Breaking News: नूंह की घटना को लेकर एक्शन, सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट किया तो खैर नहीं
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...
मुख्य बातें
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…
लाइव अपडेट
नूंह की घटना को लेकर एक्शन, सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट किया तो खैर नहीं
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, नूंह की घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है, इसलिए मैंने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पोस्ट के लिए) को स्कैन करेगी. अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
Tweet
खरगे और राहुल गांधी के साथ कर्नाटक कांग्रेस के 36 से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं की बैठक
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ कर्नाटक कांग्रेस के 36 से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई...जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस को शानदार जीत मिली, उसके लिए दोनों नेताओं ने उन्हें बधाई दी और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई और कुछ अहम फैसले लिए गए.
एसपी सोमनाथ घरगे ने बताया, नितिन देसाई की मौत की होगी हर पहलू से जांच
निर्देशक नितिन देसाई की मौत पर रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने कहा, आज सुबह नितिन देसाई का शव एनडी स्टूडियो में मिला था. हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया है. हमें घटना स्थल पर जो कुछ भी मिला उसे हमने जब्त कर लिया है...उनके केयरटेकर और ड्राइवर के बयान भी ले लिए गए हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थिगित
मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में लगातार गतिरोध जारी है. विपक्षी सांसद लगातार इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं. इस बीच राज्यसभा की कार्यवाही कल गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा भाजपा में शामिल
तेलुगु अभिनेत्री और पूर्व विधायक जयासुधा तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और भाजपा के राष्ट्रीय महा सचिव तरुण चुग की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं.
Tweet
नूंह हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान पर सरकार जारी करेगी मुआवजा
हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं. इसलिए, हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं.
नूंह मामले में बोले सीएम खट्टर, अबतक 6 लोगों की मौत, 116 गिरफ्तार
नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा, 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है ताकि राज्य में कोई गैरकानूनी गतिविधि न हो...छह लोगों की मौत की खबर है, जिनमें से दो पुलिस कर्मी और चार नागरिक हैं. 116 लोग गिरफ्तार कर लिया गया है. 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी. जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी...नूंह में भारतीय रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी.
Tweet
खान और खनिज संशोधन विधेयक 2023 राज्यसभा में पारित
राज्यसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन के लिए खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 पारित किया. इससे पहले विधेयक 28 जुलाई को लोकसभा द्वारा भी पारित किया गया था.
कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आज सुबह मादा चीता 'धात्री' मृत पाई गई है. मौत के मामले का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
Madhya Pradesh | A female cheetah 'Dhatri' was found dead in Kuno National Park today morning. Post-mortem is being conducted to ascertain case of death pic.twitter.com/woXlqBGea9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 2, 2023
लगातार हो रहे हंगामे से लोकसभा स्पीकर नाराज, सदन में नहीं जाएंगे!
लोकसभा में बीते दिन मंगलवार को दिल्ली सेवा बिल पेश किया गया. इस दौरान विपक्ष ने इस बिल का पुरजोर तरीके से विरोध किया और सदन की कार्यवाही सुचारु ढंग से नहीं चल पाई. ऐसे में लगातार हो रहे हंगामे की वजह से लोकसभा स्पीकर नाराज हो गए है. खबरों की मानें तो उन्होंने कहा है कि जबतक सद्य सुचारु ढंग से नहीं चलता है तबतक वह सदन में नहीं जाएंगे.
राष्ट्रपति से मिले विपक्षी दल के सांसद, मणिपुर मामले पर सौंपा ज्ञापन
मणिपुर मामले पर विपक्षी दल के 21 सांसदों ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मणिपुर की स्थिति के बारे में अवगत कराया. बैठक के बाद नेतृत्व कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमें आश्वासन मिला है. आगे उन्होंने कहा कि हम एक होकर मजबूती से लड़ रहे है लेकिन, हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. आगे उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बहस नहीं करना चाहती है. साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिरकार राज्य में इतने हथियार कहां से आए.
महिला सशक्तिकरण पर जी20 सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं पीएम
महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है. वे एक साधारण आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं, लेकिन अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रही हैं.
हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित
मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
Lok Sabha adjourned till 1400 hours amid sloganeering by Opposition MPs pic.twitter.com/Fozb9yAAZX
— ANI (@ANI) August 2, 2023
सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई शुरू
तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद उसे चुनौती दी गयी है. इन चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हो गयी है. बता दें कि इस मामले में CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ बुधवार यानि 2 अगस्त से रोजाना सुनवाई करेंगे. बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बी.आर. भी शामिल हैं.
Five-judge Constitution bench of the Supreme Court begins hearing a batch of petitions challenging the abrogation of Article 370 and bifurcation of the erstwhile state of Jammu and Kashmir into two Union territories. pic.twitter.com/KNkI2LEIXB
— ANI (@ANI) August 2, 2023
PM मोदी कर रहे शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और अर्जुन राम मेघवाल हैं.
Prime Minister Narendra Modi meeting with top ministers to discuss the government's strategy in Parliament.
— ANI (@ANI) August 2, 2023
Rajnath Singh, Amit Shah, Pralhad Joshi, Piyush Goyal, Anurag Singh Thakur, Nitin Gadkari, Nirmala Sitharaman and Arjun Ram Meghwal are in this meeting.
आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रसिद्ध कला निर्देशक और निर्माता, नितिन चंद्रकांत देसाई ने आत्महत्या कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नितिन महाराष्ट्र के कर्जत में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए. वह 57 साल के थे. वह एक प्रसिद्ध कला निर्देशक थे. उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया. साथ ही उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बड़े पैमाने पर काम किया.
#WATCH | Maharashtra MLA Mahesh Baldi confirms the death of 'Lagaan' art director Nitin Desai, says, "He was under financial stress and this could be the only reason for suicide."
— ANI (@ANI) August 2, 2023
"We have found the body of art director Nitin Desai hanging in his studio in Karjat. Police were… pic.twitter.com/RIl0vjgOc5
जीएसटी परिषद बैठक आज, आतिशी भी ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स का मुद्दा उठाएंगी
जीएसटी परिषद की बैठक से पहले दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी कर लगाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की. जीएसटी परिषद बुधवार को अपनी बैठक में 28 फीसदी प्रतिशत कर लगाने के लिए ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो में आपूर्ति मूल्य के निर्धारण के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे सकती है. आतिशी ने मंगलवार को ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बैठक में उनका मुद्दा उठाएंगी.
मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अनुभवों से अवगत कराएंगे विपक्षी सांसद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात पर कहा है कि आज हम सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति महोदया (द्रौपदी मुर्मू) से मिलेंगे और राष्ट्रपति को मणिपुर की स्थिति और यात्रा के अनुभवों से अवगत कराएंगे.
तेलंगाना : होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में आग
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के हब्सीगुडा इलाके में एक होटल और कपड़े के शोरूम वाली इमारत में आग लगने की खबर है. सिकंदराबाद जिला के अग्निशमन अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.
Telangana | Fire breaks out in a building housing a hotel and clothes showroom in the Habsiguda area of Hyderabad. Five fire tenders have arrived on the spot to bring the fire under control: Madhusudan, Fire officer, Secunderabad district
— ANI (@ANI) August 2, 2023
कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक के लिए कर्नाटक CM दिल्ली रवाना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक के लिए बेंगलुरु स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
#WATCH | Karnataka CM Siddaramaiah leaves for Delhi from his residence in Bengaluru for meeting with Congress leadership to discuss poll strategy for the 2024 Lok Sabha elections pic.twitter.com/9ceWeDMG84
— ANI (@ANI) August 2, 2023
कोयंबटूर कार विस्फोट मामले NIA ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
तमिलनाडु में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में कल रात उक्कदम जीएम नगर, कोयंबटूर से एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ के लिए चेन्नई ले गए हैं.
Tamil Nadu | The National Investigation Agency officials arrested a 25-year-old man from Ukkadam GM Nagar, Coimbatore, yesterday night, in connection with the Coimbatore car blast case and have taken him to Chennai for questioning.
— ANI (@ANI) August 2, 2023
ओमान दौरे पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार
अपनी ओमान यात्रा के दौरान, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने डुकम का दौरा किया जहां उन्होंने क्षेत्र में समुद्री डकैती विरोधी अभियानों के लिए तैनात आईएनएस त्रिकंद मिशन के चालक दल को संबोधित किया. उन्हें डुक्म बंदरगाह और जहाज की मरम्मत और रखरखाव सुविधाओं के साथ-साथ जहाज बर्थिंग के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाएं भी दिखाई गईं. यह जानकारी भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने दी.
During his Oman visit, Indian Navy Chief Admiral R Hari Kumar visited Duqm where he addressed the crew of INS Trikand mission deployed for anti-piracy operations in the region. He was also shown the Port of Duqm and the various facilities available for ship berthing along with… pic.twitter.com/69GjMqHYm9
— ANI (@ANI) August 2, 2023
खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 राज्यसभा में होगा पेश
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के द्वारा राज्य सभा में आज खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में पेश करेंगे. खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 में संशोधन करने के लिए विचार और पारित करने के लिए यह पेश किया जाएगा. यह बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है.
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi is to move the Mines and Minerals (Development and Regulation) Amendment Bill, 2023 in the Rajya Sabha today for its consideration and passage to amend the Mines and Minerals (Development and Regulation) Act, 1957. The Bill was earlier…
— ANI (@ANI) August 2, 2023
निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल
बुधवार सुबह करीब 5:40 बजे निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी है. हालांकि, इस झटके से कोई नुकसान होने की अभी खबर नहीं है.
An earthquake of magnitude 5.0 on the Richter Scale hit Nicobar Islands today at around 5:40 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/VOyw7RKfHm
— ANI (@ANI) August 2, 2023
मणिपुर मामले पर खरगे के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आज मिलेगा विपक्ष
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दलों की चिंताओं को सुनने के कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति बुधवार सुबह 11.30 बजे विपक्षी सांसदों (संसद सदस्यों) से मिलने पर सहमत हुए हैं. 20 जुलाई को मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा और राज्यसभा दोनों में मणिपुर में हिंसा पर व्यापक चर्चा की मांग उठाई जा रही है.