लाइव अपडेट
CBI ने मणिपुर हिंसा के मामलों की जांच के लिए 29 महिला अधिकारी समेत 53 अधिकारियों को भेजा
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर हिंसा मामलों की जांच के लिए बुधवार को विभिन्न रैंक की 29 महिला अधिकारियों सहित 53 अधिकारियों को तैनात किया. अधिकारियों ने कहा कि तीन उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी राज्य में हिंसा के मामलों की जांच के लिए अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे, जिनमें महिला अधिकारी लवली कटियार और निर्मला देवी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय को रिपोर्ट करेंगे जो विभिन्न मामलों में जांच की निगरानी करेंगे.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गयी है. इस बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
#WATCH | BJP CEC meeting on Madhya Pradesh underway at party headquarters in Delhi pic.twitter.com/RYxRgEP8er
— ANI (@ANI) August 16, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी CEC बैठक के लिए BJP मुख्यालय पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीईसी बैठक के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi for CEC meeting. pic.twitter.com/dQAMSk2pyy
— ANI (@ANI) August 16, 2023
'दिल्ली के सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस', कांग्रेस नेता अलका लांबा का बयान
कांग्रेस की बैठक में यह निर्देश दिए गए है कि दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे.
#WATCH | Congress leader Alka Lamba says "In the three-hour long meeting, Rahul Gandhi, Kharge ji, KC Venugopal and Deepak Babaria ji were present. We have been asked to prepare for the upcoming Lok Sabha elections. It has been decided that we will contest on all 7 seats. Seven… pic.twitter.com/TKaHAIl2yW
— ANI (@ANI) August 16, 2023
मोदी ने WHO के महानिदेशक ‘तुलसी भाई’ का भारत में किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया और उन्हें ‘तुलसी भाई’ कहकर संबोधित किया. टेड्रोस पारंपरिक चिकित्सा पर गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाले डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे हैं. आयुष मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया और टेड्रोस का सम्मेलन में स्वागत किया. इस वीडियो में वह गुजराती नृत्य डांडिया करते दिख रहे हैं.
विश्वकर्मा योजना और डिजिटल इंडिया के विस्तार को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
विश्वकर्मा योजना को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. यह योजना 17 सितंबर को लॉन्च होगा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री आशिवनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को जोर मिलने की उम्मीद जताई गई है. मॉडर्न टूल खरीदने के लिए 15 हजार की मदद की जाएगी. इस योजना के तहत एक लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल से पीएम ई-बस सेवा को भी मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत 77,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.
पीएम मोदी ने WHO के महानिदेशक टेड्रोस का भारत में किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के महानिदेशक, टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया.
Tweet
तमिलनाडु के मंत्री बोले- NEET ने छात्रों को प्रभावित किया है
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा, हमारा छात्र विंग और मेडिकल विंग 20 अगस्त को एक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम बताना चाहते हैं कि NEET ने तमिलनाडु के छात्रों को कैसे प्रभावित किया है और इसने छात्रों के परिवारों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. मैं जनता, छात्रों, शिक्षकों और प्रभावित परिवारों से अनुरोध करता हूं कि वे इस विरोध प्रदर्शन में भाग लें और जानें कि हम तमिलनाडु में NEET क्यों नहीं चाहते. हम तमिलनाडु में और मौतें नहीं चाहते.
प्रधानमंत्री ने पारसी नववर्ष पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सब के बेहतर स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की. नवरोज पारसी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नवरोज मुबारक। पारसी नववर्ष के विशेष मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं. भारत पारसी समुदाय की संस्कृति व उनकी परंपराओं पर गौरव करता है. इस समुदाय ने राष्ट्रीय प्रगति को समृद्ध किया है. मैं कामना करता हूं कि आने वाला वर्ष उल्लास, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो.
दिग्विजय सिंह ने कहा, एमपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो बजरंग दल को नहीं करेंगे बैन
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वहां बजरंग दल को बैन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी शामिल हैं.
भाजपा द्वारा कैबिनेट पद की पेशकश पर NCP नेता सुप्रिया सुले का आया बड़ा बयान
भाजपा द्वारा कैबिनेट पद की पेशकश पर NCP नेता सुप्रिया सुले ने कहा, किसी ने मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे बातचीत की है. आपको उनसे (महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं) से पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं. मुझे नहीं पता है. मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके नेताओं के संपर्क में नहीं हूं.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में अभी भी करीब 100 लोग फंसे हुए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, मैं कांगड़ा जा रहा हूं और वहां से 650 लोगों को निकाला गया. कांगड़ा में अभी भी करीब 100 लोग फंसे हुए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शिमला में एक और शव बरामद हुआ है. राज्य को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. हमें राज्य के बुनियादी ढांचे के पुनर्विकास में लगभग 1 साल लगेंगे.
त्रिपुरा उपचुनावों के लिए भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के धनपुर और बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के वास्ते अपने उम्मीदवारों के नाम बुधवार को घोषित कर दिए. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि भाजपा ने तफ्फजल हुसैन को बोक्सानगर विधानसभा सीट से और बिंदु देबनाथ को धनपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. हुसैन बोक्सानगर के स्थानीय नेता हैं जबकि देबनाथ धनपुर में पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं.
चंद्रयान-3 के आखिरी चंद्र मूवमेंट पूरा करने पर मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने जतायी खुशी
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने कहा, खुशी की खबर यह है कि चंद्रयान-3 ने आखिरकार अपना आखिरी चंद्र मूवमेंट पूरा कर लिया है. अब अगला महत्वपूर्ण कदम प्रोपल्शन मॉड्यूल होगा जो हमें 17 अगस्त को होने की उम्मीद है जिसके बाद लैंडिंग का स्थान निर्धारित होगा. यह मिशन कई नई उपलब्धियां हासिल करने जा रहा है और पूरी दुनिया इससे लाभान्वित होने जा रही है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत मिली है. अब कोर्ट से बिना अनुमति लिए जा सकती हैं देश से बाहर.
आदि अमावसई पर रामेश्वरम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
तमिलनाडु में आदि अमावसई पर रामेश्वरम में हजारों श्रद्धालुओं ने पितृ कर्म पूजा की. भक्त सुबह-सुबह यहां आए, पूजा की रस्में निभाने से पहले अग्नि तीर्थम में पवित्र डुबकी लगाई.
Tweet
अमेरिका के माउई जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या 100 के पार
अमेरिकी राज्य हवाई में माउई के जंगलों में लगी आग के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. बचाव दलों ने आसपास के इलाकों में और शवों की तलाश तेज कर दी है. गवर्नर जोश ग्रीन ने बताया कि मृतकों की संख्या 99 से बढ़कर 101 हो गयी है.
चंद्रमा के और करीब पहुंचा चंद्रयान-3, इसरो ने दिया बड़ा अपडेट
चंद्रयान-3 चंद्रमा के बेहद करीब पहुंच चुका है. इसरो ने ट्वीट कर ताजा अपडेट दिया है. इसरो ने बताया, सफल फायरिंग, जो कि छोटी अवधि के लिए आवश्यक थी. चंद्रयान -3 को 153 किमी x 163 किमी की कक्षा में स्थापित कर दिया है. इसरो ने बताया, लैंडर मॉड्यूल अपनी अलग-अलग यात्राओं के लिए तैयार है. प्रोपल्शन मॉड्यूल से लैंडर मॉड्यूल को अलग करने की योजना 17 अगस्त, 2023 को बनाई गई है.
Tweet
पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली के सीएम केजरीवाल को शुभकमानाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. पीएम ने आगे लिखा, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
Tweet
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महसूस किये गये भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गयी
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी. एनसीएस ने कहा कि झटके भारतीय मानक समय (आईएसटी) पर 06:45:05 पर महसूस किए गए. भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
Tweet
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Tweet
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Tweet
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Tweet
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर सदैव अटल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Tweet
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Tweet
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने लिखा, अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मैं शामिल हूं. उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ. उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और इसे व्यापक रूप से 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Tweet
ताजिकिस्तान में महसूस किये गये भूकंप के झटके
ताजिकिस्तान में सुबह करीब 2:56 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया भूकंप की तीव्रता 4.2 रही.
Tweet