Breaking News: राजस्थान में सीएम भजनलाल ने लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाया
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
राजस्थान में सीएम भजनलाल ने लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाया
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर एयरपोर्ट से अपने आवास लौटते समय जयपुर में एक लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाया. मालूम हो सीएम ने इसकी घोषणा आज ही की थी.
#WATCH राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर एयरपोर्ट से अपने आवास लौटते समय जयपुर में एक लाल बत्ती पर अपना काफिला रुकवाया। pic.twitter.com/HUenCNVa2Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
315 से 340 रुपये प्रति क्विंटल हुआ गन्ना, मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात
किसान आंदोलन के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की. कैबिनेट में गन्ना की कीमत 315 से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी दी गई. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की दी.
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के बीच, कुल्लू प्रशासन ने पर्यटकों के लिए यात्रा सलाह जारी की है. डीसी कुल्लू, तोरूल एस रवीश कहते हैं, पिछले चार दिनों से मनाली में बारिश और बर्फबारी हो रही है. इस वजह से नेहरू कुंड के बाद वाहनों को रोक दिया गया है. केवल 4x4 वाहनों को अनुमति है.
#WATCH | Amid heavy snowfall in the upper reaches of Himachal Pradesh, the Kullu administration issues a travel advisory for tourists.
— ANI (@ANI) February 21, 2024
DC Kullu, Torul S Ravish says, "Since the last four days, Manali has been receiving rain and snow. Because of this, vehicles have been stopped… pic.twitter.com/9F2Kq6AZzY
किसानों ने अगले दो दिन के लिए दिल्ली कूच रोका
किसानों ने अगले दो दिन के लिए दिल्ली कूच रोक दिया है. किसान नेता ने कहा, शुक्रवार को आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा. किसान नेताओं ने कहा, सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है. मालूम हो किसान और सरकार के बीच चौथे दौर की वार्ता असफल रही है. पांचवें दौर के लिए किसानों को आमंत्रित किया गया है.
अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर पलटने से लगी भीषण आग
गुजरात के वलसाड जिले के वाघलधारा गांव के पास अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टैंकर पलटने से आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची.
#WATCH | Gujarat: Fire broke out after a tanker overturned on the Ahmedabad-Mumbai National Highway near Vaghaldhara village in Valsad district. Several fire tenders along with Dungri Police have reached the spot. pic.twitter.com/GQ0ExiE9jA
— ANI (@ANI) February 21, 2024
RSS की वार्षिक आम बैठक 15, 16 और 17 मार्च को
RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक आम बैठक 15, 16 और 17 मार्च को नागपुर में होगी. इसकी जानकारी अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर ने दी.
This year RSS’s Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha - annual general meeting will be held on 15, 16 and 17th March at Nagpur: Sunil Ambekar, Akhil Bharatiya Prachar Pramukh pic.twitter.com/tapOSo2Y1k
— ANI (@ANI) February 21, 2024
दिल्ली के द्वारका में अपार्टमेंट में आग लगने से दो व्यक्ति झुलसे
दिल्ली के द्वारका में स्थित एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो लोग झुलस गए. यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि द्वारका के सेक्टर 10 इलाके में पैसिफिक अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में आग लगने की सूचना दोपहर करीब 12.30 बजे मिली. अधिकारी ने बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दोपहर 1.05 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
#WATCH | Maharashtra: A fire broke out at a building in Mumbai's Dahisar East. Fire tenders at the spot. Efforts to douse the fire underway pic.twitter.com/5AbJlQnkdP
— ANI (@ANI) February 21, 2024
जयपुर में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
राजस्थान की राजनधानी जयपुर में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है.
मैं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया’ में शामिल नहीं हुआ हूं, बोले मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन
अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने राजनीतिक गठबंधन पर कहा कि बातचीत चल रही है. चेन्नई में कमल हासन ने कहा है कि मैं विपक्षी गठबंधन 'इंडिया’ में शामिल नहीं हुआ हूं. उन्होंने कहा कि यह दलगत राजनीति को पीछे छोड़ देश के बारे में सोचने का समय है. देश के बारे में ‘निस्वार्थ’ भाव से सोचने वाले किसी भी गठबंधन का हिस्सा बनने पर विचार करूंगा.
मोदी सरकार किसानों से पांचवें दौर की बातचीत के लिए तैयार
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की मांग, crop diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता चाहता हूं. हमें शांति बनाये रखना जरूरी है.
जीशान सिद्दीकी को मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया
जीशान सिद्दीकी को मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया है. इस महीने की शुरुआत में जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी कांग्रेस छोड़कर अजित पवार गुट एनसीपी में शामिल हो गए थे.
मशहूर रेडियो प्रस्तोता अमीन सयानी का हार्ट अटैक से निधन
मशहूर रेडियो प्रस्तोता अमीन सयानी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली.
फली नरीमन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि फली नरीमन जी सबसे उत्कृष्ट बुद्धिजीवियों में से थे. उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों के लिए न्याय को सुलभ बनाने के लिए समर्पित कर दिया. उनके निधन की खबर सुनकर आहत हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
ग्रीक प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस पहुंचे भारत
ग्रीक प्रधान मंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस अपनी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की-मित्सोटाकिस के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया.
भारतीय न्यायविद् और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का निधन
प्रख्यात न्यायविद् वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके स्टाफ ने निधन की पुष्टि की है.
अभिनेत्री विद्या बालन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और लोगों से पैसे मांगने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने हूबहू इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों से नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर पैसे मांगे हैं. मामले को लेकर खार पुलिस ने आईटी की धारा 66 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज की है. मुंबई पुलिस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है.
दिल्ली में यमुना नदी में डूबे 4 छात्र, तीन शव बरामद
दिल्ली के यमुना नदी में 10वीं के 4 छात्र के डूबने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन लाशें बरामद कर लीं गईं हैं.
दिल्ली में यमुना नदी में डूबे 4 छात्र, तीन शव बरामद
दिल्ली के यमुना नदी में 10वीं के 4 छात्र के डूबने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीन लाशें बरामद कर लीं गईं हैं.
किसान आज से फिर करेंगे दिल्ली कूच
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी को लेकर बात नहीं बनी जिसके बाद किसान एक बार फिर अपना आंदोलन आज से तेज करने जा रहे हैं. किसानों की ओर से घोषणा की गई है कि बुधवार से वे फिर दिल्ली कूच करने की कोशिश करेंगे.
दिल्ली में 9वें रायसीना डायलॉग की शुरुआत आज से
दिल्ली में 9वें रायसीना डायलॉग की शुरुआत आज से होगी. 21 से 23 फरवरी तक चलने वाली कॉन्फ्रेंस में 115 देशों के 2500 से ज्यादा लोग इसमें शिरकत करेंगे.
जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचेंगे
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के दौरे पर मुंबई जाने वाले हैं. यहां संगठन के कार्यक्रमों में वे शामिल होंगे.
विधानसभा से निलंबित बीजेपी विधायकों की याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली विधानसभा से निलंबित 7 बीजेपी विधायकों की याचिका पर हाई कोर्ट आज करेगा सुनवाई.