Breaking News Live : पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में पहुंचे न्यूयॉर्क, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

Breaking News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका दौरा शुरू हो गया है. अमेरिकी में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

By Pritish Sahay | June 20, 2023 10:39 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका दौरा शुरू हो गया है. अमेरिकी में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रथयात्रा की शुभकामनाएं दी हैं. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

केंद्र सरकार पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की 22 कंपनी करेगी तैनात

केंद्र सरकार पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के जिलों में तत्काल प्रभाव से सीएपीएफ की 22 कंपनियों को तैनात करेगी.

पीएम मोदी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में पहुंचे न्यूयॉर्क, कई दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंच गये हैं. न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, पीएम आज सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे.

चीन ने लश्कर आतंकी ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने पर लगाई रोक

चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी के रूप में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को रोक दिया.

हिंसाग्रस्त मणिपुर में 25 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद

हिंसाग्रस्त मणिपुर में 25 जून तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी. मणिपुर में उपद्रवियों की हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यह फैसला किया गया है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईपेंटा गांव निवासी धुर्वा धर्मैया की नक्सलियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि धर्मैया को रविवार रात नक्सली अपने साथ ले गए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आईपेंटा गांव के जंगल में ग्रामीणों और उसके परिजनों ने धर्मैया का शव बरामद किया. शव के पास से माओवादियों का पर्चा मिला है, जिसमें पुलिस मुखबिर का आरोप लगाकर उसकी हत्या करने की बात लिखी गई है.

अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में आठ घायल

गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर के बहनागा में जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा में मैंने बहनागा बाजार में चल रहे सभी जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की और यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जो भी अनुरोध किया है, उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि मैं 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होऊंगा.

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए गए स्वामीनाथन जानकीरमन

स्वामीनाथन जानकीरमन को आगामी तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक हैं.

एनआईए ने छत्तीसगढ़ से एक महिला समेत दो नक्सली को किया अरेस्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के तिरिया गांव के पास सीपीआई (माओवादी) या नक्सली गुर्गों द्वारा सुरक्षा बलों पर 2019 के हमले के लिए एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को एनआईए ने रविवार, 18 जून को मामले में व्यापक जांच के बाद (आरके डेयरी मामले के रूप में भी जाना जाता है) उठाया था. एनआईए इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हमेशा से हिंदू विरोधी रही है कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि शायद ही ऐसा कोई हिंदू घर होगा, जहां गीता प्रेस में छपी कोई पुस्तक, ग्रंथ या महाकाव्य न हो. कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और समय-समय पर कांग्रेस के नेताओं ने ये स्वयं उजागर किया है कि कांग्रेस के थिंक टैंक पर वैचारिक आतंकियों का कब्जा हो चुका है, जो अपने तुष्टिकरण के लिए हिंदू धर्म, हिंदू आस्था के केंद्रों और हिंदू ग्रंथों का उपहास उड़ाते हैं.

सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की बैठक के बाद कहा- सेवाओं को लेकर केंद्र के अध्यादेश में दिल्ली के मुख्य सचिव को मंत्रिमंडल से ऊपर रखा गया है. राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बेकार है और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

बंगाल में  हिंसा के साथ नहीं हो सकते चुनाव

बंगाल पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हिंसा के साथ चुनाव नहीं हो सकते. चुनाव निष्पक्ष और शांति से होनी चाहिए .

सैनविले डिसूजा से सीबीआई ने की पूछताछ

सीबीआई ने जहाज से मादक पदार्थों की जब्ती के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोपी सैनविले डिसूजा से पूछताछ की. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.

100 से ज्यादा ठिकानों पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की छापेमारी 

'ऑपरेशन कवच' के तहत दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बीती रात 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. यह ड्रग पेडलर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के रूप में आता है. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

मिलकर करेंगे वैश्विक चुनौतियों का सामना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रवाना हो गये हैं. यूएस के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी. दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबे जीवन की कामना की. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. लोगों के कल्याण के लिए ज्ञान, गरिमा और प्रतिबद्धता की वह एक प्रकाशस्तंभ हैं. राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है. उनका समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं.

सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा

सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज देश भर में हीटवेव के संबंध में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

इस्पात कारखाने में आग

केरल के पलक्कड़ के कांजीकोड औद्योगिक क्षेत्र में एक इस्पात कारखाने में भट्टी में विस्फोट के बाद आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. आग पर अब काबू पा लिया गया है.

रथ यात्रा में उमड़ी भीड़

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 के लिए गुजरात के अहमदाबाद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर पहिंद विधि की.

पीएम मोदी अमेरिका रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले ट्वीट किया कि यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं.

पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी की यूएसए की राजकीय यात्रा से पहले कांग्रेसी मैट कार्टराइट ने ट्वीट कर कहा कि भारत और यूएसए के बीच यह पोषित संबंध पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है और वास्तव में 21 वीं सदी के सबसे परिणामी संबंधों में से एक है.

Next Article

Exit mobile version