Breaking News Live: उत्तरी सेना के कमांडर ने आज गजराज कोर के परिचालन क्षेत्र का किया दौरा, देखें तस्वीर
Breaking News Live updates: सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने शनिवार को कोच्चि हवाईअड्डे पर एक यात्री से 47 लाख रुपये मूल्य का 955.14 ग्राम सोना जब्त किया. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, भूकंप की गहराई 10 किमी थी. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर के साथ.
मुख्य बातें
Breaking News Live updates: सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने शनिवार को कोच्चि हवाईअड्डे पर एक यात्री से 47 लाख रुपये मूल्य का 955.14 ग्राम सोना जब्त किया. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, भूकंप की गहराई 10 किमी थी. देश-विदेश की खबरों के लिए बने रहें प्रभातखबर के साथ.
लाइव अपडेट
उत्तरी सेना के कमांडर ने आज गजराज कोर के परिचालन क्षेत्र का किया दौरा
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज गजराज कोर के परिचालन क्षेत्र का दौरा किया. उन्हें कोर मुख्यालय में परिचालन संबंधी मुद्दों और सुरक्षा तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी गई.
Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi today visited the operational area of Gajraj Corps. He was also briefed at the Corps headquarters m on operational issues & security preparedness. pic.twitter.com/QjSm98MiVc
— ANI (@ANI) January 22, 2023
डीजीपी बैठक में PM मोदी ने पुलिस बल को और संवेदनशील बनाने का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया
डीजीपी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस बल को और संवेदनशील बनाने तथा उन्हें आधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया.
'हम राहुल गांधी की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते', कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का बयान
जम्मू-कश्मीर में हुए विस्फोट पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेगा, ऐसा हमें आश्वासन दिया गया है. हम राहुल गांधी की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि यकीन नहीं होता कि ये धमाके भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए किए गए थे, इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियां ही दे सकती हैं. मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक पाएगा.
Not sure if the blasts were done to stop Bharat Jodo yatra, only security agencies can give information on that. I can assure that nothing will be able to stop the Bharat Jodo yatra: Jairam Ramesh, Congress MP pic.twitter.com/Ycwd3kDgcI
— ANI (@ANI) January 22, 2023
लीला पैलेस होटल को 23.46 लाख रुपये का धोखा देने के आरोप में महमेद शरीफ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने महमेद शरीफ को गिरफ्तार किया जिसने खुद को संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार के सदस्य के रूप में प्रस्तुत किया और दिल्ली में लीला पैलेस होटल को 23.46 लाख रुपये में धोखा दिया। वह 1 अगस्त से नवंबर तक रहने के बाद 23.46 लाख रुपये के बकाया बिलों का भुगतान किए बिना होटल से भाग गया। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मोहम्मद शरीफ को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Delhi Police arrests Mahamed Sharif who impersonated himself as a member of the Royal Family of UAE & duped Leela Palace Hotel in Delhi for Rs 23.46 lakhs.He ran off from the hotel without settling outstanding bills of Rs 23.46 lakhs after staying from Aug 1 to Nov 20,last yr. pic.twitter.com/YvGNGPtjgJ
— ANI (@ANI) January 22, 2023
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस इलाके में गोलीबारी, कई लोगों के हताहत होने की आशंका: रिपोर्ट
लॉस एंजिल्स टाइम्स ने एक कानून प्रवर्तन स्रोत का हवाला देते हुए बताया कि पुलिस शनिवार की रात कैलिफोर्निया के मोंटेरी पार्क में एक शूटिंग में भाग ले रही थी, जिसमें कई लोग हताहत हुए थे. मीडिया सूत्रों की मानें तो शूटिंग रात 10 बजे के बाद हुई. (0600 जीएमटी) मोंटेरी पार्क में आयोजित एक चीनी चंद्र नव वर्ष समारोह के स्थान के आसपास यह घटना हुई.
भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, बहाली का काम जारी
जम्मू और कश्मीर बर्फबारी की घटनाएं इन दिनों बढ़ गयी है. ताजा मामला है उधमपुर के समरोली का जहां देवल पुल पर भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. मिली जानकारी के अनुसार बहाली का काम चल रहा है.
J&K | Jammu-Srinagar National Highway is closed due to a landslide at Dewal Bridge in Samroli, Udhampur; Restoration work underway pic.twitter.com/ikU3TS6R23
— ANI (@ANI) January 22, 2023
टीएमसी नेता अरबुल इस्लाम का दावा, घर के पीछे से मिले 14 बम
पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता अरबुल इस्लाम ने दावा किया है उनके घर के पीछे से 14 बम मिले हैं. उन्होंने कहा, मैं पुलिस से अपील करता हूं कि अलग-अलग जगहों पर बम रखने वाले ISF कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. आईएसएफ को भांगर में एक भी सीट नहीं मिलेगी.
Tweet
श्रद्धा हत्याकांड, दिल्ली पुलिस ने तैयार की 3000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट आ रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जनवरी के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है. उन्होंने 100 गवाहों की गवाही, फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर 3000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट तैयार कर ली है और वर्तमान में कानूनी विशेषज्ञ इसे देख रहे हैं.
Tweet
कुलदीप बिश्नोई की कंपनी को फार्म हाउस लीज मामले में देनी होगी 50 फीसदी राशि
हरियाणा बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई की पारिवारिक कंपनी सेठ इंटरप्राइजेज प्रा लिमिटेड को फार्महाउस लीज विवाद मामले में 50 प्रतिशत राशि देना होगा. दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके लिए निर्देश दिया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 जनवरी को विज्ञान भवन में 11 बच्चों को प्रदान करेंगी बाल पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 23 जनवरी को विज्ञान भवन में एक पुरस्कार समारोह में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करेंगी. पीएम मोदी 24 जनवरी को पुरस्कार पाने वालों से बातचीत करेंगे.
Tweet
पश्चिम बंगाल में एयर होस्टेस ने घर की छत से लगायी छलांग, इलाज के दौरान मौत
पश्चिम बंगाल में 27 साल की एक एयर होस्टेस देबोप्रिया बिस्वास ने अपनी बहन के घर की छत से छलांग लगाकर जान दे दी. उसे तुरंत एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया इलाज के दोरान उसने दम तोड़ दिया.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किये गये भूकंप के झटके, तीव्रता 3.8 मापी गयी
भारी भू-धंसाव के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, भूकंप की गहराई 10 किमी थी.
Tweet
हिमाचल सरकार ने 4 IAS और 4 IPS समेत 16 अधिकारियों का किया तबादला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 16 अधिकारियों का तबादला किया है जिनमें 4 आईएएस अधिकारी, 4 आईपीएस अधिकारी और 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं.
Tweet
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की एजीएम चार हफ्ते के लिए रद्द
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की एजीएम, जो आज सुबह 10 बजे अयोध्या में शुरू होनी थी, रद्द कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक अगले चार हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है.
Tweet
केन्या में नौका पलटने से तीन लोगों की मौत, एक लापता
दक्षिण-पूर्वी केन्या में पर्यटकों को ले जा रही एक नौका के शनिवार को पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि करीब दो दर्जन लोगों को बचा लिया गया है. नौका के डूबने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.
जम्मू-कश्मीर में धमाकों के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कई धमाके हुए. जिसमें जम्मू में दो विस्फोट में 6 लोग घायल हुए. जबकि पूंछ में एक पूर्व विधायक के घर पर धमाका हुआ. इन धमाकों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के कठुआ से शुरू हो गयी है.
अध्यक्ष बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप के बीच WFI की बैठक आज
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए हैं. जिसके बाद से घमासान मचा हुआ है. खेल मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया है. इस हंगामे के बीच आज संघ की बैठक होने वाली है.
कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्री से 47 लाख रुपये का सोना बरामद
सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने शनिवार को कोच्चि हवाईअड्डे पर एक यात्री से 47 लाख रुपये मूल्य का 955.14 ग्राम सोना जब्त किया. आगे की जांच चल रही है.