Breaking News Live: असम में सिंगल यूज प्लास्टिक की वाटर बोतल पर लगेगा बैन, CM हिमंत बिस्वा ने दी जानकारी
Breaking News Live Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार की रात प्रदेश के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई गुढ़ा द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद हुई है. असम में इस साल 2 अक्टूबर से, राज्य सरकार 1 लीटर से कम क्षमता वाली सिंगल यूज वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाएगी.
मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार की रात प्रदेश के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई गुढ़ा द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद हुई है. असम में इस साल 2 अक्टूबर से, राज्य सरकार 1 लीटर से कम क्षमता वाली सिंगल यूज वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाएगी.
लाइव अपडेट
राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढा को CM गहलोत ने किया बर्खास्त
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार की रात प्रदेश के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया है. यह कार्रवाई गुढ़ा द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद हुई है. पहले यह मामला सूत्रों के हवाले से चल रहा था, फिर राजभवन की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि राजस्थान के राज्यपाल ने राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त करने की सीएम अशोक गहलोत की सिफारिश को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है.
दिल्ली में दवा विक्रेताओं को इन दवाओं की बिक्री से बचने की सलाह
मानसून के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों में वृद्धि के बीच, दिल्ली सरकार ने दवा विक्रेताओं को सलाह दी है कि वे डॉक्टर के पर्चे के बिना एस्पिरिन, इबूप्रोफेन और डिक्लोफेनाक समूह की दवाओं की बिक्री से बचें.
असम में सिंगल यूज प्लास्टिक की वाटर बोतल पर लगेगा बैन, CM हिमंत बिस्वा ने दी जानकारी
असम में इस साल 2 अक्टूबर से, राज्य सरकार 1 लीटर से कम क्षमता वाली सिंगल यूज वाली प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाएगी. यह जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है.
Assam | From October 2 this year, the state government will ban single-use plastic water bottles of carrying capacity below 1 litre: Assam CM Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/H6YrUWvSWB
— ANI (@ANI) July 21, 2023
नामग्या सी. खम्पा सोमालिया संघीय गणराज्य में भारत के अगले राजदूत नियुक्त
आईएफएस अधिकारी नामग्या सी. खम्पा को सोमालिया संघीय गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्हें नैरोबी में रहना होगा. बता दें कि इससे पहले वह केन्या गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त के पद पर पदस्थापित है. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
IFS officer Namgya C. Khampa presently High Commissioner of India to the Republic of Kenya, has been concurrently accredited as the next Ambassador of India to the Federal Republic of Somalia, with residence in Nairobi: MEA pic.twitter.com/ZnRuwBtdy4
— ANI (@ANI) July 21, 2023
16 अगस्त तक दिल्ली में पैरा-ग्लाइडर समेत कई उड़ान पर लगाया प्रतिबंध
दिल्ली पुलिस ने 22 जुलाई से 16 अगस्त तक दिल्ली में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएसएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैरा-जंपिंग की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Delhi Police prohibits flying of para-gliders, para-motors, hang-gliders, UAVs, UASS, microlight aircraft, remotely piloted aircraft, hot air balloons, small-sized powered aircraft, quadcopters or para-jumping from aircraft in Delhi from 22nd July till 16th August. pic.twitter.com/YN4YsLN8Kk
— ANI (@ANI) July 21, 2023
मणिपुर वीडियो मामले के आरोपियों को मिली 11 दिनों की पुलिस हिरासत
मणिपुर हिंसा से संबंधित वायरल वीडियो मामले में मणिपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
All four accused remanded to 11-day police custody, say Manipur police in the viral video case. pic.twitter.com/ORdI1zpHpM
— ANI (@ANI) July 21, 2023
डीजीसीए ने गो फर्स्ट को विमान सेवाएं बहाल करने की दी अनुमति
विमानन नियामक डीजीसीए ने कुछ शर्तों के साथ एयरलाइन गो फर्स्ट को विमान परिचालन फिर शुरू करने की शुक्रवार को अनुमति दे दी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ शर्तों के साथ 15 विमानों और रोजाना 114 उड़ानें के साथ परिचालन फिर से शुरू करने की गो फर्स्ट की योजना को मंजूरी दे दी. गो फर्स्ट के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया चल रही है. कंपनी ने तीन मई से अपनी विमान सेवाएं बंद कर दी थीं. डीजीसीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन के लिए एयरलाइन की परिचालन योजना फिर से शुरू करने की समीक्षा की गई है और इसे स्वीकार कर लिया गया है.
Go First may resume scheduled flight operations on the availability of interim funding and approval of flight schedule by DGCA. pic.twitter.com/BvPBqSf8F2
— ANI (@ANI) July 21, 2023
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया छत्तीसगढ़ कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने 'व्यापमं' परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया.
#WATCH | Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM) workers gheraoed the Chhattisgarh Staff Selection Board in Raipur alleging malpractices in the 'Vyapam' examination. pic.twitter.com/V63yTuVeOc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 21, 2023
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष का सरकार पर आरोप
मणिपुर के वायरल वीडियो पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मैंने संसद में सवाल उठाया था लेकिन मौका नहीं दिया गया. सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और हम पीएम मोदी से एक बयान जारी करने की मांग करते हैं. पीएम मोदी ने इस मामले पर सदन के बाहर एक बयान दिया है, जबकि उन्हें सदन के अंदर ऐसा करना चाहिए था.
Tweet
श्रीलंका ने जताया भारत का आभार
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने भारत की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को उन असाधारण चुनौतियों से भी अवगत कराया है जो श्रीलंका ने पिछले वर्ष में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से अनुभव की हैं और जिन सुधार उपायों का मैंने नेतृत्व किया है, वे कई मोर्चों पर हैं ये चुनौतियां. विक्रमसिंघे ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी और सरकार के साथ-साथ भारत के लोगों ने निस्संदेह सबसे चुनौतीपूर्ण अवधि में श्रीलंका का समर्थन किया है.
Tweet
4 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था, जिसमें उन्हें सूरत अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर शिकायतकर्ता और गुजरात भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी को भी नोटिस जारी किया और उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने पर मामले की सुनवाई 4 अगस्त को तय की.
Tweet
सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित
मानसून सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही मणिपुर मुद्दे पर सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Tweet
सोनिया गांधी पहुंचीं संसद
Tweet
केन्द्र सरकार पर कांग्रेस का हमला
मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने इस मामले पर कहा है कि 80 दिनों के बाद पीएम ने संसद के सामने मणिपुर पर 80 सेकंड तक बात की. उन्होंने संसद के अंदर मणिपुर के बारे में एक सेकंड के लिए भी बात नहीं की. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी संसद में आएं सदन और एक बयान दें कि वास्तविक तथ्य क्या है. राज्यपाल ने कुछ प्रश्न पूछे हैं. यह पहली बार है कि किसी राज्य के राज्यपाल ने ऐसी जानकारी दी है जो बहुत गंभीर प्रकृति की है.
Tweet
जयपुर और मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
राजस्थान की राजधानी जयपुर और मणिपुर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गये. जयपुर में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं मणिपुर में 3.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. जयपुर के कई हिस्सों में सुबह लगभग चार बजे भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, जयपुर में भूकंप सुबह चार बजकर नौ मिनट पर करीब 10 किलोमीटर की गहराई में आया. एनसीएस के अनुसार, इसके बाद भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 22 मिनट पर 3.1 तीव्रता और फिर सुबह चार बजकर 25 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप का झटका आया.
राहुल गांधी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मोदी सरनेम मामले में आज राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मानहानि मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार संबंधी गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति पीके मिश्रा की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है. राहुल गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने 18 जुलाई को मामले का उल्लेख किया था और याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया था, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई थी. बता दें, राहुल गांधी ने अपनी याचिका में कहा है कि यदि सात जुलाई के आदेश पर रोक नहीं लगाई गई तो इससे स्वतंत्र भाषण, स्वतंत्र अभिव्यक्ति, स्वतंत्र विचार और स्वतंत्र वक्तव्य का दम घुट जाएगा.
Tweet