Breaking News: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सभी केंद्रीय सरकारी ऑफिस आधे दिन के लिए बंद
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद
केंद्र सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन बंद रखने की घोषणा की है.
Central Government announces half day closing till 2:30 pm on 22nd January 2024, at all Central Government offices, Central institutions and Central industrial establishments throughout India on the occasion of Ram Temple pranpratishtha ceremony. pic.twitter.com/hAg2ezLwcy
— ANI (@ANI) January 18, 2024
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के दूसरे दौर में हारे भारत के सुमित नागल
भारत के सुमित नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल के दूसरे दौर में चीन के जुंगचेंग शांग से चार सेटों में हार गए.
Tweet
यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र, ईडी के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है... यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं. यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं. यह जांच दो साल से चल रही है, दो साल में इन्हें कुछ नहीं मिला. लोकसभा चुनाव के दो महीने पहले अचानक मुझे नोटिस भेजकर क्यों बुलाया जाता है? भाजपा ED को चला रही है. इनका मकसद है कि यह सब करके केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोको.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में LoC पर लैंडमाइन विस्फोट में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में LoC पर लैंडमाइन विस्फोट में एक जवान के शहीद होने की खबर है. वहीं एक जवान घायल हुआ है.
पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की.
ED के चौथे समन पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए
ED के चौथे समन पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. उन्होंने जवाब में लिखा कि इनका मकसद गिरफ्तार करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर डाक टिकट जारी किया है.
Tweet
एमएस धोनी को मानहानि का मामला दर्ज होने की जानकारी दी जाए, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा
दिल्ली हाई कोर्ट ने रजिस्ट्री से क्रिकेटर एमएस धोनी को ईमेल के जरिए यह सूचित करने को कहा कि दो पूर्व कारोबारी साझेदारों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है.
भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार असम, बोले राहुल गांधी
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के असम पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार शायद असम में है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में गृहयुद्ध जैसे हालात, राज्य विभाजित है, प्रधानमंत्री अभी तक वहां नहीं गए हैं. भाजपा, आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जनता का पैसा लूट रहे हैं.
बिलकीस बानो मामले में दोषियों ने आत्मसमर्पण के लिए और वक्त मांगा
बिलकीस बानो मामले में तीन दोषियों ने आत्मसमर्पण के लिए और वक्त दिये जाने के अनुरोध संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की. कोट्र ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह दोषियों की याचिका पर सुनवाई के लिए पीठ के पुनर्गठन पर प्रधान न्यायाधीश से निर्देश ले.
मलेशिया जा रहे एक विमान का टायर फटा, सभी यात्री सुरक्षित
चेन्नई : कुआलालंपुर जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय विमान का गुरुवार को टायर फट गया ,हालांकि इसमें सवार सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान का पिछला टायर मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले फट गया.
मणिपुर के थौबल में भीड़ के हमले में बीएसएफ के तीन जवान घायल
मणिपुर के थौबल जिले में बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कम से कम तीन जवान घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने एक बयान में बताया कि बुधवार देर रात भीड़ में से कुछ बंदूकधारियों ने ‘‘थौबल पुलिस मुख्यालय में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया’’ और सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की.
बौखलाकर पाकिस्तान ने ईरान में आतंकवादी ठिकानों पर किए हमले
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ईरान ने मंगलवार की रात बलूच आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के दो ठिकानों पर मिसाइलें दागीं जिसके बाद से तनाव जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने ईरान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किये हैं. ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले से पाकिस्तान बौखला गया था जिसके बाद उसकी ओर से यह कदम उठाया गया. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था.
Tweet
सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज
क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में मुंबई साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मुंबई साइबर पुलिस ने 16 जनवरी को संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की.
Tweet
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लो विजिबिलिटी
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 00:30 बजे से 06:30 बजे के दौरान 50 से 100 मीटर की विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा. इसमें सुधार हुआ है. आईएमडी की ओर से यह जानकारी दी गई है.
Tweet
युगांडा और नाइजीरिया के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर 19 जनवरी से 23 जनवरी तक युगांडा और नाइजीरिया के दौरे पर रहेंगे. इसकी जानकारी मंत्रालय की ओर से दी गई है.
Tweet
दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें चल रही हैं देरी से
18 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है.
Tweet
रामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में लाया गया, आज स्थापित किए जाने की संभावना
रामलला की मूर्ति को बुधवार रात यहां राम मंदिर के गर्भगृह में लाया गया. श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी. मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में एक विशेष पूजा आयोजित की गई. मिश्रा ने कहा कि गुरुवार को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है. मूर्ति को एक ट्रक से मंदिर लाया गया.
‘खिचड़ी घोटाला’ मामले में सूरज चव्हाण की पेशी आज
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को शिव सेना (यूबीटी) के पदाधिकारी सूरज चव्हाण को कोविड-19 के दौरान प्रवासियों को ‘खिचड़ी’ के वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया. एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के बाद चव्हाण को देर शाम धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में ले लिया गया. उम्मीद है कि उसे गुरुवार को यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.