लाइव अपडेट
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने शनिवार को यहां स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. कुरैशी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान (पीटीआई) पार्टी के उपाध्यक्ष कुरैशी (67) की गिरफ्तारी के बाद संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) उन्हें अपने मुख्यालय लेकर आई. कुरैशी को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. लेकिन मौजूदा समय में एफआईए जेल में बंद पीटीआई प्रमुख खान से गायब हुए कूटनीतिक दस्तावेज के सिलसिले में पूछताछ कर रही है. खान लंबे समय से दावा कर रहे हैं कि उनके पास ‘विदेशी साजिश’ के सबूत हैं जिसके तहत उन्हें पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटाया गया.
उत्तरी यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमले में सात लोग मारे गए
उत्तरी यूक्रेन के शहर के मध्य में शनिवार को किए गए एक हमले में सात लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक लोग घायल हो गए. यह हमला तब हुआ है जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की देश पर रूस के हमले के बाद अपनी पहली यात्रा पर स्वीडन पहुंचे है.
लद्दाख में गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 9 जवानों की मौत
लद्दाख के क्यारी शहर से 7 किमी दूर एक दुर्घटना में भारतीय सेना के 9 जवानों की मौत हो गई. बता दें कि उनका वाहन खाई में गिर गया. घटना में कई अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना हैं. मीडिया सूत्रों की मानें तो सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे. लद्दाख के रक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में कई सैनिकों को चोटें भी आई हैं.
Ladakh | Seven Indian Army soldiers lost their lives in an accident 7 km short of Kyari town when their vehicle fell in a gorge. Many others are injured in the incident. The troops were moving from Karu garrison to Kyari near Leh. Many troops have suffered injuries also in the… pic.twitter.com/lAABfH5Zav
— ANI (@ANI) August 19, 2023
कांग्रेस ने पंजाब के विधायक संदीप जाखड़ को पार्टी से किया निलंबित
कांग्रेस ने अबोहर से विधायक संदीप जाखड़ को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ में कथित तौर पर शामिल होने के लिए शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया. कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा दर्ज एक शिकायत के बाद जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई की गई. संदीप जाखड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी.
कर्नाटक में प्लेटफॉर्म पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी उद्यान एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित डिब्बों में शनिवार सुबह आग लग गई. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि जब यह हादसा हुआ उस समय बोगी के अंदर कोई भी यात्री मौजूद नहीं था. उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह पौने छह बजे मुंबई से आई थी और बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी थी.
उद्योगपति रतन टाटा को मिला उद्योग रत्न पुरस्कार
उद्योगपति रतन टाटा को उनके आवास पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस द्वारा उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Tweet
टली सुनवाई
बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की सुनवाई आज यानी शनिवार को टल गई है. अब मामले में सुनवाई 25 अगस्त को होगी.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो स्मृति ईरानी की जमानत भी जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह अमेठी छोड़ दें, लेकिन मेरी बीजेपी से विनती है कि उन्हें भागने न दें. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो पीएम मोदी गुजरात वापस जाएंगे और वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
Tweet
दोबारा मेडिकल जांच का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने आज एक विशेष बैठक में एक दुष्कर्म पीड़िता की गर्भावस्था को समाप्त करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी दोबारा मेडिकल जांच का आदेश दिया और अस्पताल से 20 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है.
Tweet
जी20 डिजिटल इकोनॉमी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 डिजिटल इकोनॉमी मंत्रियों की बैठक को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि जन धन, आधार और मोबाइल फोन ने वित्तीय लेन-देन में क्रांति ला दी है. उन्होंने कहा कि हम कृत्रिम मेघा आधारित भाषा अनुवाद मंच भाषिणी तैयार कर रहे हैं, यह भारत की विविध भाषाओं के डिजिटल समावेश को सहयोग देगा.
उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग
बेंगलुरुः संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई. यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के 2 घंटे बाद हुई. कोई हताहत या घायल नहीं. मौके पर पहुंची दमकल और विशेषज्ञ स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
Tweet
हेवी ड्रॉप सिस्टम का सफल परीक्षण किया
भारतीय वायु सेना ने हाल ही में हेवी ड्रॉप सिस्टम का सफल परीक्षण किया, जिसे हवाई वितरण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान आईएएफ की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया है.
राज्यपाल ने थाने में महिला के साथ मारपीट करने को लेकर मांगी रिपोर्ट
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राज्य के एक थाने में महिला के साथ कथित रूप से हुई मारपीट की घटना के सिलसिले में शुक्रवार को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. राजभवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सुंदरराजन को मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से 15 अगस्त को राचाकोंडा कमिश्नरी सीमा के एक पुलिस थाने में लंबाडा आदिवासी समुदाय की महिला के साथ हुई मारपीट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और रचाकोंडा के पुलिस आयुक्त से 48 घंटे के भीतर घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
बृजभूषण सिंह केस- दिल्ली कोर्ट में सुनवाई
बृजभूषण सिंह से जुड़े यौन शोषण मामले पर दिल्ली कोर्ट में आज होगी सुनवाई.
मौसम विभाग के अलर्ट के बारे में सूचित करने के निर्देश
उत्तराखंडः भूस्खलन के कारण हुई कई दुर्घटनाओं के बाद, पौड़ी गढ़वाल की SSP श्वेता चौबे ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र के सभी होटल और रिसॉर्ट मालिकों को पर्यटकों की बुकिंग लेने से पहले उन्हें मौसम विभाग के अलर्ट के बारे में सूचित करने के निर्देश दिए हैं.
Tweet