लाइव अपडेट
व्यापारिक जहाज में भीषण आग
गोवा से करीब 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में एक कंटेनर मालवाहक व्यापारिक जहाज में भीषण आग लग गई. आईसीजी खराब मौसम और भारी बारिश के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान ले जाने वाले जहाज पर अग्निशमन अभियान चला रहा है.
watch | A major fire broke out on a container cargo merchant vessel about 102 nautical miles southwest of Goa. ICG is doing the fire fighting operation on the ship which carries international maritime dangerous goods amid bad weather and heavy rains.
— ANI (@ANI) July 19, 2024
(Source: Indian coast… pic.twitter.com/viDy564oze
पटरी से उतरी मालगाड़ी
गुजरात के वलसाड में एक मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया. हादसे के कारण इस रूट पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं घटना के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी मौजूद हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल एचएस शाही को उत्तम युद्ध सेवा पदक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली में रक्षा अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एचएस शाही को उत्तम युद्ध सेवा पदक प्रदान किया.
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में, अश्विनी वैष्णव ने कहा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वैश्विक व्यवधान के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है.
MEITY is in touch with Microsoft and its associates regarding the global outage.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 19, 2024
The reason for this outage has been identified and updates have been released to resolve the issue.
CERT is issuing a technical advisory.
NIC network is not affected.
हमने सब कुछ मैन्युअली किया, स्पाइसजेट की फ्लाइट अटेंडेंट ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर कहा
माइक्रोसॉफ्ट को वैश्विक स्तर पर सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है. स्पाइसजेट की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि सिस्टम अभी भी ठीक नहीं है. उड़ानें भी देरी से चल रही हैं और यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हमने सब कुछ मैन्युअली किया. वहां बहुत भीड़ थी. हमने मैन्युअली बोर्डिंग पास जारी किए. लेकिन हमने काम चला लिया.
watch | Rajasthan: Microsoft faces global outage, flight operations affected.
— ANI (@ANI) July 19, 2024
A SpiceJet flight attendant says, "Systems are still not up. Flights are also getting delayed and passengers are also facing problems...we wrote everything manually...There was a huge crowd...We… https://t.co/iUms5CbCCK pic.twitter.com/c4pvLaFRtD
हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं: एमओसीए अधिकारी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित हवाई अड्डों की संख्या का विश्लेषण कर रहे हैं, जिसने एयरलाइन प्रणालियों को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है.
Microsoft faces global outage: A senior MoCA (Ministry of Civil Aviation) official says, "We are keeping watch over the situation unfolding and analyzing the number of airports impacted due to the technical glitch that has majorly affected airline systems."
— ANI (@ANI) July 19, 2024
जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें: हवाई अड्डा प्रशासन
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि यात्री परेशान हैं. हवाई अड्डे के प्रशासन की ओर से कहा गया है कि देश भर में उड़ानें प्रभावित हैं. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास तक पहुंच और उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है. हम परिचालन को प्रबंधित करने का प्रयास कर रहे हैं. कृपया जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें.
watch | Rajasthan: Microsoft faces global outage, flight operations affected. Visuals from Jaipur International Airport.
— ANI (@ANI) July 19, 2024
Airport administration says, "A global outage has affected operations, impacting flights nationwide. During this time booking, check-in, access to boarding… pic.twitter.com/6fmm0N7nvN
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का कामकाज प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट को दुनियाभर में आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. इससे उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, टर्मिनल 3 का वीडियो सामने आया है. हवाई अड्डे के प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दुनियाभर के आईटी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं. हम यात्रियों की असुविधा को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें.
watch | Delhi: Microsoft faces global outage, flight operations affected. Visuals from Indira Gandhi International Airport, Terminal 3.
— ANI (@ANI) July 19, 2024
The airport administration tweets, "Due to the global IT issue, some of the services at the Delhi Airport were temporarily impacted. We are… pic.twitter.com/2G5eDLsvLr
ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी अमीनुल हक पाकिस्तान में गिरफ्तार
अलकायदा का प्रमुख नेता और मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी अमीनुल हक को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरफ्तार किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बिलकीस बानो मामले में दो दोषियों की याचिका पर विचार करने से इनकार किया
सुप्रीम कोर्ट ने बिलकीस बानो मामले में 11 में से दो दोषियों की ओर से सजा में दी गई छूट को रद्द करने के शीर्ष अदालत के 8 जनवरी के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.
दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी, भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित
दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबर है. भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने के बाद UK का स्काई न्यूज ऑफ एयर हो गया है.
दिल्ली सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये केंद्र दे, आतिशी ने कहा
आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है कि केंद्रीय करों में आयकर के तौर पर दो लाख करोड़ रुपये के योगदान के लिए दिल्ली सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये केंद्र दे.
चुनावी बॉण्ड योजना की कोर्ट की निगरानी में जांच वाली याचिका पर 22 जुलाई को सुनवाई
चुनावी बॉण्ड योजना की कोर्ट की निगरानी में जांच का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका 22 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह जानकारी दी गई है.
लेन-देन निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत, आरबीआई गवर्नर ने कहा
आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि कर्ज में वृद्धि, जमा बढ़ने की गति से आगे नहीं होनी होनी चाहिए. दोनों के बीच युक्तिसंगत संतुलन जरूरी है. बैंकों को अनुचित गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ग्राहकों को जोड़ने की जरूरत है. साथ ही, लेन-देन निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है.
डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार की
डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार की. ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में ट्रंप ने कहा कि मैं आज शाम आप सभी के सामने आत्मविश्वास, ताकत और उम्मीद का संदेश लेकर खड़ा हूं.
तेल अवीव के VIP इलाके में धमाका
इजरायल से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, तेल अवीव के VIP इलाके में धमाका हुआ है. आत्मघाती ड्रोन हिजबुल्लाह ने भेजा था.
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव विधानसभा चुनाव को लेकर कर रहे हैं बैठक
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. आज दोनों नेता कुछ बैठकों में शामिल होंगे.