लाइव अपडेट
गोवा विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया, गोवा विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू हो रहा है. हमने सभी सचिवों के साथ बैठक की. बजट की भविष्य की योजना के लिए हर विभाग से अलग-अलग सुझाव लिए गए. हमने जनता से भी सुझाव आमंत्रित किया है. हम राज्य के सभी उद्योग संघों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब और ऐसे सभी संगठनों से सुझाव ले रहे हैं. हम इस साल भी राज्य के लिए अच्छा बजट रखने जा रहे हैं.
Tweet
भगवान राम की मूर्ति मंदिर परिसर में लाया गया
भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या राम मंदिर परिसर में लाया गया. परिसर में जब ट्रक की एंट्री को रही थी, उस समय भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. मालूम हो राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
Tweet
22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे अरविंद केजरीवाल, कहा- फाइनल निमंत्रण नहीं मिला
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, मुझे प्राण-प्रतिष्ठा का औपचारिक निमंत्रण मिला है. फाइनल निमंत्रण अब तक नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा, मैं 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाऊंगा और अपने परिवार के साथ जाऊंगा.
दिल्ली के एलजी ने राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया आदेश
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव से 23.40 करोड़ रुपये के टेंटेज कार्य के आवंटन में कथित घोर कदाचार के लिए दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा.
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के दौरान दो दर्शकों की मौत, 40 घायल
तमिलनाडु के शिवगंगा में सिरावायल मंजुविरट्टू (जल्लीकट्टू) कार्यक्रम में दो दर्शकों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए.
Tweet
दिल्ली में सीट शेयरिंग पर सपा और कांग्रेस की बैठक
समजावादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर दिल्ली में बैठक जारी है. बैठक में दोनों पार्टियों के नेता मौजूद हैं.
AAP नेता सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
Tweet
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ मृत मिला बाघ, एक हफ्ते में दूसरी घटना
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में एक युवा बाघ मृत पाया गया. अधिकारियों का कहना है कि संभवत: किसी वयस्क बाघ ने इसे मार गिराया. बीटीआर में एक सप्ताह के भीतर बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है. वन रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि 12 से 18 माह की उम्र के बाघ का शव मंगलवार को धमोखर रेंज में एक खाई में मिला.
मणिपुर के मोरेह में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़
मणिपुर के तेंगनोउपल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई. पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने एसबीआई मोरेह के पास सुरक्षा बलों की एक चौकी पर बम फेंके और गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. उसने बताया कि ऐसी सूचना मिली है कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी को मामूली चोटें आईं है, लेकिन इस जानकारी की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
शरद पवार को मिला अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा होने के बाद मैं समय निकालकर दर्शन के लिए आऊंगा और तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा.
NCP chief Sharad Pawar receives an invitation to attend the pran pratishtha ceremony of Ram Temple in Ayodhya. Sharad Pawar wrote a letter to General Secretary of Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Champat Rai.
— ANI (@ANI) January 17, 2024
The letter reads, "After the pran pratistha ceremony is completed on… pic.twitter.com/XeYmrctqq4
गुरुवयूर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, खास कपड़ों में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह केरल के एक मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. बता दें कि केरल के गुरुवयूर में गुरुवयूर मंदिर में पीएम मोदी पूजा और दर्शन किए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi performs pooja and darshan at Guruvayur Temple in Guruvayur, Kerala. pic.twitter.com/rm8j7aii9W
— ANI (@ANI) January 17, 2024
असम में सुबह-सुबह हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता
बुधवार की सुबह असम में भूकंप की खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया है. यह भूकंप असम के दरांग में महसूस किये गए है.
An earthquake with a magnitude of 3.5 on the Richter Scale hit Darrang, Assam today at 7.54 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/goFbghIimg
— ANI (@ANI) January 17, 2024
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ईरान का हमला, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान ने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के पाकिस्तान के अंदर स्थित ठिकानों पर मंगलवार देर रात को हमले किए. आजतक के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी जानकारी देते हुए कहा है कि इस घटना में दो बच्चों और तीन लड़कियों की मौत हुई है. वहीं, सरकारी ईरना समाचार एजेंसी और टीवी ने कहा था कि हमले के लिए मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्य तौर पर पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.
Ministry of Foreign Affairs, Pakistan tweets, "Pakistan strongly condemns the unprovoked violation of its airspace by Iran and the strike inside Pakistani territory which resulted in the death of two innocent children while injuring three girls. This violation of Pakistan’s… pic.twitter.com/W7g8IqLjXv
— ANI (@ANI) January 16, 2024