लाइव अपडेट
के कविता की याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित सीबीआई मामले में बीआरएस (बीआरएस) नेता के कविता द्वारा दायर जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है. के कविता ने अपनी याचिका में यह कहते हुए अंतरिम राहत मांगी है कि बीआरएस ने उन्हें आम चुनाव के लिए अपना 'स्टार प्रचारक' घोषित किया है और उनके लिए 20 अप्रैल से 11 मई तक एक निर्धारित चुनाव ड्यूटी निर्धारित की है.
The Rouse Avenue Court of Delhi issued notice to the Central Bureau of Investigation (CBI) on the bail plea moved by BRS (BRS) leader K Kavitha in connection with the CBI case related to the Excise Policy case. The Court has fixed April 22, for hearing the matter.
— ANI (@ANI) April 15, 2024
Kavitha…
जमानत याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान को धन शोधन मामले में 18 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.
जमानत याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान को धन शोधन मामले में 18 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.
राहुल गांधी का रोड शो
केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता सह वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने रोड शो किया. रोड शो में राहुल गांधी के साथ हजारों की भीड़ जुटी है. बता दें सीपीआई ने इस सीट से एनी राजा को और बीजेपी ने अपनी राज्य इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है.
के कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब घोटाला मामले में के कविता को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आज यानी सोमवार को उन्हे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था.
सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने CJI को लिखा पत्र
21 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि न्यायपालिका दबाव में है. जजों ने लिखा है कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित ये तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
21 Retired Judges write to Chief Justice of India (CJI) Dy Chandrachud
— ANI (@ANI) April 15, 2024
"We write to express our shared concern regarding the escalating attempts by certain factions to undermine the judiciary through calculated pressure, misinformation, and public disparagement. It has come to… pic.twitter.com/bPZ0deczI2
सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने CJI को लिखा पत्र
21 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि न्यायपालिका दबाव में है. जजों ने लिखा है कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित ये तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने CJI को लिखा पत्र
21 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि न्यायपालिका दबाव में है. जजों ने लिखा है कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित ये तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
21 Retired Judges write to Chief Justice of India (CJI) Dy Chandrachud
— ANI (@ANI) April 15, 2024
"We write to express our shared concern regarding the escalating attempts by certain factions to undermine the judiciary through calculated pressure, misinformation, and public disparagement. It has come to… pic.twitter.com/bPZ0deczI2
दिल्ली में कैब चालक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में कथित तौर पर रोडरेज की एक घटना में एक कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 12 बजे हुई जब कैब चालक ने अंगूरी बाग की लाल बत्ती पार की और उसकी गाड़ी एक ई-रिक्शा से आगे निकल गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में, हमें पता चला कि एक कैब चालक और एक ई-रिक्शा चालक के बीच बहस हो गयी. इस बीच, दो युवक एक स्कूटर पर वहां पहुंचे और उनमें से एक ने कैब चालक को गोली मार दी. उसे एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दिल्ली में कैब चालक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में कथित तौर पर रोडरेज की एक घटना में एक कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 12 बजे हुई जब कैब चालक ने अंगूरी बाग की लाल बत्ती पार की और उसकी गाड़ी एक ई-रिक्शा से आगे निकल गयी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में, हमें पता चला कि एक कैब चालक और एक ई-रिक्शा चालक के बीच बहस हो गयी. इस बीच, दो युवक एक स्कूटर पर वहां पहुंचे और उनमें से एक ने कैब चालक को गोली मार दी. उसे एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
कांगो में भूस्खलन से कम से कम 15 लोगों की मौत
दक्षिण पश्चिम कांगो में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और करीब 60 लोग लापता हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इडियोफा शहर के निकट बंदरगाह से कुछ दूरी पर शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद सात लोग जीवित पाए गए. स्थानीय अधिकारी ढेधे मुपासा ने रविवार को कहा कि बंदरगाह से आगे एक पहाड़ी है और बारिश के कारण पहाड़ की मिट्टी खिसक गयी.