लाइव अपडेट
मेघालय के पूर्व गृह मंत्री का आज चुनाव प्रचार के दौरान अचानक गिरने से निधन
मेघालय के पूर्व गृह मंत्री और सोहियांग विधानसभा क्षेत्र से यूडीपी के उम्मीदवार का आज चुनाव प्रचार के दौरान अचानक गिरने से निधन हो गया. उन्हें तुरंत बेथानी अस्पताल ले जाया गया. देखें बेथानी अस्पताल के बाहर के दृश्य
Shillong, Meghalaya | Former Home Minister of Meghalaya and UDP candidate from Sohiong Assembly constituency passed away today after he suddenly collapsed during election campaigning. He was immediately rushed to Bethany hospital.
— ANI (@ANI) February 20, 2023
Visuals from outside Bethany hospital pic.twitter.com/xXuvZyR1S4
मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट
एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट (AI-102) को ऑनबोर्ड मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया.
'भारत के लिए मानवता सर्वोपरि', 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल NDRF जवानों से PM मोदी ने की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने तुर्की में 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के भारतीय बचाव पेशेवरों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लिए मानवता सर्वोपरि है. आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया है और आप मौत के युद्ध लड़ रहे थे. आपके काम पर हर भारतीय को गर्व है.
PM Narendra Modi interacts with Indian rescue professionals of NDRF & other organizations involved in 'Operation Dost' in Turkey #turkeyearthquake2023 pic.twitter.com/Bzc0zV0rpR
— ANI (@ANI) February 20, 2023
शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ''CBI ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.'' कल एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद उन्होंने CBI से बजट को अंतिम रूप देने के लिए समय देने का अनुरोध किया था.
22 फरवरी को मेघालय में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 22 फरवरी को मेघालय के शिलांग में मलकी ग्राउंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब आज हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर अपनी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बाल-बाल बच गए. यह जानकारी बिप्लब देब के कार्यालय से दी गयी है.
Former Tripura CM and Rajya Sabha MP Biplab Deb had a narrow escape after his car met with an accident on GT Road in Haryana's Panipat today: Office of Biplab Deb pic.twitter.com/c7FElT0cdi
— ANI (@ANI) February 20, 2023
कर्नाटक में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, कहा- पीएम ने हमें 220 करोड़ कोरोना का टीका दिया
कर्नाटक के उडुपी में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि आप सभी जो बाइडेन को टेलीविजन पर देखते हैं और वह अभी भी एक मास्क पहनते है, क्योंकि अमेरिका में केवल 67% टीकाकरण हुआ है। लेकिन यहां, मैं देख सकता हूं कि किसी ने मास्क नहीं पहना है और सभी एक-दूसरे के करीब बैठे हैं क्योंकि पीएम ने हमें 220 करोड़ का टीका दिया है.
Karnataka | You all see Joe Biden on television & he still wears a mask, because in US, only 67% of vaccination has been done. But here, I can see that nobody is wearing a mask & all are sitting close to each other because PM gave us 220 Crore jabs: BJP Chief JP Nadda in Udupi pic.twitter.com/bRTmqcNTWQ
— ANI (@ANI) February 20, 2023
यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल होने वाले है. उससे कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे है.
'2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है', उद्धव ठाकरे ने कहा
महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीति पर बयानबाजी शुरू है. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में मौजूदा परिदृश्य नहीं रोका गया तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है क्योंकि इसके बाद यहां अराजकता शुरू हो जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि मेरा सब कुछ लुट गया है. हमारी पार्टी का नाम और चिन्ह चोरी हो गया है लेकिन 'ठाकरे' नाम चोरी नहीं हो सकता. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, कल से सुनवाई शुरू होगी.
Everything has been stolen from me. The name and symbol of our party have been stolen but the name 'Thackeray' cannot be stolen. We have moved the Supreme Court against the decision given by the Election Commission, the hearing will start from tomorrow: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/1KoJ9Ustdu
— ANI (@ANI) February 20, 2023
शिवसेना भवन पर कब्जा नहीं करेगा शिंदे गुट, उद्धव ठाकरे की बैठक शुरू
उद्धव ठाकरे अपने समर्थकों द्वारा नारेबाजी और जयकारों के बीच मुंबई में शिवसेना भवन पहुंचे. उन्होंने यहां अपने गुट के विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है. इधर एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता सदा सर्वंकर ने साफ कर दिया है कि शिवसेना भवन पर वो कब्जा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, हम किसी संपत्ति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सेना भवन हमारे लिए एक मंदिर है. हमारे लिए (पार्टी की) हर शाखा एक मंदिर है.
एल गणेशन ने नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
एल गणेशन ने सोमवार को नगालैंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. गणेशन ने असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी का स्थान लिया है, जो सितंबर 2021 से इस वर्ष 14 फरवरी तक नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. गणेशन नागालैंड के 21वें राज्यपाल बने हैं. नागालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
कर्नाटक पर जेपी नड्डा, श्रीकृष्ण मठ मंदिर में की पूजा-अर्चना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने कर्नाटक दौरे पर पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने उडुपी श्रीकृष्ण मठ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Tweet
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री को दिखाया काला झंडा
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कल केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को कोझिकोड में कई जगहों पर काले झंडे दिखाए.
तुर्किये में भारत का Operation Dost पूरा, स्वदेश लौटे सेना के जवान
60 पारा फील्ड अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी मेजर बीना तिवारी ने कहा, हमने Operation Dost पूरा कर लिया है और भारत वापस आ गए हैं. तुर्की में अस्पताल स्थापित करने के 1-2 घंटे के भीतर, हमने मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया. हम वहां हमारी मदद करने के लिए तुर्की सरकार और स्थानीय लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव गुट को एक और झटका, विधानसभा में पार्टी ऑफिस पर शिंदे गुट ने किया कब्जा
महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज है. उद्धव ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका लगा है. एकनाथ शिंदे गुट ने विधानसभा में पार्टी ऑफिस पर कब्जा किया.
चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उद्धव गुट, याचिका दायर
शिवसेना पार्टी और चुनाव चिह्न एकनाथ शिंदे गुट को आवंटीत करने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे ने याचिका दायर कर दी है.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सड़क दुर्घटना, एक की मौत, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के फतेहपुर के पास हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. घायल व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. इसकी जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.
Tweet
प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य की स्थापना दिवस की बधाई दी और कामना की कि आने वाले वक्त में पूर्वोत्तर के ये प्रदेश विकास की नयी ऊंचाइयों को छूएं.
उद्धव ठाकरे आज करेंगे शिवसेना भवन में अहम बैठक
उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है. बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.
Tweet
खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में दर्जनभर स्थानों पर की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने खनन मामले में आज छत्तीसगढ़ में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. तलाशी में विभिन्न कांग्रेस नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं.
जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग में भूस्खलन, कई इमारतें ध्वस्त
जम्मू और कश्मीर के गंदरबल जिले के सोनमर्ग के रेजिन, गगनगीर क्षेत्र में रविवार को भूस्खलन के कारण कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. एसडीएम जावेद अहमद राठेर ने बताया, भूस्खलन से रिहायशी इमारतें और दुकानें प्रभावित हुई हैं. लेकिन जान का नुकसान नहीं हुआ. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. ऑपरेशन रात भर जारी रहा और अभी हमने मलबा हटाने के लिए इसे फिर से शुरू किया है. लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही.
Tweet
असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर हमला मामले में पुलिस जांच शुरू
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित अशोका रोड स्थित आवास पर कथित तौर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया था. उनके द्वारा दायर की गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने रात में लौटने के बाद पाया कि उनके आवास पर पत्थर फेंके गए थे. पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
Tweet
पीएम मोदी आज वर्चुअल रूप से रोजगार मेले को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने साल 2022 में धनतेरस के अवसर पर केंद्रीय स्तर पर रोजगार मेला की अवधारणा की शुरुआत की थी. यह सरकार के केंद्रीय स्तर पर 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत थी. तब से प्रधान मंत्री ने गुजरात, जम्मू और कश्मीर और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के रोजगार मेलों को संबोधित किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अरुणाचल दौरे पर जाएंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी. राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, मुर्मू अरुणाचल प्रदेश के 37वें राज्य स्थापना दिवस समारोह और ईटानगर में राज्य सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित किए जाने वाले नागरिक अभिनंदन में शामिल होंगीं. राष्ट्रपति मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के विशेष सत्र को इटागनार में संबोधित करेंगीं.
अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी में तीन किशोरियों की मौत
अमेरिका के टेक्सास में एक गर्भवती समेत तीन किशोरियों को एक व्यक्ति ने गोली मार दी और बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना शनिवार की रात साढ़े दस बजे ह्यूस्टन उपनगर गैलिना पार्क में बंदूकधारी की दोस्त के घर पर हुई. हैरिस काउंटी शेरिफ एड गोंजालेज के अनुसार, इस घटना में मारी गई लड़कियों की उम्र 19, 14 और 13 है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को आतंक, कई मशीनों को किया आग के हवाले
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा प्रखंड में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रहे एक वाहन और दो मशीनों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर पुलिस कर्मी पहुंचे.
ब्राजील में बाढ़ और बारिश से अबतक 24 लोगों की मौत
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पूर्व ब्राजील के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 24 लोगों की मौत. बचाव कार्य चल रहा है.
कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिग्विजय सिंह का ऐलान
सांसद दिग्विजय सिंह ने बताया, मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.