Breaking News: ECI ने राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की घटना पर DGP और मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
Breaking News Live updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. दोनों राज्यों में पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पर कोलकाता पहुंच गये हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच वेस्टर्न सबर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. देश-विदेश की खबरों के लिए आप जुड़े रहें प्रभातखबर के साथ.
मुख्य बातें
Breaking News Live updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. दोनों राज्यों में पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल पर कोलकाता पहुंच गये हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच वेस्टर्न सबर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. देश-विदेश की खबरों के लिए आप जुड़े रहें प्रभातखबर के साथ.
लाइव अपडेट
ECI ने राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की घटना पर DGP और मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने ने 18 जनवरी को जिरानिया सब-डिवीजन (पश्चिम त्रिपुरा) में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की घटना पर डीजीपी और मुख्य सचिव से शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक रिपोर्ट मांगी है.
ECI seeks a report on the incident of a clash among supporters of two political parties at Jirania Sub-Division (West Tripura) on 18th January from DGP and Chief Secretary by tomorrow 3 PM: Sources
— ANI (@ANI) January 19, 2023
'आजादी के बाद पहली बार भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा' PM मोदी ने कहा
महाराष्ट्र के मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस कर रहा है. पिछली शताब्दी का एक लंबा समय गरीबी पर चर्चा करने, दुनिया से मदद मांगने और किसी तरह जीने में बीता. स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार दुनिया ने भारत के संकल्पों पर भरोसा किया.
For the first time after independence, India is daring to dream big & fulfil them. A long period in last century was spent discussing poverty, seeking help from world & living somehow.For the 1st time in history of independent India, world trusts India's resolutions: PM in Mumbai pic.twitter.com/MzKlwWijXC
— ANI (@ANI) January 19, 2023
पीएम मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का किया उद्घाटन, राज्यपाल-सीएम समेत कई लोग रहे उपस्थित
महाराष्ट्र के मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य मौजूद थे.
Mumbai, Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi inaugurates two lines of the Mumbai metro.
— ANI (@ANI) January 19, 2023
Governor Bhagat Singh Koshyari, CM Eknath Shinde, Deputy CM Devendra Fadnavis and others present at the event. pic.twitter.com/7KKrTDzORN
महिला यात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया द्वारा लगाया गया चार महीने का बैन
26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने की घटना पर कार्रवाई की गयी है. बता दें कि एयर इंडिया द्वारा शंकर मिश्रा पर चार महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. यह जानकारी मीडिया एजेंसी ANI को एयर इंडिया के अधिकारी ने दी है.
Air India passenger urinating incident of Nov 26, 2022 | Shankar Mishra banned for four months by Air India: Air India official to ANI pic.twitter.com/9Gba5YcD8h
— ANI (@ANI) January 19, 2023
SC ने NCLAT के आदेश का पालन करने के लिए Google इंडिया को एक सप्ताह का दिया समय
सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के आदेश का पालन करने के लिए Google इंडिया को एक सप्ताह का समय दिया, जिसमें कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का 10% जमा करने का निर्देश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और Google की याचिका को ट्रिब्यूनल को वापस भेज दिया और 31 मार्च तक मामले का फैसला करने को कहा.
Supreme Court grants one week time to Google India to comply with National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) order directing the technology giant to deposit 10% of Rs 1,337.76 cr penalty imposed on it by Competition Commission of India for alleged anti-competitive practices pic.twitter.com/SfTxRKUMFa
— ANI (@ANI) January 19, 2023
तेलंगाना के एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद, देखें तस्वीर
तेलंगाना के रामगोपालपेट थाना क्षेत्र की एक इमारत में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग और अन्य अधिकारियों द्वारा प्रयास किए जा रहे है. साथ ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है.
Telangana | A massive fire breaks out in a building in Ramgopalpet Police Station limits. Efforts are underway by the fire department and other officials to extinguish the fire. Details awaited. pic.twitter.com/sfywBXMF9S
— ANI (@ANI) January 19, 2023
71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे पीएम मोदी, नियुक्तियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 20 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्तियों को भी संबोधित करेंगे.
PM Modi will distribute about 71,000 appointment letters to newly inducted recruits in Government departments and organisations, on 20th January via video conferencing. PM will also address these appointees on the occasion: PMO pic.twitter.com/SaTpKzuk1A
— ANI (@ANI) January 19, 2023
राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- 'देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया'
कांग्रेस नेता इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है. ऐसे में अभी यह यात्रा पठानकोट में है. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश में नफरत, हिंसा और भय का माहौल बना दिया है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे इस्काॅन मंदिर
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के इस्काॅन मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की.
Tweet
प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में ग्रीनफील्ड राजमार्ग विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीनफील्ड राजमार्ग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर- विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण से कलबुर्गी, यादगिरी और विजयपुर जिलों के लाखों किसानों को सीधे लाभ मिलने वाला है. सूरत-चेन्नई आर्थिक कॉरिडोर का जो हिस्सा कर्नाटक में पड़ता है उसका भी आज काम शुरू हुआ है.
Tweet
B.Tech छात्रा के गर्भपात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने AIIMS को टीम गठित करने का दिया निर्देश
B.Tech छात्रा के गर्भपात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एम्स दिल्ली के निदेशक को टीम गठित करने का निर्देश दिया है, ताकि यह जांच की जा सके कि 20 वर्षीय अविवाहित बी.टेक छात्रा के 29 सप्ताह के गर्भ का गर्भपात सुरक्षित रूप से किया जा सकता है या नहीं. कोर्ट ने एम्स को रिपोर्ट जमा करने का भी निर्देश दिया है.
Tweet
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को कहा अलविदा
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया. चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की.
भारत में एक दिन में कोविड के 134 नये मामले दर्ज
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए, और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,962 रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए मरीजों को मिला कर भारत में अब तक 4.46 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
कॉलेज में छात्र से पिटाई मामले में बोले भाजपा नेता बंदी संजय, बेटे ने कर दिया सरेंडर
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय ने अपने बेटे द्वारा कॉलेज में एक छात्र की पिटाई के वायरल वीडियो पर कहा, मेरे बेटे ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. अगर मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है, तो पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
Tweet
WFI प्रमुख ने कहा, विरोध कर रहे पहलवान ओलिंपिक मेडल नहीं जीत सकते
WFI प्रमुख और सांसद बृजभूषण सरन सिंह ने कहा, कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्र 22 से 28 साल के बीच होती है. विरोध कर रहे ये पहलवान ओलिंपिक मेडल नहीं जीत सकते. यह गुस्से में बदल रहा है और इसलिए वे विरोध कर रहे हैं.
गोवा-मुंबई हाईवे पर ट्रक और कार की भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेपोली इलाके में गोवा-मुंबई हाईवे पर ट्रक से कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गयी. जबकि हादसे में एक घायल हो गया. मृतकों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है. रायगढ़ पुलिस ने बताया, बच्चा घायल है.
Tweet
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल दौरे पर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंच चुके हैं. वे आज नदिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इस्कॉन मंदिर भी जाएंगे.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आज दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच वेस्टर्न सबर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर कुश्ती महासंघ से 72 घंटे में मांगा जवाब
केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से स्पष्टीकरण मांगा और उसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. दोनों राज्यों में पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.