrested Ravi Uppal, one of the two prime accused in the Mahadev Book online betting syndicate. Uppal may soon be extradited to India pic.twitter.com/r5pDdlxuR9
— ANI (@ANI) December 13, 2023
मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव आज लेंगे शपथ
मध्य प्रदेश में नई सरकार का आज शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. दोपहर 12 बजे होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव शपथ लेंगे वहीं, दो अन्य नेता डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.