लाइव अपडेट
बसपा सांसद संगीता आजाद और सीमा समृद्धि बीजेपी में शामिल
दिल्ली में बसपा सांसद संगीता आजाद, पार्टी नेता आजाद अरी मर्दन और सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि (कुशवाहा) भाजपा में शामिल हो गईं.
#WATCH | BSP MP Sangeeta Azad, party leader Azad Ari Mardan and Supreme Court lawyer Seema Samridhi (Kushwaha) join the BJP, in Delhi. pic.twitter.com/oaLN8Hg1Fo
— ANI (@ANI) March 18, 2024
बागी कांग्रेस विधायकों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ छह बागी कांग्रेस विधायकों की अर्जी पर हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बागी कांग्रेस विधायकों की अर्जी पर निर्णय होने तक उन्हें विधानसभा में मत-विभाजन या कार्यवाही में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी.
बागी कांग्रेस विधायकों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ छह बागी कांग्रेस विधायकों की अर्जी पर हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बागी कांग्रेस विधायकों की अर्जी पर निर्णय होने तक उन्हें विधानसभा में मत-विभाजन या कार्यवाही में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जमानत दी
सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सोमवार को हथियार लाइसेंस मामले में जमानत दे दी है.
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस्तीफा दिया
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसकी जानकारी राजभवन की ओर से दी गई है.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: अजमेर बाईपास पर चंदवाजी के पास सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mYF3KcTWNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
राजस्थान की राजधानी जयपुर से सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां अजमेर बाईपास पर चंदवाजी के पास सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है.
एसबीआई चुनावी बॉन्ड से जुड़ी हर जानकारी साझा करे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को लेकर मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि एसबीआई बॉन्ड नंबर समेत सभी संभावित जानकारी का खुलासा करे. कोर्ट ने कहा कि एसबीआई चुनिंदा तौर पर चुनावी बॉन्ड का विवरण जारी न करे, सभी जानकारी का खुलासा करे.
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत याचिका खारिज की है. कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर बाहर ‘आप’ नेता सत्येंद्र जैन से धन शोधन मामले में तत्काल आत्मसमर्पण करने को कहा है.
BRS MLC K Kavitha moves Supreme Court challenging her arrest in money laundering case relating to Delhi excise policy irregularities matter.
— ANI (@ANI) March 18, 2024
बीआरएस एमएलसी के कविता ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड मामले में आज ईडी के सामने नहीं होंगे पेश
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज जल बोर्ड मामले में जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. इसकी जानकारी पार्टी की ओंर से दी गई है.
व्लादिमीर पुतिन ने रिकॉर्ड जीत हासिल की
रूस में हुए चुनाव में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. इसके बाद उनकी पकड़ और मजबूत हो चुकी है. उनकी जीत की संभावना पहले से ही व्यक्त की जा रही थी.
अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर
अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर की खबर है. जानकारी के अनुसार, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आ जाने की वजह से हादसा हुआ. इस हादसे में कई कोच क्षतिग्रस्त हो गए.
तेलंगाना में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के पहले दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. सोमवार को वे तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कर्नाटक के शिवमोगा में रैली के बाद तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो भी करेंगे.
केजरीवाल को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.