Breaking News : यूपी में सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
विमान की एयर कंडीशनिंग इकाई में संदिग्ध तरीके से आग लगने के कारण आज दिल्ली से 175 यात्रियों के साथ एयर इंडिया की उड़ान एआई-807 वापस लौट आई है. दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट शाम 6:38 बजे सुरक्षित उतर गई.
https://x.com/ANI/status/1791466772023095343
उत्तर प्रदेश - बस और ट्रेलर में टक्करा, चार महिलाओं की मौत
राजस्थान के भरतपुर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि 13 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर यह हादसा उस समय हुआ जब उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. पुलिस उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि हलैना महुआ राजमार्ग पर अलीगढ़ से जयपुर की ओर आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस आगे चल रहे एक ट्रेलर से टकरा गई जिससे बस में सवार चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि बस में सवार 13 अन्य लोग घायल हो गये.
दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के आवास पहुंची
दिल्ली पुलिस की एक टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के आवास पर पहुंची. गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें विभव कुमार को नामजद किया गया है.
watch | A team of Delhi Police team arrives at the residence of Bibhav Kumar, an aide of Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) May 17, 2024
Yesterday, an FIR was registered in connection with the assault on AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal after she filed a complaint with the Police. Bibhav Kumar has… pic.twitter.com/WgBfeV5Xw5
स्वाति मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं हैं. वह यहां अपना बयान दर्ज कराएंगी.
उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के पास से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी
‘एपी’ ने योन्हाप समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट के पास से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है.
31 मई तक बढ़ाई गई चार धामों के VIP दर्शन पर रोक
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ाने का काम किया है, ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें.
In view of the huge crowd of pilgrims in the Char Dham Yatra, Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi has extended the ban on VIP darshan till May 31, so that all the devotees can easily visit the four Dhams. pic.twitter.com/u2GX19Ap8n
— ANI (@ANI) May 17, 2024
दिल्ली कार शोरूम गोलीबारी मामले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया हमलावर
पश्चिम दिल्ली में एक कार शोरूम में गोलीबारी में कथित तौर पर शामिल एक शूटर दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मुठभेड़ तड़के शाहबाद डेयरी इलाके के पास हुई.
बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से 'मारपीट' मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. एक कार्यकर्ता ने कहा कि केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. स्वाति मालीवाल को न्याय मिलना चाहिए.
VIDEO | Women bjp workers protest outside Delhi CM Arvind Kejriwal's official residence over aap Rajya Sabha MP Swati Maliwal 'assault' case.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
"Arvind Kejriwal should be ashamed. He should resign from his post and apologise to the country. Swati Maliwal should get justice,"… pic.twitter.com/jyNmCfHJTT
घाटकोपर होर्डिंग हादसे के आरोपी को उदयपुर से मुंबई लाया गया
पुलिस ने बताया कि घाटकोपर होर्डिंग हादसे के आरोपी को उदयपुर से मुंबई लाया गया है. उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
31 मई तक बढ़ाई गई चार धामों के VIP दर्शन पर रोक
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ाने का काम किया है, ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें.
In view of the huge crowd of pilgrims in the Char Dham Yatra, Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi has extended the ban on VIP darshan till May 31, so that all the devotees can easily visit the four Dhams. pic.twitter.com/u2GX19Ap8n
— ANI (@ANI) May 17, 2024
अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं समेत कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. शुक्रवार को सुरक्षा समीक्षा बैठक में शाह शामिल हो सकते हैं.
राजस्थान से 710 यात्रियों को लेकर भारत गौरव पर्यटन ट्रेन होगी रवाना
राजस्थान से 710 यात्रियों को लेकर भारत गौरव पर्यटन रेल आज रवाना होने वाली है. इसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा अजमेर और जयपुर के 710 यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे.