लाइव अपडेट
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए उत्तराखंड में छुट्टी की घोषणा
उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर कल लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के मद्देनजर राज्य सरकार ने 19 अप्रैल 2024 को उत्तराखंड के सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
In view of the first phase of voting for the Lok Sabha elections tomorrow on all five seats in Uttarakhand, the state government has declared a public holiday across government and non-government offices/educational institutions of Uttarakhand on 19 April 2024. pic.twitter.com/pw3WvaGoEP
— ANI (@ANI) April 18, 2024
11-13 अप्रैल को भारत-रूसी शिक्षा शिखर सम्मेलन का हुआ आयोजन
11-13 अप्रैल को, नई दिल्ली ने भारत-रूसी शिक्षा शिखर सम्मेलन की मेजबानी की. जो द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन बन गया. मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग, साइबेरिया, क्रीमिया, उराल और अन्य क्षेत्रों से लगभग 60 रूसी विश्वविद्यालय भारतीय राजधानी पहुंचे. फोरम का आयोजन विदेश मंत्रालय के तहत रूसी राज्य एजेंसी 'रोसोट्रूडनिचेस्टवो' द्वारा किया गया था, जो विदेशों में मानवीय परियोजनाओं के साथ-साथ नई दिल्ली में रूसी हाउस और भारत में रूसी दूतावास में विशेषज्ञता रखती है.
On April 11-13, New Delhi hosted the Indo-Russian Education Summit, which became the largest event of its kind in the history of bilateral relations. About 60 Russian universities arrived in the Indian capital from Moscow, Saint Petersburg, Siberia, Crimea, the Urals and other… pic.twitter.com/WOnBZ6UyQW
— ANI (@ANI) April 18, 2024
DRDO ने क्रूज मिसाइल का सफल टेस्ट किया
DRDO ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) का सफल उड़ान परीक्षण किया
#WATCH | DRDO conducted a successful flight test of the Indigenous Technology Cruise Missile (ITCM) from the Integrated Test Range (ITR), Chandipur off the coast of Odisha.
— ANI (@ANI) April 18, 2024
During the test, all subsystems performed as per expectation. The missile performance was monitored by… pic.twitter.com/En4sJVImU8
डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने बारामती से नामांकन दाखिल किया
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और बारामती से राकांपा उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले मौजूद थे.
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar's wife and NCP candidate from Baramati, Sunetra Pawar files her nomination papers at the Divisional Commissioner's office.
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Maharashtra CM Eknath Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis, NCP leader Praful Patel and Union Minister Ramdas… pic.twitter.com/ZkeEKFnZeK
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ाई गई
दिल्ली शराब घोटाला मामले में जांच एजेंसी ईडी के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 26 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
ईडी ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के 98 करोड़ रुपये के शेयर कुर्क किए
जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के मुंबई, पुणे में स्थित फ्लैट और 98 करोड़ रुपये के शेयर कुर्क किए.
बीजेपी ने जारी की 13वीं लिस्ट, नारायण राणे को रत्नागिरी से दिया गया टिकट
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 13वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में नारायण राणे को रत्नागिरी से टिकट दिया गया है.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर के एक गोदाम में आग लग गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सानंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो आज
अहमदाबाद के सानंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रोड शो करने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसका वीडियो सामने आया है.
watch | Ahmedabad, Gujarat: Preparations underway for the roadshow of Union Home Minister Amit Shah in Sanand. pic.twitter.com/MZRbkvuPUJ
— ANI (@ANI) April 18, 2024
सानंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो आज
अहमदाबाद के सानंद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रोड शो करने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसका वीडियो सामने आया है.
watch | Ahmedabad, Gujarat: Preparations underway for the roadshow of Union Home Minister Amit Shah in Sanand. pic.twitter.com/MZRbkvuPUJ
— ANI (@ANI) April 18, 2024
अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए भारतीय की मौत
अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले एक भारतीय नागरिक की अटलांटा के एक अस्पताल में मौत हो गई जिसे भारत प्रत्यर्पित किया जाना था. अमेरिकी प्रवासन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है.
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक गोदाम में लगी आग
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है. यहां के बंदर रोड पर एक गोदाम में आग लगने के बाद अग्निशमन दल पहुंच चुका है. आग लगने का वीडियो भी सामने आया है.
watch | Andhra Pradesh: Firefighting operation underway after a fire broke out in a godown on Bandar Road in Vijayawada. https://t.co/QJqRZg1rHs pic.twitter.com/dPmcfOTYXW
— ANI (@ANI) April 18, 2024
चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी
आम चुनाव के चौथे चरण के लिए गजट अधिसूचना जारी करने का काम किया गया है. आपको बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना के साथ साथ उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 96 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. चौथे चरण के मतदान की बात करें तो यह 13 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोग करवाएगा.
The Gazette notification has been issued for the 4th phase of general elections. Polling will take place for 96 Lok Sabha seats across 10 states Andhra Pradesh, Bihar, Jharkhand, Madhya Pradesh, Maharashtra, Odisha, Telangana, Uttar Pradesh, West Bengal, and Jammu & Kashmir.… pic.twitter.com/xyjCS0xesf
— ANI (@ANI) April 18, 2024
VVPAT की पर्ची मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
VVPAT की पर्चियों से डाले गए वोट का मिलान करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है.