Breaking News: एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | January 14, 2024 9:14 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराया

रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर मैच में रविवार को भारतीय टीम ने इतिहास रच डाला. करो या मरो वाले मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा दिया और अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है. भारत की ओर से संगीत कुमारी, उदिता और ब्यूटी डुंगडुंग ने एक-एक गोल दागे.

राजस्थान में दो कारों की भिडंत में छह लोगों की मौत, पांच अन्य लोग घायल

राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को दो कारों की भिडंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही एक कार डिवाइडर पार करके सड़क की दूसरी तरफ एक अन्य कार से भिड गई जिससे छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि शवों को पहचान और पोस्टमार्टम के लिये लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति (हताहत) की पहचान नहीं हुई है तथा पुलिस मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

उत्तर प्रदेश में ठंड के कारण स्कूल 16 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति के कारण गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद रहेंगी.

भारत-मालदीव के बीच हुई कोर ग्रुप की पहली बैठक

भारत-मालदीव उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की पहली बैठक आज माले में हुई. बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने चल रही विकास सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने सहित साझेदारी को बढ़ाने के कदमों की पहचान करने की दिशा में द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, कहा- मेरे लिए भावुक दिन

शिवसेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा, ये मेरे लिए बेहद भावुक दिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा. आज मैं शिव सेना में शामिल हो गया.

राहुल गांधी अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ इंफाल पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ इंफाल पहुंच चुके हैं. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत कुछ देर में होगी.

राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे दानिश अली

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित लोकसभा सदस्य दानिश अली रविवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के वास्ते इंफाल पहुंचे और कहा कि वह इस यात्रा का हिस्सा बनना अपना फर्ज समझते हैं क्योंकि राहुल गांधी की यह पहल कमजोर लोगों को न्याय दिलाने और भारतवासियों को जोड़ने के लिए है.

उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है.

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से जानकारी दी गई कि बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लग गई. कुल 29 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण कई उड़ान डायवर्ट

दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण आज सुबह 04:30 बजे से 07:30 बजे के बीच सात उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया. हवाई अड्डे के सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है.

राहुल गांधी दिल्ली से मणिपुर रवाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वह आज मणिपुर के थौबल से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत करेंगे. यात्रा 67 दिनों में 110 जिलों से होकर 6,700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी.

मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा कर दी है. इससे पार्टी के साथ उनके परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया. कांग्रेस के दिग्गज नेता मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर उक्त जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो चुका है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है.

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेने के लिए रवाना हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी पार्टी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से मणिपुर के लिए रवाना हुए.

दिल्ली में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

दिल्ली में मौसम विभाग ने रविवार को शीत लहर का प्रकोप जारी रहने का अनुमान जताया. दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 और चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है. आनंद विहार में AQI 478, JLN में 465, IGI एयरपोर्ट (T3) में 465, ITO दिल्ली में 455 रिकॉर्ड किया गया.

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज से होगी शुरू

आज मणिपुर के थोबल से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से करीब 4 महीने पहले होने वाली यह यात्रा 15 राज्य से गुजरेगी और 110 जिलों को कवर करेगी.

'आप' आज से एक सप्ताह तक चलाएगी 'घर बचाओ, बीजेपी हटाओ' अभियान

आम आदमी पार्टी आज से एक सप्ताह तक 'घर बचाओ, बीजेपी हटाओ' अभियान चलाएगी. इसमें कई पार्टी के नेता भाग लेंगे.

Exit mobile version