लाइव अपडेट
दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के राजगीर में नए नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर के उद्घाटन की खुशी में पत्र लिखा है.
बीजेपी सांसद रघुनंदन राव बोले, NEET मुद्दे में जो भी दोषी होगा उसे दंडित किया जाएगा
NEET मुद्दे पर बीजेपी सांसद रघुनंदन राव ने कहा, हमारे मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि NEET मुद्दे में जो भी अधिकारी, छात्र या राजनीतिक दल शामिल हैं, उसकी जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, हम उसे दंडित करने का प्रयास करेंगे.
watch | Hyderabad, Telangana: On the NEET issue, BJP MP Raghunandan Rao says, "Our minister Dharmendra Pradhan has said that any officer, student or political party involved in the NEET issue, an inquiry is underway, we will try to punish whoever would be found guilty..." pic.twitter.com/qsvswW1Gue
— ANI (@ANI) June 22, 2024
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली में भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर आडवाणी से मुलाकात की जानकारी दी.
Union Minister Hardeep Puri meets Bharat Ratna and veteran BJP leader LK Advani at the latter's residence in Delhi.
— ANI (@ANI) June 22, 2024
"Sought the blessings of political stalwart, nationalist icon, mentor & guide to many, Bharat Ratna Sh LK Advani Ji at his residence today." tweets Union Minister… pic.twitter.com/1pd1kPhbz5
हरियाणा के गुरुग्राम में मजदूर की बस के कुचलने से मौत, भड़की हिंसा
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 35 में एक मजदूर की कथित तौर पर एक फैक्ट्री बस से कुचलने से मौत के बाद हिंसा भड़क गई है. हिंसा में एक पुलिस कर्मी घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
watch | Haryana: A police personnel was injured and several vehicles were damaged during a violence that erupted in Gurugram’s Sector 35 following a worker’s death after he was allegedly run over by a factory bus. pic.twitter.com/GPz8rowg9C
— ANI (@ANI) June 22, 2024
अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई ने राजस्थान के 10 बड़े शहरों में की छापेमारी
अवैध रेत खनन मामले में सीबीआई जयपुर, जोधपुर और बीकानेर समेत राजस्थान के 10 बड़े शहरों में छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये नकद और एक देसी पिस्तौल बरामद की है. छापेमारी जारी है.
CBI is conducting searches in 10 major cities of Rajasthan including Jaipur, Jodhpur and Bikaner in a case of illegal sand mining. CBI has recovered Rs 20 lakhs in cash and a country-made pistol during searches. The search is underway: CBI Sources
— ANI (@ANI) June 22, 2024
गुजरात में एक पॉलिमर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गुजरात के सिलवासा के नरोली गांव इलाके में एक पॉलिमर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं.
watch | Silvassa, Gujarat: A fire broke out in a Polymer manufacturing factory in the Naroli village area. Fire tenders are present at the spot. pic.twitter.com/iEsRpIiVar
— ANI (@ANI) June 22, 2024
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में कोर्ट ने आरोपी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ाई
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है. न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया था.
Swati Maliwal assault case | Tis Hazari Court extends the judicial custody of Bibhav Kumar till July 6.
— ANI (@ANI) June 22, 2024
He was produced before the court through video conferencing after the expiry of judicial custody.
He was arrested on May 18.
अभिनेता अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
अभिनेता अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अंबोली पुलिस ने मामले में माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान को गिरफ्तार किया जो सीरियल चोर हैं. ये शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी करते हैं.
update | Mumbai: Two people - Majid Sheikh and Mohammad Daler Bahrim Khan - arrested by Amboli Police for committing theft at the office of actor Anupam Kher. Both of them are serial thieves and commit thefts in different areas of the city. https://t.co/p3oFbimTMj
— ANI (@ANI) June 22, 2024
बसपा ने उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
मायावती की पार्टी बसपा ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी प्रमुख मायावती, आकाश आनंद का नाम शामिल है.
BSP releases a list of 13 star campaigners for the upcoming Uttarakhand Assembly by-elections.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 22, 2024
Party chief Mayawati, Akash Anand and others will campaign for the party. pic.twitter.com/Q4pthyivQu
अनशन के मंच पर पहुंचने से पहले आतिशी ने भोगल स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के अनशन का आज दूसरा दिन है. अनशन के मंच पर पहुंचने से पहले उन्होंने भोगल स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की.
watch दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने भोगल स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/4vMEj7eMTY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हुई
कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है.
Death toll in Kallakurichi hooch tragedy rises to 53, confirms Kallkurichi District Collector MS Prashanth.tamilnadu
— ANI (@ANI) June 22, 2024
राष्ट्रपति भवन पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. शेख हसीना ने मंत्रियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
watch | Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina and Prime Minister Narendra Modi meet ministers and delegates from each other's countries at the forecourt of Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/0HcnpwkbsD
— ANI (@ANI) June 22, 2024
गैंगस्टर छोटा शकील के साले आरिफ शेख की मौत
गैंगस्टर छोटा शकील के साले आरिफ शेख उर्फ आरिफ भाईजान की मौत हो गई है. मुंबई के जेजे अस्पताल में दिल का दौरा उसे पड़ा. उसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने 2022 में गिरफ्तार किया था. उस समय से वह आर्थर रोड जेल में था.
Brother-in-law of gangster Chhota Shakeel, Arif Shaikh alias Arif Bhaijan died of a heart attack, at JJ Hospital in Mumbai. He was arrested in 2022 by the NIA in a terror funding case related to underworld don Dawood Ibrahim and was in Arthur Road Jail since then.
— ANI (@ANI) June 22, 2024
कोलकाता के 5वें गार्स्टिन प्लेस में लगी आग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के 5वें गार्स्टिन प्लेस में आग लगने की खबर है. 6 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
West Bengal: Fire broke out at 5th Garstin Place, in Kolkata earlier this morning. 6 fire tenders are at the spot. Further details awaited.
— ANI (@ANI) June 22, 2024
पीएम मोदी से आज मुलाकात करेंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति देने के आज बातचीत करने वाले हैं. हसीना के भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू करने के कुछ घंटे बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात की.
जीएसटी परिषद की बैठक आज
जीएसटी से जुड़े मामलों की शीर्ष संस्था जीएसटी परिषद की बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर कराधान और उर्वरक पर कर कम करने संबंधी संसदीय समिति की सिफारिश समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.