13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News Live: एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा, वायुसेना की क्षमता वृद्धि के लिए स्वचालन

Breaking News Live Updates: कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार आलाकमान से भेंट करने के लिए आज दिल्ली आयेंगे. उन्हें सोमवार को ही दिल्ली आना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था. कर्नाटक में अबतक मुख्यमंत्री पद को लेकर खिंचतान जारी है. इधर डीके शिवकुमार के समर्थन में आज जुलूस निकालेगा वोक्कालिगा समाज. RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से झारखंड के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर डॉट कॉम के साथ.

लाइव अपडेट

एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा, वायुसेना की क्षमता वृद्धि के लिए स्वचालन

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायुसेना की साजोसामान क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण, स्वचालन और आंकड़ों के विश्लेषण का उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए, कोविड-19 महामारी, रूस-यूक्रेन संघर्ष और व्यापार बाधाओं के कारण वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं में व्यवधान का भी उल्लेख किया तथा ऐसी कमजोरियों से बचाव का आह्वान किया. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि वैश्विक आपूर्ति शृंखलाएं तेजी से जटिल होती जा रही हैं, लेकिन परस्पर रूप से जुड़ी हुई हैं, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार और प्रौद्योगिकियों की प्रगति से प्रेरित हैं तथा रक्षा क्षेत्र भी इस प्रवृत्ति का अपवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना अपनी लड़ाकू क्षमता को सर्वश्रेष्ठ स्तर पर बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण घटकों, उपकरणों और सेवाओं की आपूर्ति के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है.

'द केरला स्टोरी' को लेकर टकराव में जम्मू मेडिकल कॉलेज ने 10 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित

'द केरला स्टोरी' को लेकर जम्मू में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पांच छात्रों के हॉस्टल के अंदर रविवार रात हुए झगड़े में घायल हो जाने के बाद जीएमसी प्रशासन ने सोमवार को 10 छात्रों को दो महीने के लिए हॉस्टल से निकाल दिया. अधिकारियों ने कहा कि इन छात्रों को मामले की जांच पूरी होने तक कक्षाओं में भाग लेने से भी रोक दिया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी.

असम में 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर महिला पुलिस अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

कई विवादों में फंसी असम पुलिस की महिला उप-निरीक्षक की मंगलवार तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि नागांव जिले में कलियाबोर अनुमंडल के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के तहत सरुभुगिया गांव मे महिला पुलिस अधिकारी की कार एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के समय वह अपनी निजी कार में थी और उन्होंने पुलिस की वर्दी धारण नहीं कर रखी थी. सड़क हादसे में जान गंवाने वाली महिला पुलिस जुनोमनी राभा, 'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से मशहूर थी. वह मोरीकोलोंग पुलिस चौकी की प्रभारी थी और अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाती थी. जाखलाबांधा पुलिस थाने के प्रभारी पवन कालिता ने कहा कि देर रात करीब ढाई बजे हादसे की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सांसद को 19 मई को सीबीआई के सामने पेश होने का नोटिस

आंध्र प्रदेश के कडप्पा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य वाई एस अविनाश रेड्डी 2019 में राज्य के पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या से जुड़े मामले में 19 मई को यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश हो सकते हैं. हत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अविनाश रेड्डी को नोटिस जारी करके मामले से संबंधित पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां पेश होने को कहा था. हालांकि, कडप्पा के सांसद ने अपने गृह जिले में अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के मद्देनजर केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था और कहा था कि सीबीआई उन्हें पेश होने के लिए कम समय दिया गया. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 19 मई को पेश होने के लिए कहा है.

हिंसा प्रभावित अकोला में इंटरनेट सेवाएं बहाल, कुछ इलाकों में कर्फ्यू जारी

महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित अकोला शहर में मंगलवार को इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं और दुकानें खुल गईं, लेकिन फिलहाल कुछ इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगा. विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुराने शहर के संवेदनशील इलाके में 13 मई की रात भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अब तक 115 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने पुराने शहर और रामदास पेठ पुलिस थानों में छह मामले दर्ज किए। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है तथा आठ अन्य लोग घायल हुए हैं.

दिल्ली सीएम आवास की मरम्मत से जुड़ी फाइलों को ले गया कोई, विशेष सचिव का दावा

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के विशेष सचिव राजशेखर ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत से संबंधित फाइल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि सुबह 3 बजे कमरे का ताला खोलकर अहम फाइलों को ले जाया गया है. उन्होंने इससे संबंधित एक चिट्ठी मुख्य सचिव को लिखी है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर सीएम भूपेश बघेल के आवास पर बैठक

विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए मंगलवार की शाम को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक से पहले मंत्री टीएस सिंहदेव पार्टी की राज्य प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद रहे. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आगामी चुनाव की तैयारी, संगठनात्मक कार्य, पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने, लोगों के लिए काम को आगे देखने और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने पर बैठक में विचार किया गया.

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से खौफ पैदा न करने की दी हिदायत

छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवर्तन निदेशालय पर बुरा बर्ताव करने और राज्य में कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जांच एजेंसी से डर का माहौल पैदा न करने की हिदायत दी है. राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति ए अमानुल्ला की पीठ के समक्ष आरोप लगाया कि राज्य के आबकारी विभाग के कई अधिकारियों ने शिकायत की है कि ईडी उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है और मुख्यमंत्री को फंसाने की कोशिश कर रही है.

नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कल शाम उनके दिल्ली आवास पर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली. सूत्र ने बताया कि मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में सूचित किया और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ठाणे में इमारत के पास भ्रूण मिला, पुलिस जांच शुरू

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो इमारतों की दीवारों के मध्य एक भ्रूण पड़ा मिला. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डोंबिवली इलाके के सागांव गांव में सोमवार शाम को एक राहगीर ने उस भ्रूण को देखा था, जो करीब छह महीने का है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 317 ए (12 साल से कम उम्र के बच्चे को जोखिम में डालना या परित्याग करना) और 318 (शव का गोपनीय रूप से ठिकाने लगा जन्म को छिपाना) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पीसीआर वैन पर हमला करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक पीसीआर वैन और पीसीआर स्टाफ पर हमला करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नॉर्थ-ईस्ट डीसीपी जॉय तिर्की ने कहा, आरोपियों की पहचान अब्दुल खालिद, मो. हसीन और फूल बाबू के रूप में हुई है. बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिक्किम के स्थापना दिवस पर लोगों को दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को सिक्किम के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी और कहा कि राज्य जैविक खेती के क्षेत्र में अग्रणी है तथा इसने जैव-विविधता को समृद्ध किया है. सिक्किम 16 मई, 1975 को देश का 22वां राज्य बना था.

इमरान खान पर आर्मी एक्ट के तहत चलेगा केस

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज दोपहर में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है. उन्होंने कहा, इमरान खान और उनके समर्थकों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत केस किया जाएगा. इमरान खान को जमानत दिये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन तेज हो गयी है. कहा जा रहा, सुप्रीम कोर्ट इमानदारी नहीं, इमरानदारी में उतर गयी है.

दिल्ली के पुष्प विहार के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के पुष्प विहार के अमृता स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. दिल्ली पुलिस ने बताया, स्कूल को ई-मेल के जरिये बम की धमकी दी गयी. दिल्ली पुलिस और अन्य टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच की जा रही है. इससे पहले भी दिल्ली में एक स्कूल को बस से उड़ाने की धमकी दी गयी थी.

जम्मू-कश्मीर में 'द केरल स्टोरी' को लेकर दो गुटों में मारपीट, 5 मेडिकल छात्र घायल

जम्मू-कश्मीर में द केरल स्टोरी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें पांच मेडिकल के छात्र घायल हुए हैं.

पाकिस्तान: कोहाट में कोयला खदान विवाद को लेकर कबायली झगड़े में 16 की मौत

पाकिस्तान के दार्रा आदमखेल कोहाट में एक कोयला खदान के परिसीमन विवाद में दो जनजातियों के बीच खूनी संघर्ष हुए. जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए.

न्यूजीलैंड के हॉस्टल में आग लगने से 10 लोगों की मौत

न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में एक चार मंजिला छात्रावास में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.

कर्नाटक कांग्रेस के ऑब्जर्वर आज खरगे से करेंगे मुलाकात

कर्नाटक कांग्रेस के ऑब्जर्वर आज शाम 4 बजे मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे. राज्य में अगला कौन मुख्यमंत्री होगा, इसको लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है. दो नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा है, जिसमें एक नाम डीके शिवकुमार और दूसरा सिद्धारमैया का सामने आ रहा है.

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से झारखंड के चार दिवसीय दौरे पर

RSS प्रमुख मोहन भागवत आज से झारखंड के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

डीके शिवकुमार के समर्थन में आज जुलूस निकालेगा वोक्कालिगा समाज

कर्नाटक में अबतक मुख्यमंत्री पद को लेकर खिंचतान जारी है. इधर डीके शिवकुमार के समर्थन में आज जुलूस निकालेगा वोक्कालिगा समाज.

डीके शिवकुमार आज आएंगे दिल्ली

कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार आलाकमान से भेंट करने के लिए आज दिल्ली आयेंगे. उन्हें सोमवार को ही दिल्ली आना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उनका दौरा रद्द हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें