लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. सर्च ऑपरेशन जारी है.
संसद में राहुल गांधी के बयान के खिलाफ गुजरात में भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन
संसद में लोकसभा नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गुजरात में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय युवा जनता मोर्चा (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
केजरीवाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. मामले में कोर्ट ने 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने और उसके बाद दो दिनों में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई, 2024 के लिए तय की है.
Delhi HC issued a notice to the Central Bureau of Investigation (CBI) on a plea moved by Delhi CM Arvind Kejriwal challenging his arrest by CBI. The court directs to file a reply within 7 days, a rejoinder in two days thereafter. The court listed the matter for July 17, 2024
— ANI (@ANI) July 2, 2024
बृज भूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्थगित, अगली सुनवाई 11 को
यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृज भूषण शरण सिंह की याचिका पर बहस स्थगित कर दी है. इसमें विदेश यात्रा के दौरान ठहरने के दस्तावेज आदि तलब करने की मांग की गई थी. अगली सुनवाई की तारीख 11 जुलाई को तय की गई है.
Sexual harassment case | Rouse Avenue Court in Delhi adjourns the arguments on Brij Bhushan Sharan Singh's plea seeking summoning of foreign travel stay documents etc. as the public prosecutor was not available due to health reasons.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
Next date of hearing is July 11
धर्मांतरण नहीं रोका गया तो बहुसंख्यक आबादी एक दिन अल्पसंख्यक हो जाएगी, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि अगर धार्मिक समागमों में धर्मांतरण को तत्काल नहीं रोका गया तो देश की बहुसंख्यक आबादी एक दिन अल्पसंख्यक हो जाएगी.
आप हर बार कुर्सी पर निशाना नहीं साध सकते, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खरगे से कहा
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप हर बार कुर्सी पर निशाना नहीं साध सकते हैं. आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते. आप अचानक खड़े होते हैं और जो कुछ भी आप कहना चाहते हैं, उसे बिना समझे बोलने लगते हैं. संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कभी भी कुर्सी के प्रति ऐसी अवहेलना नहीं हुई, जैसी आप कर रहे हैं. आपको आत्मचिंतन करने की जरूरत है.
watch | Delhi: Reacting to Congress MP Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha, Vice President Jagdeep Dhankhar says, "... You cannot every time run down the chair. You cannot every time disrespect the chair... You stand suddenly and speak whatever you want without understanding what… pic.twitter.com/3JzyTlEBKQ
— ANI (@ANI) July 2, 2024
राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दी गई हिंदू वाली टिप्पणी के विरोध में महायुति नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.
watch मुंबई: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दी गई हिंदू वाली टिप्पणी के विरोध में महायुति नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/GXRyWhaHpD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
पहली बार सेंसेक्स 80000 के पार
शेयर बाजार में प्री-ओपन मार्केट में आई तेजी की वजह से बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने करीब 300 अंक की जोरदार उछाल के साथ इतिहास रच दिया. यह पहली बार 80,000 के आंकड़े के पार निकल गया.
करनाल में तरौरी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे
हरियाणा के करनाल में तरौरी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. मरम्मत का काम जारी है. किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
watch | Karnal, Haryana: Eight wagons of a goods train derailed at Taraori Railway Station. Restoration work underway. No injuries or casualties reported. Visuals from the spot. pic.twitter.com/mi3nYDSF61
— ANI (@ANI) July 2, 2024
पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे
संसद सत्र का आज 7वां दिन है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
हाई कोर्ट आज अरविंद केजरीवाल की याचिका पर करेगा सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा.
मानहानि केस में राहुल गांधी को आज कोर्ट में होना है पेश
यूपी की सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि केस में पेश होने को कहा है. उन पर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है.