Breaking News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल छात्रों ने परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
मुख्य बातें
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल छात्रों ने परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घंटाघर चौक पर परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध रोकने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.
दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत, 4 घायल
दिल्ली पुलिस ने बताया, बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में हुए धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया और 2 घायलों की हालत गंभीर है. फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व बीजेपी सांसद बोध सिंह भगत कांग्रेस में शामिल
मध्यप्रदेश की बालाघाट सीट से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सदस्य बोध सिंह भगत बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. मध्यप्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है, अभी प्रदेश में बीजेपी की सरकार है.
गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हो सकते हैं मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुख्य अतिथि हो सकते हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्योता दिया है. उन्हें यह न्योता जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ही दिया गया है. इस जानकारी अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दी है.
Tweet
केरल में चार दिन से निपाह वायरस का कोई मामला नहीं
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जाॅर्ज ने आज जानकारी दी है कि पिछले चार दिन से राज्य में निपाह वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. अबतक 323 सैंपल की जांच हुई है जिसमें से मात्र छह सैंपल पाॅजिटिव पाए गए हैं, जबकि 317 सैंपल निगेटिव पाया गया है.
कनाडा में रहने वाले भारतीय सावधानी बरतें : विदेश मंत्रालय
कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है. मंत्रालय ने भारतीयों को सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर भारतीयों को लिए यह सूचना जारी की गई है.
गायक शुभप्रीत सिंह ने भारत दौरा रद्द किया
खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी बीच यह सूचना आ रही है कि पंजाबी सिंगर शुभप्रीत सिंह ने भारत दौरा रद्द कर दिया है.
चीन में आया बवंडर, पांच की मौत
पूर्वी चीन में बवंडर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कनाडा मसले पर संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात
कनाडा मसले पर संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से विदेश मंत्री जयशंकर ने मुलाकात की है. वे कनाडा और भारत के बीच उत्पन्न स्थितियों की विस्तार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मियों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया. यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को दी.
कावेरी नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने की बैठक
दिल्ली के कर्नाटक भवन में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कावेरी नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक की. कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य सरकार को तमिलनाडु के लिए 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश दिया था.
#WATCH | Delhi | Karnataka CM Siddaramaiah and Deputy CM DK Shivakumar hold an important meeting regarding Cauvery river water sharing issue wherein Cauvery Water Management Authority ordered the state Govt to release 5000 cusecs of water to Tamil Nadu. pic.twitter.com/IEgp2RKXHq
— ANI (@ANI) September 20, 2023
इंफाल घाटी में उगाही की शिकायतें बढ़ीं : अधिकारी
हिंसाग्रस्त मणिपुर में इंफाल घाटी के जिलों में उगाही से जुड़ी शिकायतें बढ़ रही हैं. अतिरिक्त सचिव (गृह) एम प्रदीप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रही है, लेकिन सशस्त्र बदमाश इन प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा, ‘‘हमारे पास सूचना है कि ऐसे बदमाश पुलिस कमांडो का वेष धारण करके घूम रहे हैं. उगाही करने और धमकियां देने जैसे उनके कृत्यों ने पुलिस के प्रयासों में बाधा उत्पन्न की है.’’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को नई दिल्ली में एशिया प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी. दो दिन का यह सम्मेलन मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा की 75वीं वर्षगांठ और राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों तथा पेरिस नियमों के 30 साल पूरे होने के सिलसिले में आयोजित किया जा रहा है.