लाइव अपडेट
तेहरान पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तेहरान पहुंचने पर ईरानी अधिकारियों ने स्वागत किया. वीपी धनखड़ ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री और अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आधिकारिक समारोह में शामिल होंगे.
Vice-President Jagdeep Dhankhar was received by Iranian authorities on his arrival in Tehran. VP Dhankhar will attend the official ceremony to pay condolences on the demise of Iranian President Seyyed Ebrahim Raisi and Foreign Minister H. Amir-Abdollahian. pic.twitter.com/BiprBUsDFn
— ANI (@ANI) May 22, 2024
पुणे हिट एंड रन केस में सुनवाई पूरी, शाम 4 बजे आएगा फैसला
पुणे हिट एंड रन केस में सुनवाई पुरी हो गई है. शाम 4 बजे कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.
बीजेपी ने आप पर किया हमला
स्वाति मालीवाल मामले को लेकर बीजेपी ने आज यानी बुधवार को दावा किया कि इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी फुटेज का गायब होना और बिभव कुमार की गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता और अपने सहयोगी को बचाने के उनके प्रयासों को दर्शा रही है.
बिभव कुमार दिल्ली वापस लाई पुलिस
स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई से वापस ले आई है. बिभव के आईफोन का डेटा फिर से हासिल करने के लिए उन्हें मंगलवार को मुंबई ले जाया गया था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास में राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार के आरोप में बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस हिरासत में हैं. कुमार को उनके आईफोन का डेटा प्राप्त करने के लिए मंगलवार को मुंबई ले जाया गया था. बिभव ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कथित रूप से फोन को फॉर्मेट कर दिया था.
दिल्ली में पीएम मोदी की रैली
पीएम मोदी दिल्ली में एक मेगा रैली करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी की रैली को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव गुरोवयूरप्पन की संकटपूर्ण कॉल का तुरंत जवाब दिया. नाव में पानी भर गया था और वह केरल के चावक्कड़ से 30 एनएम दूर डूब गई थी. आईसीजी अधिकारी ने बताया कि आईसीजी जहाज अभिनव ने इंजन डिब्बे से सफलतापूर्वक पानी निकाला और चालक दल के सभी 13 सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की. खराबी सुधार के बाद नाव 21 मई को मुनंबम मछली पकड़ने के बंदरगाह में सुरक्षित रूप से प्रवेश कर गई.
https://x.com/ANI/status/1793156739870883883
पांचवें चरण में लगभग 62.19 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में करीब 62.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो 2019 की तुलना में 1.97 प्रतिशत कम है. सोमवार शाम को पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और 428 निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया. अब 25 और एक जून को दो चरण का मतदान बाकी रह गया है.
BJD के चार विधायकों को कारण बताओ नोटिस
ओडिशा में 4 विधायकों को बीजेडी से बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्य विधानसभा की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे 27 मई तक जवाब देने को कहा गया है.
https://x.com/ANI/status/1793091522789019737