Breaking News : मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल प्रक्षेपण
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. कमर्शियल LPG गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर. चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश की जीडीपी 6.1% रही है. वहीं, अगर फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है. मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा न्यायिक जांच आयोग.
मुख्य बातें
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. कमर्शियल LPG गैस के दाम में बड़ी कटौती, 83.5 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर. चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में देश की जीडीपी 6.1% रही है. वहीं, अगर फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है. मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा न्यायिक जांच आयोग.
लाइव अपडेट
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल प्रक्षेपण
रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने गुरुवार को कहा कि भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया. मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. प्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया.
20 महीने से जर्मनी के फॉस्टर होम में फंसी बेबी अरिहा के लिए शिंदे ने जयशंकर को लिखी चिट्ठी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनका ध्यान बेबी अरिहा शाह के मामले की ओर आकर्षित किया, जो पिछले 20 महीनों से जर्मनी में फॉस्टर होम में फंसी हुई है.
श्रीलंका के समुद्री मार्ग में फेंका गया 32 किलो सोना बरामद किया गया
तटरक्षक बल, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और सीमा शुल्क विभाग के संयुक्त अभियान में समुद्र में फेंका गया 32 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, करीब 20.20 करोड़ रुपये मूल्य का सोना तस्करी कर भारत से श्रीलंका ले जाया जा रहा था. यह जब्ती श्रीलंका और भारत के बीच मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में डीआरआई की एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी, जिसके बाद 30 मई को भारतीय तट रक्षक और डीआरआई द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा पीछा किए जाने के दौरान तस्करों ने सोना समुद्र में फेंक दिया था, जिसके बाद गोताखोरों ने इसका पता लगाया था.
अश्विनी वैष्णव ने रेलवे पर सांसदों की परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता की
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को रेलवे में खानपान सेवाओं और स्टेशन विकास के विषय को लेकर रेलवे पर संसद सदस्यों की परामर्श समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की. जारी एक बयान के अनुसार खानपान सेवाओं के मुद्दे पर, सदस्यों को सूचित किया गया कि लगभग 1.8 करोड़ यात्री प्रतिदिन ट्रेनों में यात्रा करते हैं और ट्रेनों और स्टेशनों में पर्याप्त खानपान सुविधाओं की व्यवस्था और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एकनाथ शिंदे से की मुलाकात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. उन्होंने एकनाथ शिंदे के आवास पर मुलाकात की.
लुधियाना की ताजपुर रोड स्थित रंगाई की फैक्ट्री में आग
पंजाब के लुधियाना के ताजपुर रोड स्थित रंगाई की फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
पहलवानों के समर्थन में आज कैंडल मार्च निकालेंगी ममता बनर्जी
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, हम प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आज गांधी प्रतिमा तक कैंडललाइट मार्च निकालेंगे.
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ठाणे पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सिंधी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी को लेकर एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए और 298 को शामिल किया गया है.
जयपुर हवाई अड्डे पर बैंकाक से आये यात्री से 715 ग्राम सोना बरामद किया
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने बैंकॉक से आये एक यात्री के पास से 715 ग्राम सोना बरामद किया है. विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को बैंकॉक से आये एक यात्री से 715 ग्राम सोना बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद किये गये सोने की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख से ऊपर आंकी गई है. इस यात्री से पूछताछ की जा रही है। विभाग मामले की जांच कर रहा है.
मनीष सिसोदिया के साथ 'दुर्व्यवहार' का आरोप, दिल्ली कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का दिया आदेश
मनीष सिसोदिया के साथ 'दुर्व्यवहार' का आरोप, दिल्ली कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का दिया आदेश
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंदो फार्मा के डायरेक्टर शरत पी रेड्डी बने सरकारी गवाह
दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंदो फार्मा के डायरेक्टर शरत पी रेड्डी बने सरकारी गवाह
कर्नाटक के चामराजनगर में IAF का एक ट्रेनी विमान क्रैश
भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं: IAF अधिकारी
Tweet
कर्नाटक के चामराजनगर मे IAF का एक ट्रेनी विमान क्रैश
देश अलग है और प्रधानमंत्री अलग हैं दोनों को एक साथ जोड़ कर नहीं देखना चाहिए - भूपेश बघेल
देश अलग है और प्रधानमंत्री अलग हैं दोनों को एक साथ जोड़ कर नहीं देखना चाहिए . राहुल गांधी जो बात बोल रहे हैं उसे गंभीरता से लेना चाहिए, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा की प्रतिक्रियाओं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. एजेंडे में अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करना शामिल है.
Tweet
त्रिपुरा कैडर के IPS राजीव सिंह मणिपुर के नए DGP नियुक्त
राजीव सिंह को मणिपुर डीजीपी, पुलिस बल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया. पी डोंगेल को ओएसडी (गृह) नियुक्त किया गया.
Tweet
एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद, विशिष्ट सेवा मेडल ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (एओए) का पदभार संभाला
एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद, विशिष्ट सेवा मेडल ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (एओए) का पदभार संभाला ये जानकारी रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई.
कोलकाता स्थित गणेश चंद्र एवेन्यू सेंट्रल में एक 5 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड कई टीम मौके पर मौजूद हैं
पश्चिम बंगाल, गणेश चंद्र एवेन्यू सेंट्रल कोलकाता में एक 5 मंजिला इमारत में आग लग गई. फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन होगा : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अप्रैल में मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाज फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई. पिछले 6 वर्षों से जब से मणिपुर में भाजपा की सरकार आई मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था. मणिपुर में डबल इंजन की सरकार ने विकास के सभी पैमानों में अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की. पिछले 1 महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं. जिन नागरिकों की हमल की हिंसा में मृत्यु हुई है उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, मेरी तरफ से और भारत सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं. हिंसा के 6 केसों की जांच सीबीआई करेगी. हिंसा पीड़ितों को 10 लाख का मुआवजा देने की घोषणा हुई है, जिसमे 5 लाख राज्य और 5 लाख केंद्र सरकार योगदान करेगा.
मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा न्यायिक जांच आयोग- अमित शाह
मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनेगा न्यायिक जांच आयोग- अमित शाह
साक्षी मर्डर केस का आरोपी साहिल की पेशी, कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस रिमांड बढ़ाई
दिल में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या मामला, दिल्ली पुलिस ने आज साहिल को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी
मानहानि की अधिकतम सजा पाने वाला शायद मैं पहला व्यक्ति: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा की भारत में सभी संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है, कोई भी संस्थान मदद नहीं कर रहा है. वहीं उन्होंने कहा की वे मानहानि की अधिकतम सजा पाने वाला शायद पहले व्यक्ति हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंफाल में सुबह 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंफाल में सुबह 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
BSF जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया
BSF जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया.
Tweet
अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में देर रात आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच जारी है.
Tweet
नेपाल के पीएम प्रचंड से आज सीमा विवाद पर आमने-सामने बात करेंगे पीएम मोदी
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) 'प्रचंड' बुधवार (31 मई) को अपनी बेटी गंगा दहल (Ganga Dahal) के साथ चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. पीएम प्रचंड आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बॉर्डर विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती है