Breaking News: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, पिस्टल, ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Aditya kumar | September 15, 2023 10:28 PM
an image

मुख्य बातें

Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का सुरक्षाबलों ने पर्दाफाश किया है. साथ ही आतंकवादियों के दो मददगारों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कश्मीर के बारामूला में उरी इलाके में लश्कर के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकियों की पहचान मीर साहिब बारामूला निवासी जैद हसन मल्ला और स्टेडियम कॉलोनी बारामूला के मोहम्मद आरिफ चन्ना के रूप में की गई है. सुरक्षाबलों को उनकी तलाशी के दौरान दो ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल के दो साइलेंसर, पांच चीनी ग्रेनेड तथा 28 कारतूस बरामद हुए.

राहुल नवीन को बनाया नया ईडी चीफ बनाया

ईडी ने नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को बनाया गया नया ईडी चीफ . (आजतक)

महिला आरक्षण विधेयक पारित करने का आग्रह

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने का आग्रह किया है.

कल सीडब्ल्यूसी की बैठक

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कल यानी शनिवार को हम हैदराबाद में पहली सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक करेंगे उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव तैयारियों पर चर्चा होगी. वेणुगोपाल ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हम तेलंगाना समेत पांच राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं.

'यशोभूमि' राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे.

मालेगांव ब्लास्टः 25 सितंबर को दर्ज होगा बयान

मालेगांव 2008 विस्फोट मामले की सुनवाई कर रही विशेष एनआईए अदालत ने सभी आरोपियों को सीआरपीसी 313 के तहत अपने बयान दर्ज करने के लिए 25 सितंबर को उपस्थित रहने के लिए कहा है. बीजेपी सांसद और मामले में आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वकील ने अदालत में एक आवेदन दायर किया था कि 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र चल रहा है. इसलिए तारीख उसके बाद की रखी जाए. कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए सभी आरोपियों को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए 25 सितंबर की तारीख रखी है.

हरियाणा के नूंह में इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित

हरियाणा के नूंहजिले में 15 सितंबर को 10 बजे से 16 सितंबर को रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. एसपी नूंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमने नूंह में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर दी है और हमने लोगों से अपने घरों पर शुक्रवार की नमाज अदा करने का भी अनुरोध किया है.

मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति अनियमितता मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी.

ग्रेटर नोएडा में निर्माणधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा में निर्माणधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत की खबर है.

नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी

कांग्रेस विधायक मामन खान को 31 जुलाई को नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है. सांप्रदायिक झड़पों के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में फिरोजपुर झिरका से विधायक खान आरोपी था. उसे कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. फिरोजपुर झिरका के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और मामले की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) के प्रमुख सतीश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

केरल में निपाह वायरस के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने जारी किया सर्कूलर

केरल में निपाह के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने एक सर्कूलर जारी किया है और लोगों को केरल के प्रभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. बता दें कि निपाह वायरस का कहर केरल राज्य में बरपा हुआ है. इस वायरस से अबतक कुल 6 लोग संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है वहीं, 2 दोनों की मौत की पुष्टि है.

Exit mobile version