Breaking News : कंटेनर मालवाहक व्यापारिक जहाज में लगी भीषण आग

Breaking News Live: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | July 19, 2024 10:47 PM
an image

लाइव अपडेट

व्यापारिक जहाज में भीषण आग

गोवा से करीब 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में एक कंटेनर मालवाहक व्यापारिक जहाज में भीषण आग लग गई. आईसीजी खराब मौसम और भारी बारिश के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान ले जाने वाले जहाज पर अग्निशमन अभियान चला रहा है.

पटरी से उतरी मालगाड़ी

गुजरात के वलसाड में एक मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया. हादसे के कारण इस रूट पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं घटना के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी मौजूद हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल एचएस शाही को उत्तम युद्ध सेवा पदक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन दिल्ली में रक्षा अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एचएस शाही को उत्तम युद्ध सेवा पदक प्रदान किया.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में, अश्विनी वैष्णव ने कहा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि वैश्विक व्यवधान के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है.

हमने सब कुछ मैन्युअली किया, स्पाइसजेट की फ्लाइट अटेंडेंट ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर कहा

माइक्रोसॉफ्ट को वैश्विक स्तर पर सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है. स्पाइसजेट की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि सिस्टम अभी भी ठीक नहीं है. उड़ानें भी देरी से चल रही हैं और यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हमने सब कुछ मैन्युअली किया. वहां बहुत भीड़ थी. हमने मैन्युअली बोर्डिंग पास जारी किए. लेकिन हमने काम चला लिया.

हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं: एमओसीए अधिकारी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित हवाई अड्डों की संख्या का विश्लेषण कर रहे हैं, जिसने एयरलाइन प्रणालियों को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है.

जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें: हवाई अड्डा प्रशासन

जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि यात्री परेशान हैं. हवाई अड्डे के प्रशासन की ओर से कहा गया है कि देश भर में उड़ानें प्रभावित हैं. इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास तक पहुंच और उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है. हम परिचालन को प्रबंधित करने का प्रयास कर रहे हैं. कृपया जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें.

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का कामकाज प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट को दुनियाभर में आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. इससे उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, टर्मिनल 3 का वीडियो सामने आया है. हवाई अड्डे के प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि दुनियाभर के आईटी समस्या के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं. हम यात्रियों की असुविधा को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें.

ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी अमीनुल हक पाकिस्तान में गिरफ्तार

अलकायदा का प्रमुख नेता और मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी अमीनुल हक को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरफ्तार किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकीस बानो मामले में दो दोषियों की याचिका पर विचार करने से इनकार किया

सुप्रीम कोर्ट ने बिलकीस बानो मामले में 11 में से दो दोषियों की ओर से सजा में दी गई छूट को रद्द करने के शीर्ष अदालत के 8 जनवरी के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी, भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित

दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबर है. भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुईं हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने के बाद UK का स्काई न्यूज ऑफ एयर हो गया है.

दिल्ली सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये केंद्र दे, आतिशी ने कहा

आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है कि केंद्रीय करों में आयकर के तौर पर दो लाख करोड़ रुपये के योगदान के लिए दिल्ली सरकार को 10 हजार करोड़ रुपये केंद्र दे.

चुनावी बॉण्ड योजना की कोर्ट की निगरानी में जांच वाली याचिका पर 22 जुलाई को सुनवाई

चुनावी बॉण्ड योजना की कोर्ट की निगरानी में जांच का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका 22 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यह जानकारी दी गई है.

लेन-देन निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत, आरबीआई गवर्नर ने कहा

आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि कर्ज में वृद्धि, जमा बढ़ने की गति से आगे नहीं होनी होनी चाहिए. दोनों के बीच युक्तिसंगत संतुलन जरूरी है. बैंकों को अनुचित गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ग्राहकों को जोड़ने की जरूरत है. साथ ही, लेन-देन निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है.

डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार की

डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी औपचारिक रूप से स्वीकार की. ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में ट्रंप ने कहा कि मैं आज शाम आप सभी के सामने आत्मविश्वास, ताकत और उम्मीद का संदेश लेकर खड़ा हूं.

तेल अवीव के VIP इलाके में धमाका

इजरायल से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, तेल अवीव के VIP इलाके में धमाका हुआ है. आत्मघाती ड्रोन हिजबुल्लाह ने भेजा था.

महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव विधानसभा चुनाव को लेकर कर रहे हैं बैठक

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. आज दोनों नेता कुछ बैठकों में शामिल होंगे.

Exit mobile version