लाइव अपडेट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया
कांग्रेस नेता ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने रायबरेली सीट को अपने पास रखा है और वायनाड सीट को छोड़ दिया है. राहुल ने 2024 लोकसभा चुनाव रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने दोनों ही सीट से शानदार जीत दर्ज की थी. वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में झारखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की.
watch | Union Home Minister Amit Shah and Union Minister & party president JP Nadda chairs Jharkhand BJP core group meeting at BJP Headquarters in Delhi. pic.twitter.com/PzqENDo02b
— ANI (@ANI) June 18, 2024
कांग्रेस को झटका, किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगीं शामिल
हरियाणा से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बुधवार को सुबह बीजेपी में शामिल होंगीं.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से लड़ेंगी उपचुनाव
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में हिमाचल प्रदेश के देहरा से उपचुनाव लड़ेंगी.
Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu's wife Kamlesh Thakur to contest by-elections from Dehra, Himachal Pradesh as Congress candidate. pic.twitter.com/ZvxRj575oO
— ANI (@ANI) June 18, 2024
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को उतारने के कांग्रेस पार्टी के फैसले की आलोचना की है. बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पलक्कड विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर सकती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और पार्टी के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन ने इस फैसले के लिए कांग्रेस नेतृत्व की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने वायनाड की जनता के साथ धोखा किया है.
जम्मू कश्मीर- घुसपैठ की आशंका वाले मार्गों पर गश्त तेज करने के आदेश
जम्मू कश्मीर के सांबा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के तहत घुसपैठ की आशंका वाले मार्गों पर गश्त और निगरानी बढ़ाने तथा संवेदनशील स्थानों पर रात्रि चौकियों की स्थापना करने का सोमवार को आदेश दिया है. यह निर्देश चार आतंकवादी हमलों के बाद बढ़ते खतरे की आशंका के बीच 29 जून को शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले जारी किया गया है. रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हुए इन हमलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान सहित 10 लोग मारे गए और 50 घायल हो गए. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सांबा) विनय कुमार ने अमरनाथ यात्रा की तैयारी पर संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
दिल्ली: बम की धमकी के बाद दुबई जाने वाले विमान की तलाशी ली गई
दिल्ली से दुबई जाने वाले एक विमान में बम की धमकी के बाद पूरे विमान की तलाशी ली गई. बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई जो बाद में अफवाह साबित हुई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आईजीआई हवाई अड्डे के
वाराणसी आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि भी बांटेंगे.