Breaking News : दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Breaking News Live: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
किसानों ने किया ट्रैक्टर मार्च का ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है. किसान मजदूर मोर्चा ने भी ऐलान किया है. किसानों ने कहा कि 15 अगस्त को नए क्रिमिनल कानूनों की कॉपी जलाई जाएगी.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसौदिया समेत अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 26 जुलाई तक बढ़ा दी है.
26 जुलाई को कोर्ट में के कविता की होगी पेशी
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी सीबीआई केस मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि उसे 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाए.
कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने कांवरिया यात्रा मार्ग पर स्थित खाने की दुकान को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है. कांवरिया यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले उनके निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है और मामले की सुनवाई 26 जुलाई को तय की है.
कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने कांवरिया यात्रा मार्ग पर स्थित खाने की दुकान को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है. कांवरिया यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले उनके निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है और मामले की सुनवाई 26 जुलाई को तय की है.
सरकारी कर्मचारियों को संघ की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देने का केंद्र का निर्णय उचित: आरएसएस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को संघ की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति देने का केंद्र का निर्णय उचित है. इससे लोकतांत्रिक प्रणाली मजबूत होगी. पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने राजनीतिक हितों के कारण सरकारी कर्मचारियों के संघ की गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने 2021 के लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत दी. कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी मंजूर की, दिल्ली या लखनऊ में रहने का निर्देश दिया.
राजौरी के गुंडा में ग्राम रक्षा समिति के घर पर आतंकवादियों ने हमला किया
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के गुंडा में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के घर पर आतंकवादियों ने हमला किया. राजौरी के गुंडा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
watch | J&K: Terrorists attacked the house of a Village Defense Committee (VDC) at Gunda, Rajouri. Security heightened in the Gunda area of Rajouri.
— ANI (@ANI) July 22, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/X5oy6reuQG
मुंबई के नौसैन्य डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान स्वदेशी फ्रिगेट पोत में लगी आग
मुंबई के नौसैन्य डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान स्वदेशी फ्रिगेट पोत में आग लगी. आग पर काबू पा लिया गया है.
संसद और लाल किला उड़ाने की धमकी, सांसद वी शिवदासन को आया कॉल
संसद और लाल किला उड़ाने की धमकी दी गई है. खालिस्तानियों की ओर से यह धमकी भरा कॉल केरल से राज्यसभा सांसद वी शिवदासन को आया. सांसद के मुताबिक उन्हें कॉल आया था, जिसमें धमकी दी गई कि संसद भवन और लाल किले को बम से उड़ा दिया जाएगा. फोन कॉल सिख्स फॉर जस्टिस (एसजेएफ) के नाम किया गया था.
CPI(M) Rajya Sabha MP from Kerala, V Sivadasan writes a letter to Chairman Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar, regarding receiving a threatening call claiming to be from 'Sikhs For Justice'. pic.twitter.com/je0hIQncdG
— ANI (@ANI) July 22, 2024
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार तड़के संदिग्ध आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.
सेंसेक्स ने लगाया 500 अंकों का गोता
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बजट से पहले आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होने के साथ ही 500 अंक का गोता लगाता नजर आया.