लाइव अपडेट
टीएमसी नेता हूं, इसलिए हुआ हमला- अजित मैती
टीएमसी नेता अजित मैती पर हमला हुआ है. भीड़ ने उनके साथ मारपीट की. मैती ने कहा कि मुझ पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि मैं टीएमसी नेता हूं. मेरी बाइक तोड़ दी गई और उन्होंने मेरी पत्नी पर भी हमला किया. मेरी बेटी की परीक्षा है लेकिन वह अब डरी हुई है कि हम पर दोबारा हमला होगा. उन्होंने मेरे एक स्टोरेज रूम में भी आग लगा दी. वे मेरे बारे में गलत आरोप लगा रहे थे. जांच होने दीजिए और अगर मैं दोषी हूं तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है.
टीएमसी नेता अजित मैती ने कहा, "मुझ पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि मैं टीएमसी नेता हूं। मेरी बाइक तोड़ दी गई और उन्होंने मेरी पत्नी पर भी हमला किया। मेरी बेटी की परीक्षा है लेकिन वह अब डरी हुई है कि हम पर दोबारा हमला होगा। उन्होंने मेरे एक स्टोरेज रूम (आरा घर) में भी आग लगा दी। वे… https://t.co/yKfd7LLQEz pic.twitter.com/dzt6Ft1Cdx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
AAP- कांग्रेस में बन सकती है बात
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कल हो सकता है ऐलान, सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों में बन सकती है बात.
महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने फेमा मामले में प्रवर्तन निदेशालय को मीडिया में गोपनीय जानकारी लीक करने से रोकने संबंधी तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज की.
महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने फेमा मामले में प्रवर्तन निदेशालय को मीडिया में गोपनीय जानकारी लीक करने से रोकने संबंधी तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज की.
आदित्य-एल-1 पर लगे ‘पेलोड’ के उन्नत सेंसरों ने सीएमई के प्रभाव का लगाया पता
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जानकारी दी है कि भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 पर लगे ‘पेलोड’ के उन्नत सेंसरों ने कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के प्रभाव का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है.
बायजू के चार निवेशकों ने दमन, कुप्रबंधन का मुकदमा एनसीएलटी में दायर किया
बायजू के चार निवेशकों ने दमन, कुप्रबंधन का मुकदमा एनसीएलटी में दायर किया. जानकारी के अनुसार संस्थापक बायजू रवींद्रन को कंपनी चलाने के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है. बायजू प्रबंधन के खिलाफ निवेशकों के मुकदमे में फोरेंसिक ऑडिट, नए निदेशक मंडल की नियुक्ति, राइट्स इश्यू को अमान्य घोषित करने की मांग है.
सीएम खट्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये के हरियाणा बजट का प्रस्ताव रखा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये के राज्य बजट का प्रस्ताव शुक्रवार को रखा.
प्रधानमंत्री मोदी ने मनोहर जोशी के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जोशी ने स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए महाराष्ट्र की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' लिखा- मनोहर जोशी जी के निधन से दुखी हूं.
किसान शुभकरन सिंह के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी सीमा पर मारे गए किसान शुभकरन सिंह के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.
बीआरएस की महिला विधायक लस्या नंदिता की सड़क दुर्घटना में मौत
बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वो अपनी कार से यात्रा कर रहीं थीं. इसी दौरान संगारेड्डी के अमीनपुर मंडल इलाके में सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड पर कार अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई. वह सिकंदराबाद की कैंट सीट से बीआरएस विधायक थीं.
कोलकाता में ईडी की कई जगह छापेमारी
कोलकाता में ईडी की कई जगह छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार मनरेगा घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई चल रही है.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का निधन
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के निधन की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. यहां उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद भर्ती कराया गया था.
पीएम मोदी काशी में 14,316 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में हैं. यहां वे आज संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी काशी में 14,316 करोड़ रुपए के 36 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में आज से
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट झारखंड की राजधानी रांची में शुरू होगा. आपको बता दें कि भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.
झारखंड में विधानसभा सत्र आज से
विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. वर्तमान पंचम विधानसभा का यह अंतिम बजट सत्र होने वाला है. वहीं, चंपाई सोरेन सरकार का यह पहला बजट है. 27 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 बजट रखने का काम करेगी. दो मार्च तक चलनेवाले बजट सत्र में तीन दिनों तक बजट पर चर्चा की जाएगी.