लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में पूजा अर्चना की
पीएम मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.
watch | PM Modi along with UP CM Yogi Adityanath offers prayers at Varanasi's Sankat Mochan Hanuman temple pic.twitter.com/Yr2axs0dLF
— ANI (@ANI) May 21, 2024
रईसी के शोक सभा में शामिल होने 22 मई को ईरान जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 मई को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति डॉ सैय्यद इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री डॉ. होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक समारोह में भाग लेने के लिए 22 मई को ईरान का दौरा करेंगे.
Vice-President Jagdeep Dhankar will visit Iran on 22 May to attend official ceremony to pay condolences on the demise of President Dr. Seyyed Ebrahim Raisi, Foreign Minister Dr. Hossein Amir-Abdollahian and other Iranian officials in a helicopter crash on 19 May
— ANI (@ANI) May 21, 2024
(file photo) pic.twitter.com/AzzjYs67zQ
रईसी को हमेशा भारत के दोस्त के रूप में याद किया जाएगा
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और मेरे सहयोगी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए आज दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया. उन्हें हमेशा भारत के दोस्तों के रूप में याद किया जाएगा. भारत-ईरान संबंधों के विकास में बहुत योगदान दिया. विदेश मंत्री ने कहा, भारत सरकार इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है.
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Visited the Embassy of Iran in Delhi today to convey our deepest condolences on the tragic passing away of President Ebrahim Raisi and my colleague, Foreign Minister Hossein Amir-Abdollahian. They will always be remembered as friends of India who… pic.twitter.com/jDSCRKafOr
— ANI (@ANI) May 21, 2024
रईसी को हमेशा भारत के दोस्त के रूप में याद किया जाएगा
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और मेरे सहयोगी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए आज दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया. उन्हें हमेशा भारत के दोस्तों के रूप में याद किया जाएगा. भारत-ईरान संबंधों के विकास में बहुत योगदान दिया. विदेश मंत्री ने कहा, भारत सरकार इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है.
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Visited the Embassy of Iran in Delhi today to convey our deepest condolences on the tragic passing away of President Ebrahim Raisi and my colleague, Foreign Minister Hossein Amir-Abdollahian. They will always be remembered as friends of India who… pic.twitter.com/jDSCRKafOr
— ANI (@ANI) May 21, 2024
AAP नेता जगबीर सिंह बराड़ बीजेपी में शामिल
भाजपा में शामिल होने के बाद जालंधर कैंट के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ ने कहा, मैंने AAP छोड़ी क्योंकि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए और पंजाब पीछे जा रहा है. इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं.
ईडी ने डीपीआईआईटी के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के ठिकानों पर छापे मारे
जाचं एजेंसी ईडी ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और डीपीआईआईटी के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को उनके ठिकानों पर छापे मारे.
बीजेपी में शामिल हुए पूर्व 'आप' नेता जगबीर सिंह बराड़
आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता जगबीर सिंह बराड़ लोकसभा चुनाव के शेष दो चरणों से पहले मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. पंजाब के पूर्व विधायक बराड़ ने यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ले जा रही है मुंबई
एक अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई ले जा रही है.
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ाई गई
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और हिरासत में चल रहे अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ा दी गई है. सुनवाई की अगली तारीख 31 मई को तय की गई है.
Delhi Excise policy PMLA case | The judicial custody of former Delhi Deputy CM Manish Sisodia and other accused in custody is extended till 31st May. The next date of hearing is May 31.
— ANI (@ANI) May 21, 2024
4 जून को मोदी सरकार जा रही है, बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच चरण के मतदान हो चुके हैं. इसके बाद यह साफ हो गया है कि 4 जून को मोदी सरकार जा रही है. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस के सिलसिले में NIA की कोयंबटूर में छापेमारी
कर्नाटक के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस के सिलसिले में NIA ने कोयंबटूर में छापेमारी की है. दो ट्रेनी डॉक्टर जांच एजेंसी के रडार पर है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप ने 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान किया शुरू
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने 'जेल का जवाब वोट से' हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.
watch | Delhi: Aam Aadmi Party launches 'Jail ka Jawab Vote Se' signature campaign against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) May 21, 2024
Delhi Mayor Shelly Oberoi started the signature campaign from Karol Bagh metro station. pic.twitter.com/9wIEJaj7xi
एचडी कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से देश वापस लौटने की अपील की
प्रज्वल रेवन्ना मामले को लेकर लगातार कांग्रेस और अन्य दल हमलावर हैं. इस बीच जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं उनसे (प्रज्वल रेवन्ना) अपील करता हूं कि वह कर्नाटक वापस आएं और जांच का सामना करें. यदि आपने कुछ नहीं किया है तो आप क्यों डर रहे हैं? आप क्यों भागे? देश वापस आकर इस स्थिति का सामना करना चाहिए.
watch | Bengaluru, Karnataka: JD(S) leader HD Kumaraswamy says, "...I would appeal to him (Prajwal Revanna) to come back to Karnataka and face this investigation... If you have not done anything then why are you afraid, why did you run away? You have to face this situation."… pic.twitter.com/tYJBIxRHQK
— ANI (@ANI) May 21, 2024
सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के समाधि स्थल 'वीर भूमि' पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि.
On his death anniversary, my tributes to our former PM Shri Rajiv Gandhi Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
मध्य प्रदेश में पुल से नीचे गिरी यात्री बस, 2 की मौत
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पुल से नीचे यात्री बस के गिरने की खबर है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 41 अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
पीएम मोदी वाराणसी में 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आज ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करने वाले हैं. मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.
हाई कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगा
दिल्ली हाई कोर्ट कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में क्रमशः ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर अपना आदेश सुनाएगा. हाई कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा शाम पांच बजे दोनों जमानत याचिकाओं पर आदेश सुना सकती हैं.
पीएम मोदी बिहार में करेंगे चुनावी रैली
प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के बीच एक सप्ताह के भीतर बिहार की राजधानी पटना के अपने दूसरे दौरे पर सोमवार को पहुंचे. पटना पहुंचने पर प्रधानमंत्री सीधे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी आवास पर पहुंचे जिनकी पिछले सप्ताह कैंसर से मृत्यु हो गई थी. पीएम मोदी ने पटना राजभवन में रात्रि विश्राम किया. आज वे सीवान और पूर्वी चंपारण जिलों में चुनावी रैलियों के लिए निकलेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे के मद्देनजर पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.