सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड पर सुनवाई जारी है. मामले पर चार जजों की राय एक है जबकि जस्टिस संजीव खन्ना के विचार थोड़े अलग हैं.
सिविल कोर्ट ने आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत नौ उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी किए हैं. कोर्ट ने पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82, 83 के तहत कार्रवाई करने की इजाजत दे दी है. मामले में 13 फरवरी को सिविल कोर्ट ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
सिविल कोर्ट ने आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत नौ उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82, 83 के तहत कार्रवाई करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
बनभूलपुरा में सात दिन बाद कर्फ्यू में ढील दी गई है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी.
अमेरिका के कंसास सिटी चीफ्स की ‘सुपर बाउल’ (फुटबॉल चैम्पियनशिप) में जीत के बाद बुधवार को निकाली गई परेड के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 22 लोग घायल हो गए. घायलों में आठ बच्चे भी शामिल हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. नड्डा गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
#WATCH | BJP national president JP Nadda leaves from his residence, in Delhi.
Nadda will file his nomination as Rajya Sabha candidate from Gujarat's Gandhinagar. pic.twitter.com/VyKt1V4Wcm
— ANI (@ANI) February 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ उनकी बैठक ‘‘शानदार’’ रही और इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार को दोहा पहुंचे. यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह जून 2016 में कतर आए थे.
सुप्रीम कोर्ट आज चुनावी बॉन्ड स्कीम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएगा. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने पिछले साल 2 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि तीन केंद्रीय मंत्रियों का एक दल गुरुवार शाम को किसान नेताओं के साथ उनकी विभिन्न मांगों पर फिर से बैठक करेगा. आठ और 12 फरवरी को आयोजित ऐसी दो बैठकें बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने किसान नेताओं को तीसरे दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी गुरुवार को राज्य से राज्यसभा की सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए सिंघवी के नामांकन दाखिल करने से पहले सुक्खू ने बुधवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की इजाजत के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई करने वाला है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज से बिहार के औरंगाबाद से फिर शुरू होगी. राहुल के दिल्ली जाने के कारण यात्रा रोक दी गई थी.
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से राजकोट में खेला जाएगा. आपको बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-1 की बराबरी पर है.