Breaking News : केरल में निपाह वायरस से संक्रमित 14 वर्षीय लड़के की मौत

Breaking News Live: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | July 21, 2024 1:58 PM

लाइव अपडेट

जम्मू-कश्मीर- सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक पिकअप ट्रक के सड़क से फिसलने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

आंध्र प्रदेश की वित्तीय अव्यवस्था का मुद्दा संसद में उठाएगी टीडीपी

टीडीपी सांसद देवरायलु ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार एक या दो दिन में राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करेगी. इसके बाद हड़कंप मच जाएगा. आंध्र प्रदेश की वित्तीय अव्यवस्था का मुद्दा संसद में उठाएंगे.

केरल में निपाह वायरस से संक्रमित 14 वर्षीय लड़के की मौत

केरल में निपाह वायरस से संक्रमित 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, उसके पिता-चाचा भी अस्पताल में भर्ती हैं.

सर्वदलीय बैठक में जदयू ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की: जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में जदयू ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग की. वाईएसआरसीपी नेता ने सर्वदलीय बैठक में आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की जबकि टीडीपी नेता इस मामले पर चुप रहे.

संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू

संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है. 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश होगा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं.. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

विश्व धरोहर समिति सत्र का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. यह यूनेस्को का एक प्रमुख आयोजन है. इसका भारत पहली बार 21 से 31 जुलाई तक मेजबानी कर रहा है.

कोलकाता में आज वार्षिक शहीद दिवस रैली निकालेगी टीएमसी

कोलकाता में आज वार्षिक शहीद दिवस रैली टीएमसी निकालेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके करीबी सहयोगी एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के आज टीएमसी की शहीद दिवस रैली में शामिल होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version